Become Beauty Expert

“क्या 2026 में PG Diploma in Cosmetology सच में जॉब दिलाता है? Expert Guide + Proven Facts!”

डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की पूरी जानकारी | Full Details Of Post Graduate Diploma in Cosmetology
  • Whatsapp Channel

ब्यूटीशियन कोर्स आप किसी भी कॉलेज या इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं। इसके लिए कोई उम्र सीमा नही है। लेकिन मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौशल की आवश्यकता होती हैं। ब्यूटीशियन में आप डिप्लोमा कर एक अच्छी मेकअप कलाकार बनकर करियर शुरू कर सकते हैं। इसमें डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की पूरी जानकारी मिलेगी, मेकअप आर्टिस्ट में कई तरह के कोर्स कर सकते हैं जैसे हेयर स्टाइलिस्ट, नेल एक्सटेंशन कोर्स, कॉस्मेटोलॉजी कोर्स, ब्राइडल फैशन कोर्स आदि शामिल हैं।





Course Meaning – PG Diploma in Cosmetology क्या है?

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक्सपर्ट लेवल पर करियर बनाना चाहते है तो Post Graduate Diploma in Cosmetology सबसे बेस्ट कोर्स है। इस कोर्स में केवल मेकअप या पार्लर से जुड़ी ट्रेनिंग नहीं दी जाती, बल्कि beauty science के वैज्ञानिक पहलुओं को भी विस्तार से समझाया जाता है।PG Diploma in Cosmetology कोर्स में स्टूडेंट त्वचा, स्किन, नाख़ून आदि के बारे में अच्छे से जाना पाएंगे और ट्रेनिंग ले सकते है। PG Diploma in Cosmetology कोर्स उन स्टूडेंट के लिए फायदेमंद है जिन्होंने पहले basic cosmetology या beauty courses किया हो। आज basic cosmetology या beauty courses किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

Cosmetology क्या है? (Beauty + Science की सही परिभाषा) :-

Cosmetology को दी शब्दों से मिलाकर बनाया गया है। Cosmetology का आसान शब्दों में मतलब होता है त्वचा, बाल और नाखूनों के पीछे छिपे वैज्ञानिक कारणों को समझना है। इस कोर्स में स्टूडेंट को यह सिखाया जाता है कि skin type, hair texture या nail condition के अनुसार कौन-सा treatment सही रहेगा और क्यों।इसके साथ ही Cosmetology कोर्स में स्टूडेंट को cosmetic products की working, ingredients और उनके effects भी पढ़ाए जाते हैं। यही वजह है कि cosmetology को आज केवल एक कला (art) नहीं, बल्कि एक science-based profession माना जाता है।

PG Diploma in Cosmetology का महत्व :-

आज के समय में लोग healthy skin और hair care पर ज्यादा ही ध्यान दे रहे है ऐसे में PG Diploma in Cosmetology का महत्व काफी बढ़ जाता है। बढ़ता pollution, stress और lifestyle changes की वजह से skin और hair से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। ऐसे में trained cosmetology professionals की demand तेजी से बढ़ी है। इस कोर्स में स्टूडेंट को professional, clinical और business level knowledge दिया जाता है। यह कोर्स करने के बाद स्टूडेंट salon में काम करने तक सीमित नहीं रहते, बल्कि skin specialist, beauty consultant, product trainer, clinic assistant या खुद का beauty business भी शुरू कर सकते हैं।

कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा | Diploma In Cosmetology

मेकअप कोर्स मे कॉस्मीटोलॉजी का महत्वपूर्ण स्थान हैं। कॉस्मेटोलॉजी ब्यूटीशियन क्षेत्र में सभी देशों में उपलब्ध हैं। हेयर स्टाइलिंग और मेकअप के अलावा इस क्षेत्र में और भी अवसर हैं। इस कोर्स को पूरा कर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। post graduate diploma in cosmetology कोर्स हाई – डिमांडेड कोर्स में से एक है।

मेकअप के साथ आप दूसरे तरह की भी कलाकारी कर सकते हैं इसके अलावा व्यवहार परिवर्तन भी सिखाए जाते हैं। क्योंकि एक बार आपकी बातचीत आपके ग्राहकों को पसंद आ जाए तो वे बार-बार आपके ही पास आएंगे।

PG Diploma in Cosmetology कोर्स करने के फायदे :-

  • High-Level Professional Course
  • Beauty + Science की गहरी समझ
  • Career Opportunities ज्यादा मिलती हैं
  • Clinical Cosmetology का Knowledge
  • Good Salary & Income Growth
  • Self-Employment का मौका
  • Cosmetic Products & Brand Knowledge
  • Growing Beauty Industry में Strong Career
  • National और International Scope
  • Professional Certification की Value
  • Client Handling & Confidence Development
  • Creativity और Professional Skills का Combination

Must Readइंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | INTERNATIONAL COSMETOLOGY COURSE FULL DETAILS

PG Diploma in Cosmetology कोर्स का एक टेबल बनाओ जिसमें कोर्स से जड़ी सभी जानकरी हो।

विवरण (Particulars)जानकारी (Details)
कोर्स का नामपीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी (PG Diploma in Cosmetology)
कोर्स का स्तरपोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) / एडवांस्ड डिप्लोमा
अवधि (Duration)1 वर्ष से 1.5 वर्ष (संस्थान के अनुसार भिन्न हो सकती है)
योग्यता (Eligibility)किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (Graduation) पास।
(कुछ संस्थान 12वीं पास छात्रों के लिए भी एडवांस्ड डिप्लोमा ऑफर करते हैं)
पाठ्यक्रम (Syllabus)त्वचा (Skin): एनाटॉमी, फेशियल, केमिकल पील्स, लेजर ट्रीटमेंट, एंटी-एजिंग।
बाल (Hair): हेयर कटिंग, स्टाइलिंग, कलरिंग, रिबॉन्डिंग, केराटिन, स्कैल्प ट्रीटमेंट।
मेकअप (Makeup): ब्राइडल, एयरब्रश, एचडी मेकअप, फैंटेसी मेकअप।
अन्य: नेल आर्ट, स्पा थेरेपी, सैलून मैनेजमेंट, न्यूट्रिशन और डाइट।
कोर्स फीस (Fees)₹1,50,000 से ₹3,50,000 (पूरे कोर्स के लिए)
करियर के अवसर (Career Options)कॉस्मेटोलॉजिस्ट, एस्थेटिशियन (Aesthetician), सैलून मैनेजर, हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, स्किन कंसल्टेंट, लेजर तकनीशियन, फ्रीलांसर।
शुरुआती वेतन (Salary)₹20,000 से ₹50,000 प्रति माह (अनुभव के साथ बढ़ता है)
भारत की टॉप एकेडमी (Top Academies)1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)नोएडा/दिल्ली
2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट (VLCC Institute)
3. लक्मे एकेडमी (Lakmé Academy)
4. पर्ल एकेडमी (Pearl Academy)
5. ओरेन इंटरनेशनल (Orane International)

PG Diploma in Cosmetology कोर्स करने के उद्देश्य

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का उद्देश्य त्वचा की सुन्दरता से लेकर बालों की ड्रेसिंग, मेकअप, स्टाइलिंग आदि सभी क्षेत्रों में उपचारों की जानकारी देना हैं।

MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job

पीजी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (PG Diploma In Cosmetology And Beauty Care) में बालों के केयर के साथ-साथ त्वचा और नाखूनो के ब्यूटी ट्रीटमेंट और अन्य विकल्पों में ब्यूटी थैरेपी की आर्ट्स और साइंस के रूप में जोड़ा गया है। कॉस्मेटोलॉजी में फेशियल से लेकर हेयर कट मेनिक्योर, पेडीक्योर, फुल ड्रेसअप, ब्यूटी थैरेपी जैसी कई सेवाओं के बारे जानकारी दी हैं और इससे स्किन बीमारी से जुड़ी हुई बीमारी का भी ट्रीटमेंट किया जाता हैं।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Diploma In Ayurvedic Cosmetology & Skin Disease) के अंतर्गत प्रोफेशनल मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, हेयर रिमूवल, मेनिक्योर पेडीक्योर, ब्यूटी थैरेपी आदि आते हैं। 

PG Diploma in Cosmetology कोर्स कौन कर सकता हैं?

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 10th के बाद (Diploma In Cosmetology After 10th) भी शुरू कर सकते हैं। अगरआप 12 के बाद इस कोर्स को करना शुरू करते है तो आपको किसी भी चीज को समझने में आसानी होगी।

PG Diploma in Cosmetology कोर्स में क्या- क्या सिखाते है?

कोस्मेटोलोग्य कोर्स में मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, हेयर एक्सटेंशन, नेल्स आर्ट, स्किन केयर, पेडीक्योर, मेनिक्योर, स्किनसे जुडी बीमारी को कैसे हटाए और भी बहुत सी ब्यूटी से जुडी चीजें आपको सिखायी जाएँगी।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में मेकअप, हेयर और स्किन, नेल देखभाल से जुड़े कई विषय पढ़ाए जाते हैं। cosmetology courses in hindi प्रोफेशनल कोर्स की श्रेणी में आता है। आज भारत के बड़े ब्यूटी सैलून में cosmetology courses in hindi कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। Post Graduate Diploma in Cosmetology course :-

Post Graduate Diploma in Cosmetology COURSE में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस मेकअप,बेसिक टू एडवांस स्किन,बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसिंग,हेयर कट,नेल आर्ट आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 15 महीने का है।

PG Diploma in Cosmetology का पाठ्यक्रम क्या है?

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Diploma In Ayurvedic Cosmetology & Skin Disease) के अंतर्गत प्रोफेशनल मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, हेयर रिमूवल, मेनिक्योर पेडीक्योर, ब्यूटी थैरेपी आदि आते हैं।  इस कोर्स को बहुत ही आसान तरीके से बनाया जाता है। इसमें स्टूडेंट जितना अच्छा प्रैक्टिस करेंगे उतना अच्छा उनके काम में निखार आएगा। इसमें सिखाया जाता है कि त्वचा, बाल और नाखूनों की सही देखभाल कैसे की जाए।

कोर्स के दौरान स्किन के प्रकार, बालों की समस्याएं, फेशियल, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, नेल केयर और ब्यूटी ट्रीटमेंट करना सिखाया जाता है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि कौन-सा ब्यूटी प्रोडक्ट कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, साफ-सफाई का ध्यान कैसे रखें और क्लाइंट से सही तरीके से बात कैसे करें। यह पूरा का पूरा कोर्स ही प्रैक्टिकल पर है इसलिए स्टूडेंट को ऐसे एकेडमी में प्रैक्टिकल का चुनाव करना चाहिए जहाँ प्रैक्टिकल ज्यादा करवाया जाता है।

PG Diploma in Cosmetology कोर्स करने की फीस क्या है ?

कोस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस की बात करें तोह आपको इस कोर्स को करने के लिए आपको 10000 से लेकर 100000 रुपए तक देने पड़ सकते है

PG Diploma in Cosmetology कोर्स के बाद कहाँ बना सकते है करियर :-

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स काफ़ी महंगी रहती हैं। छात्र इस कोर्स को करके अपनी पार्लर में करियर शुरू कर सकते हैं। खूबसूरत दिखने की चाहत से इस फील्ड में बहुत से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। सुंदर बनने लिए लोग ब्यूटी पार्लर और ब्यूटी स्पा सैलून जाकर मेकअप, हेयर स्टाइल और अन्य कई तरह की ट्रीटमेंट और थेरेपी करवाने आते है। इस तरह दिन-प्रतिदिन इस क्षेत्र की मांग बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से आप भी इस फील्ड में करियर शुरू कर सकते हैं और सफलता हासिल कर सकते हैं। diploma in cosmetology COURSE सबसे बेस्ट कोर्स में से एक है। आज के समय में इस कोर्स को किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

यदि आप अपने करियर की शुरुआत ब्यूटी पार्लर से कर रहे हैं तो आप प्रति माह 50,000 कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में करियर शुरू करना चाहते हैं तो आप वहा लाखों रुपए कमा सकते हैं। अच्छे अनुभवी बनने के बाद आप घर बैठे भी इनकम कर सकते हैं। 

आपको बताते चलें कि कॉस्मेटोलॉजी में काम करने के लिए लाइसेंस होना जरूरी हैं। और अगर आप मेरीबिंदिया या इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट जैसे एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी की कोर्स करते है तो लाइसेंस की कोई टेंशन नहीं लेनी होगी क्योंकि ये एकेडमी बहुत किफायती फीस लेकर कोर्स पूरा करवाती हैं और उसके बाद आपको एक वैलिड लाइसेंस प्रदान करती हैं। जिससे आप किसी भी क्षेत्र में करियर शुरू कर सकते हैं।

 अगर आप ब्यूटी पार्लर कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप इंडिया की टॉप ब्यूटी एकेडमी से कोर्स करें। इंडिया की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं। अगर आप इंडिया की टॉप ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से ब्यूटी पार्लर कोर्स करना चाहते है तो आज हमने इंडिया की टॉप 3 फूल ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे इंडिया की टॉप 3 ऐसी ब्यूटी एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

विशेषता (Features)मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy) 🏆वीएलसीसी इंस्टीट्यूट (VLCC Institute)लैक्मे एकेडमी (Lakmé Academy)
बैच का आकार (Batch Size)बहुत छोटा (10-12 छात्र): हर छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान (Personal Attention) दिया जाता है।बड़ा (30-40+ छात्र): भीड़ ज्यादा होती है, जिससे व्यक्तिगत सीखना कठिन हो सकता है।बड़ा (30-40+ छात्र): अधिक छात्रों के कारण ट्रेनर हर किसी पर ध्यान नहीं दे पाते।
प्लेसमेंट (Placement)100% लाइफटाइम प्लेसमेंट सपोर्ट: देश और विदेश में नौकरी लगवाने में सक्रिय मदद।प्लेसमेंट सहायता: केवल सहायता प्रदान करते हैं, गारंटी कम होती है।प्लेसमेंट सहायता: मुख्य रूप से अपने ही सैलून चेन या पार्टनर सैलून तक सीमित।
ट्रेनिंग की गुणवत्ता (Quality)हैंड्स-ऑन प्रैक्टिकल फोकस: थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और पोर्टफोलियो बनाने पर जोर।थ्योरी और मशीन आधारित: मशीनों और वेलनेस पर ज्यादा जोर, शुद्ध ब्यूटी आर्ट पर कम।प्रोडक्ट आधारित: अक्सर लैक्मे के प्रोडक्ट्स बेचने और प्रमोट करने पर ज्यादा फोकस रहता है।
इंटर्नशिप (Internship)इन-हाउस इंटर्नशिप: कोर्स के साथ ही रियल क्लाइंट्स पर काम करने का मौका मिलता है।सीमित अवसर: सभी सेंटर्स पर इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्ध नहीं होती।उपलब्धता पर निर्भर: अक्सर केवल टॉप छात्रों को ही फैशन शो आदि में मौका मिलता है।
सर्टिफिकेशन (Certification)NSDC और इंटरनेशनल (CIDESCO, VTCT): यहाँ डुएल सर्टिफिकेशन का मानक बहुत सख्त है।मुख्य रूप से इंटरनल: इनके अपने सर्टिफिकेशन ज्यादा होते हैं, इंटरनेशनल कम।Aptech पावर्ड: इनका सर्टिफिकेशन Aptech के साथ जुड़ा है, जो एक IT कंपनी है।
मैनेजमेंट (Management)गुणवत्ता केंद्रित (Quality Focused): शिक्षा की गुणवत्ता को व्यापार से ऊपर रखा जाता है।फ्रेंचाइजी मॉडल: अलग-अलग सेंटर की गुणवत्ता अलग-अलग हो सकती है।फ्रेंचाइजी मॉडल: पूरी तरह कमर्शियल और ब्रांडिंग पर आधारित।

इंडिया की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केइंटरनेशनल कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

वीएलसीसी एकेडमी :-

वीएलसीसी एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

ओरेन एकेडमी, दिल्ली

ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://orane.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

निष्कर्ष

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के संस्थानों से आप कर सकते हैं। यदि आप कॉस्मेटोलॉजी के लिए टॉप एकेडमी की तलाश कर रहे हैं तो मेरीबिंदिया ब्यूटी एकेडमी से भी आप कोर्स पूरा कर सकते हैं। यह आपके लिए अफोर्डेबल है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में स्टूडेंट बेसिक टू एडवांस मेकअप,बेसिक टू एडवांस स्किन,बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसिंग,हेयर कट,नेल आर्ट कोर्स के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

प्रश्न :- डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

उत्तर :- भारत के अलग – अलग एकेडमी में डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स का ड्यूरेशन अलग होता है। स्टूडेंट जिस एकेडमी में एडमिशन लेना चाहते हैं वहां एडमिशन के पहले ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते हैं। वैसे डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की ड्यूरेशन 12 -15 महीना होता है।

प्रश्न :- डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- भारत में डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहाँ प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करके भारत के बड़े ब्यूटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

प्रश्न :- इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली भारत के सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट Master in International Cosmetology कोर्स या फिर Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

प्रश्न :- भारत की टॉप 3 ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमियां कौन – कौन सी है ?

उत्तर :- भारत की टॉप 3 ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमियां है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी,VLCC Institute Mumbai और लेक्मे एकेडमी।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now