मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी VS पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी: क्या है अलग, क्या है स्पेशल!

दोस्तों, आज ज़माना उसी का है, जिसके करियर की गाड़ी सही ट्रैक पर दौड़ रही हो और ऐसे में आज की पीढ़ी का सारा जद्दोजहद भी इसी करियर को सजाने, सँवारने और निखारने के लिए ही है। ऐसे में सही शिक्षा और ट्रेनिंग की अहमियत काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, ताकि जब आप एक प्रोफेशनल के रूप में अपना करियर शुरू करें तो आपकी बुनियाद इतनी मजबूत रहे जिसपर आप एक अच्छी इमारत खड़ी कर सकें।

आज कई फील्ड ऐसे हैं, जिनमें करियर के लिहाज से असीम संभावनाएँ हैं। जैसे एक तेजी से उभरता और पॉपुलर करियर ऑप्शन है- मेकअप आर्टिस्ट का। इस क्षेत्र में बॉलीवुड से लेकर टीवी और विज्ञापन इंडस्ट्री समेत तमाम ब्यूटी सैलून और घर-आँगन में होने वाली शादियों तक में आपके लिए काम भी होता है और दाम भी। और अगर आपने मेकअप आर्टिस्ट के रूप में एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर यह काम शुरू किया है तो यह सोने पर सुहागा हो जाता है।

अगर आप दिल्ली,एनसीआर में रहते हैं तो आपके पास उन संस्थानों के ऐसे कई विकल्प हैं जो मेकअप से जुड़े कॉर्सेस करा रही हैं। इन संस्थानों में टॉप के दो संस्थानों की बात करें तो इस लिस्ट में- मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी, नोएडा और पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम एक जाना पहचाना नाम है।

आज हम आपको बतायेंगे कि इन दोनों एकेडमी के कोर्सेस में बेसिक अंतर क्या है और ये दोनों किस तरह से एक दूसरे से अलग और स्पेशल हैं?

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि एक ब्यूटी स्कूल के रूप में ये दोनों ही एकेडमी काफी अच्छा काम कर रही हैं और यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपके करियर को एक अच्छी दिशा मिल सकती है!

बताते चले कि हाल ही में ब्रांड आइकान द्वारा नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2021 का आयोजन हुआ था जिसमें ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ को बेस्ट ब्यूटी स्कूल के खिताब से नवाजा गया है। ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ लता जी के अनुभवी और विजनरी मार्गदर्शन में चल रही है जबकि पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की संचालक हैं जानी मानी और अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट पारुल गर्ग।

मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी

कोर्सेस की बात करें तो ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ में- सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, एडवांस सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, एडवांस हेयर स्टाइल सर्टिफिकेशन कोर्स, सर्टिफिकेशन स्किन कोर्स, सर्टिफिकेशन हेयर कोर्स, सेल्फ मेकअप कोर्सेस, एयरब्रश मेकअप कोर्सेस, एचडी मेकअप कोर्सेस, ब्राइडल मेकअप कोर्सेस, पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी, डिप्लोमा इन स्किन एंड हेयर, डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग, एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी, सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट जैसे कई कोर्सेस हैं जो आपको अपने इंटेरेस्ट और पैशन के मुताबिक चयन का विकल्प देते हैं।

30 से ज़्यादा कोर्सेस की रेंज देखकर आप समझ सकते हैं कि एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जो भी हुनर और बारीकियाँ आपमें होनी चाहिए वो सब यहाँ आप सीख सकती हैं। यह सभी कोर्सेस 15 दिनों से लेकर 15 महीनों तक के है और इसके लिए आपको सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्टस के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। इन कोर्सेस के लिए एकेडमी आपको प्रोडक्ट किट भी मुहैया करवाती है।

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी

जबकि पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के कॉर्सेस की बात करें तो यहाँ सभी कोर्सेस खुद पारुल गर्ग के मार्गदर्शन में कराये जाते हैं। जैसे कि- 12 दिनों का इंटेनसिव प्रोफेशनल मेकअप कोर्स, ऑनलाइन मास्टर क्लास, प्रोफेशनल मेकअप कोर्स (वीकेंड बैच) और एयरब्रश मेकअप कोर्स। यहाँ कराया जाने वाला प्रोफेशनल मेकअप एंड हेयर कोर्स चार महीने की अवधि का है। जिसकी टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे शाम तक की होती है।

इस कोर्स में भी आपको मेकअप और हेयर स्टाइल से संबंधित बारीकियाँ खुद पारुल गर्ग सिखाती हैं और इस कोर्स की फीस है मात्र 1 लाख 45 हजार रुपये। स्टूडेंट्स को कोर्स के लिए प्रैक्टिस मेटेरियल्स भी उपलबद्ध कराये जाते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद एकेडमी आपको एक सर्टिफिकेट भी देती है।

जबकि दूसरी तरफ ‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ का सौ प्रतिशत का प्लेसमेंट रिकार्ड इसे अन्य ब्यूटी स्कूलों से अलग और खास बनाता है। ‘मेरी बिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ की दूसरी विशेषताओं की बात करें तो सभी कोर्सेस में बैच इतने छोटे होते हैं कि लगभग हर स्टूडेंट्स के साथ एक ट्यूटर होता है जिससे सभी पर बराबर और पूरा ध्यान दिया जा सके।

यह 50 से ज़्यादा अनुभवी ट्रेंड प्रोफेशनल्स हैं और सबसे खास बात यह भी कि यहाँ छात्राओं को दिया जाने वाला इंटर्नशिप भी कोर्स का ही हिस्सा है। साथ ही यहाँ आपको मेरी बिंदिया ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने का मौका भी मिलता है। यहाँ से सीखकर 5000 से ज़्यादा ट्रेनी एक प्रोफेशनल के रूप में प्लेसमेंट पा चुकी हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ की एक और खास बात ये भी है कि ये अपने स्टूडेंट्स को लाइफ टाइम मेंबरशिप भी देती है। जिस मेंबरशिप का स्टूडेंट्स को कई तरह से लाभ मिलता है। जैसे बाद में मेकअप इंडस्ट्री में जब कुछ नए ट्रेंड्स आये या फिर स्टूडेंट्स कोर्स से जुड़ी कुछ चीजें भूल भी जायें तो वो दोबारा संस्थान जॉइन कर वो कोर्स कर सकती हैं और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं देनी होगी। मेरी बिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ इंटर्नशिप और लाइफ टाइम मेंबरशिप देने वाली एकमात्र संस्थान है।

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की विशेषताओं की बात करें तो बैच में लिमिटेड सीट्स होने की वजह से यहाँ सभी पर बराबर ध्यान दिया जाता है। साथ ही आपको ट्रेनिंग के दौरान प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलता है। एकेडमी में एडवांस और लेटेस्ट जानकारी देने के साथ-साथ लेटेस्ट तकनीक का प्रयोग भी किया जाता है।

ये दोनों ही संस्थान अपनी अपनी विशेषताओं और कोर्सेस के जरिए तमाम स्टूडेंट्स को सही दिशा में गाइडेंस देने के लिए जाने जाते हैं और थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी इनका बराबर ही ध्यान होता है। कोर्स करते हुए प्रैक्टिकल मिलने वाला अनुभव आपको पहले से ही एक प्रोफेशनल के रूप में तैयार कर देता है। ‘

हमें उम्मीद है कि मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जिससे आप इस इंडस्ट्री में अपने करियर और प्रोफेशनल सफर के शुरुआत की संभावनाओं को समझ सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे!
ज़्यादा जानकारी के लिए आप www.meribindiya.com और www.parulgargmakeup.com पर भी जा सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *