एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।। SMA INTERNATIONAL MAKEUP ACADEMY: COURSE AND FEES

sma international makeup academy

मेकअप को लेकर लोकप्रियता लोगों में दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है। महिलाएं हो या फिर पुरुष मेकअप की दुनिया से कोई भी दूर नहीं है। ऐसे में अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनने का ख्वाब देख रहे है, लेकिन समक्ष नहीं पा रहे कि कौन-सी एकेडमी का चयन करें, तो परेशान ना हो आज हम आपके लिए एक और एकेडमी लेकर आए है, जहां से आप चाहे तो मेकअप कोर्स करके अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। आज हम बात करेंगे एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के बारे…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी

नॉर्वे और डेनमार्क की 2 प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स ईवा और हिल्डे ने 2013 में बैंकॉक, थाईलैंड में एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी की स्थापना की थी। बता दें, एसएमए एकेडमियां बैंकॉक, म्यांमार, थाईलैंड और भारत में नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में स्थित हैं।

एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी सर्वश्रेष्ठ मेकअप एकेडमियों के स्तर पर 100% हैं। एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में हर साल 30 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स एडमिशन लेते है। एसएमए इंडिया प्रोफेशनल इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और हेयर कोर्स करवाता है, जिसमें स्टूडेंट्स को ब्राइडल मेकअप समेत कई तरह की तकनीकों से मेकअप और हेयर कोर्स की शिक्षा प्रदान करता है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के कोर्सेस

P1 Fundamental & Beauty Makeup

P2 Fundamental, Beauty & Bridal Makeup

P3 Fundamental, Beauty, Airbrush, Bridal & Fashion Makeup

P4 Master Makeup Program

P5 Master Makeup & Hair Program

BRIDAL & AIRBRUSH COURSE

FASHION MAKEUP COURSE

FANTASY & CREATIVE COURSE

UPSKILL MAKEUP COURSE

H1- HAIR FUNDAMENTALS

H2- FUNDAMENTALS & BRIDAL HAIRSTYLING

H3- MASTER HAIR STYLING

H4- BRIDAL HAIR STYLING

H5- ADVANCE BRIDAL HAIR STYLING

H6- HAIR COURSE

पी-1 फंडामेंटल& ब्यूटी मेकअप

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, स्किन टोन, स्किन शेड्स, फाउंडेशन, कॉलर नॉले, कॉलर बैलेंस, फेशियल शेप, आईब्रो शेप, कॉलिंर, आई लाइनर, लिप कलेक्शन, फेस चार्ट, डे एंड इवनिंग मेकअप, हाफ कट क्रीज तकनीक, फुल कट क्रीज तकनीक, प्रोफेश्नल मेकअप टूल्स आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। कोर्स के बाद यहां स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स को करने में 4 हफ्ते यानि कि एक महीने का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 1,16,820 है। आप चाहे तो यह फीस इंस्टॉलमेंट में भी पै कर सकते है। इसमें आपको एक इंस्टॉलमेंट कोर्स जॉइन करने से पहले और एक इंस्टॉलमेंट क्लासेस के 1 दिन बाद देनी होगी।

मेकअप आर्टिस्ट को हेयर स्टाइलिंग आना क्यों जरूरी है?

पी-2 फंडामेंटल, ब्यूटी& ब्राइडल मेकअप

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, स्किन शेड्स, फाउंडेशन, फेशियल शेप, हाईलाइटर, आईब्रो शेपिंग, फिलिंग, कॉलरिंग, आईशेडो, आईलाइनर, लिप मेकअप, फेस चार्ट, इवनिंग मेकअप, डे- मेकअप, कॉलरफुल स्मोकी आई, एयर ब्रश मेकअप एंड टूल्स, ब्राइडल मेकअप, पंजाबी ब्राइडल मेकअप, एडवांस बेस्टर्न ब्राइडल मेकअप, साउथ इंडियन ब्राइडल मेकअप, साड़ी पहनाना, मेकअप टूल्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। कोर्स पूरा होने के बाद एकेडमी के ओर से स्टूडेंट्स को सार्टिफिटेक भी दिया जाता है। यहां से कोर्स करने में 7 हफ्ते और 3 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 2,11,820 रुपए है। इसे आप चाहे तो इंस्टॉलमेंट में पै कर सकते है।

पी-3 फंडामेंटल, ब्यूटी, एयरब्रश, ब्राइडल & फेशन मेकअप

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप की पूरी जानकारी, कलर नॉलेज, फेशियल शेप के बारे में जानकारी, आईब्रो शेपिंग, फिलिंग, कलरिंग आदि के बारे में जानकारी, आईलाइनर, लिप मेकअप, फेस चार्ट, डे- मेकअप, इवनिंग मेकअप, स्मोकी आई, कलरफुल स्मोकी आई, हाफ कट क्रीज तकनीक, फुल कट क्रीज तकनीक, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप का इतिहास, एयरब्रश मेकअप, एयरब्रश कैसे यूज करते है, रिवर्स स्मोकी आइज़ तकनीक के साथ ब्राइडल मेकअप, क्लासिक बेस्टन स्टाइल एयरब्रश मेकअप, पंजाबी ब्राइडल एयरब्रश मेकअप, एडवांस बेस्टन ब्राइडल मेकअप, साउथ इंडियन ब्राइडल मेकअप, पंजाबी एडवांस ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल मेकअप ट्रेंड, साड़ी ड्रेपिंग, ग्राफिक आईलाइनर एंड लिप डिजाइन, 1920’s से लेकर  2022 तक के मेकअप ट्रैंड की जानकारी आदि के बारे में बताया जाएगा। इस कोर्स में आपको 9 हफ्ते और 4 दिन का समय लगेगा। इस कोर्स की फीस की बात करें, तो इस कोर्स में लगभग 2,83,200 फीस लगेगी। कोर्स के बाद आपको एक सार्टिफिटेक भी दिया जाता है।

पी-4 मास्टर मेकअप प्रोग्राम

इस कोर्स में स्किन के बारे में, फाउंडेशन, कलर, फेशियल शेप, आईब्रो शेपिंग, फिलिंग, कलरिंग, आईलाइनर, लिप कलेक्शन, आईलेश एप्लिकेशन, फेस चार्ट, डे-मेकअप, इवनिंग-मेकअप, स्मोकी आई, कलरफुल स्मोकी आई, महिला और पुरुष का मैच्यूर मेकप, ऑनलाइन मार्केटिंग, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप का इतिहास, एयरब्रश मेकअप करना, ब्राइडल मेकअप की नई-नई तकनीक, पंजाबी एयरब्रश मेकअप, क्लासिक बेस्टन एयरब्रश मेकअप, एडवांस ब्राइडल मेकअप, साउथ इंडियन ब्राइडल मेकअप, एडवांस पंजाबी ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल मेकअप ट्रेडस आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। यहां से आप यह कोर्स 12 हफ्ते और 4 दिन में कर सकते है। इस कोर्स को करने में 3,24,500 का खर्च आएगा।

पी-5 मास्टर मेकअप एंड हेयर प्रोग्राम

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, फाउंडेशन, फेशियल शेप, कलर बेलेंसिंग, फेस शेप, आईब्रो शेपिंग, फिलिंग, कलरिंग, आईलाइनर, लिप कलेक्शन, फेश चार्ट डिजाइन, डे-मेकअप, इवनिंग-मेकअप, स्मोकी आई, कलरफुल स्मोकी आई, हाफ कट क्रीज तकनीक, फुल कट क्रीज तकनीक, ऑनलाइन मार्केटिंग, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, पंजाबी एयरब्रश मेकअप, एडवांस बेस्टन ब्राइडल मेकअप, साउथ इंडियन ब्राइडल मेकअप, एडवांस पंजाबी मेकअप, फुल ब्राइडल मेकअप, साड़ी ड्रेपिंग, ग्राफिक आईलाइनर, लिप डिजाइन, फैंटेसी आई लुक, बालों का सेक्शन करना, Backcombing, कई तरह के हेयर स्टाइल्स बनाना, बालों को सीधे करना, हॉलीवुड वॉल्यूमाइज़्ड हेयर स्टाइल, फैशन हेयरस्टाइल, ब्राइडल फंडामेंटल हेयरस्टाइल, ब्राइडल एडवांस हेयरस्टाइल, रसियन हेयरस्टाइल आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने में 16 हफ्ते और 5 दिन लगते है और बता दे, इस कोर्स फीस 4,19,500 है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को एक सार्टिफिटेक मिलता है।

ब्राइडल & आईब्रश कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्राइडल कंसल्टेशन, एयरब्रश मेकअप का इतिहास, एयरब्रश मेकअप टूल्स की जानकारी, फाउंडेशन, स्मोकी आई तकनीक, क्लासिक बेस्टन स्टाइल एयरब्रश मेकअप, पंजाबी एयरब्रश मेकअप, एडवांस बेस्टन ब्राइडल मेकअप, साउथ इंडियन ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल मेकअप, एडवांस पंजाब मेकअप, मुस्लिम ब्राइडल मेकअप, आईब्राइडल मेकअप, साड़ी ड्रेपिंग आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने में 17 दिन का समय लगता है और कोर्स को करने में 93,500 खर्च आएगा।

फैशन कोर्स

इस कोर्स में Fashion: Graphic Eyeliners & Lip Design, Fashion: Avant Garde & Haute Couture, Decade Makeup Trends: 1920’s And 1930´S, Decade Makeup Trends: 1940´S And 1950´S, Decade Makeup Trends: 1960´S And 1970´S, Decade Makeup Trends: 1980´S And 1990´S, Decade Makeup Trends: 2000 Until 2022, Fashion: Moodboard & Fashion Editorial आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 12 दिन का समय लगता है और फीस इस कोर्स की 65,490 है। कोर्स के बाद एकेडमी के ओर से सार्टिफिकेट मिलता है।

फैनटसी & क्रिएटिव कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को  Fantasy Eye Looks, Fantasy Face Sculpting With Creme Products, Color Blending, Textures, Face & Body Painting: Inspiration, Tools, Textures, Design Process, 3d Shading & Water Based Products, Character Analyse, Prep Of Character Concept Design & Development Of Props, Headgear & Props: Design, Construction & Application Of Headgear, Shoulder Piece & Accessories. आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। यहां से कोर्स के बाद एकेडमी एक सार्टिफिटेक भी स्टूडेंट्स को प्रोवाइड करवाती है। इस कोर्स की अवधि 15 दिन की है और इस कोर्स को करने में 94,990 फीस लगती है।

अपस्किल मेकअप कोर्स

इस कोर्स में EyeMakeup Designing, Brazilian Eye makeup technique, Precision Techniques, Artistic & multiple graphic liners, Rhinestone designs & application, Various glitter types and applications, 3D shading & 3D blending techniques, Quick photogenic base application आदि के बारे में बताया जाता है। यह 5 दिन का कोर्स है और इस कोर्स को करने में 20 हजार रुपए लगते है।

एच-1 हेयर फंडामेंटल्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Introduction to Hair, How to section hair, Backcombing, Making your own padding, Different types of hair pieces, Hollywood Voloumise Hair style, Beachy waves, Traditional Clean Bridal Bun, Bridal Messy / curly low bun, Creating contemporary pony styled hairstyles bridal, Creating half up / half down hairstyles bridal, Greek braids, Side bun, Textured updo आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की फीस 49 हजार है और इस कोर्स को करने में 13 दिन का समय लगता है।

एच-2 फंडामेंटल्स & ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग

इस कोर्स में Introduction to Hair, How to section hair, Backcombing, Making your own padding, Different types of hair pieces, Hollywood Voloumise Hair style, Beachy waves, Traditional Clean Bridal Bun, Bridal Messy / curly low bun, Creating contemporary pony styled hairstyles bridal, Creating half up / half down hairstyles bridal, Greek braids, Side bun, Textured updo, Use Straightening / ironing machine, Mermaid Hair style, Beehive Style, Shell Bun, Textured Pinch & Pull UpDo, The Rose, Textured Low Beam, Textured Pinch & Pull for short hair, Textured Plait, Wave Fringe Low Bun आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। इस कोर्स को करने में 19 दिन और 72 हजार रुपए लगते है।

एच-3 मास्टर हेयर स्टाइलिंग

इसमें  Introduction to Hair, How to section hair, Backcombing, Making your own padding, Different types of hair pieces, How to prep hair, Blow dry with Paddle, Creating reverse blow dry or volume curls with round brush, Use Straightening / ironing machine, Create curls with iron or tongs, Creating curls with tongs, Creating massive volume curl hairstyles using velcrow rolers, Hollywood Volume Hair style, Beachy waves, Traditional Clean Bridal Bun, Greek braids, Side bun 1, Textured updo, Messy updo, Mermaid Hair style, Structured low bun, Layered vintage fringe, French braid, Fishtail braid, Boho pull through braid, Boho french braid updo, French braid bridal updo, Textured Updo Party Hairstyles, Beehive Style, Shell Bun आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 25 दिन लगते है और इस कोर्स की फीस 95 हजार है।

एच-4 ब्राइडल हेयरस्टाइलिंग

इस कोर्स को करने में Beehive Style, Shell Bun, Textured Pinch & Pull UpDo, The Rose, Textured Low Beam, Textured Pinch & Pull for short hair, Textured Plait, Wave Fringe Low Bun आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 6 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 28 हजार है।

एच-5 एडवांस ब्राइडल हेयरस्टाइलिंग

इस कोर्स में Russian flower with Fish tail, Dramatic Messy Bun with Pull and tug technique, Dramatic Mermaid Shell Braid, Hollywood waves with Volume, Princess bun सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 दिन है और इस कोर्स की फीस 35 हजार है।

परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग अकादमी: परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग कॉस्ट | Permanent Makeup Training Academy & Cost

एच-6 हेयर कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को, Russian 3D curls half up half down Textured- Russian updo, Pinch and pull Russian low bun Textured Russian updo 2, Textured Updo Partiy Hairstyles, Beehive Style, Shell Bun, The Rose, Textured Low Beam, Textured Pinch & Pull for short hair, Textured Plait, Wave Fringe Low Bun आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है और इस कोर्स को करने 6 दिन का समय लगता है।

फीस एंड कोर्सेस की अवधि

इस एकेडमी से आप मेकअप एंड हेयर कोर्स कर सकते है। मेकअप कोर्स में आप पी-1 फंडामेंटल& ब्यूटी मेकअप कोर्स करते है, तो 4 हफ्ते यानि कि एक महीने का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 1,16,820 है। पी-2 फंडामेंटल, ब्यूटी& ब्राइडल मेकअप कोर्स करते है, तो 7 हफ्ते, 3 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 2,11,820 रुपए है। पी-3 फंडामेंटल, ब्यूटी, एयरब्रश, ब्राइडल & फेशन मेकअप कोर्स करते है, तो 9 हफ्ते, 4 दिन का समय लगता है। इस कोर्स में लगभग 2,83,200 फीस लगती है। पी-4 मास्टर मेकअप प्रोग्राम कोर्स की बात करें, तो इसमें 12 हफ्ते, 4 दिन का समय लगता है और इस कोर्स को करने में 3,24,500 का खर्च आएगा। पी-5 मास्टर मेकअप एंड हेयर प्रोग्राम कोर्स करते है, तो इसमें 16 हफ्ते, 5 दिन लगते है और फीस 4,19,500 रुपए है।

शॉर्ट कोर्स- ब्राइडल&आईब्रश कोर्स को पूरा करने में 17 दिन का समय लगता है और कोर्स में 93,500 रुपए का खर्च आएगा। फैशन कोर्स करते है, तो इसमें 12 दिन का समय लगता है और फीस इस कोर्स की 65,490 है। फैनटसी&क्रिएटिव कोर्स करते है, तो इसमें 15 दिन का समय लगता है और 94,990 रुपए का खर्च आएगा। अपस्किल मेकअप कोर्स की अवधि 5 दिन की है और इस कोर्स को करने में 20 हजार रुपए लगते है।

हेयर कोर्स करते है, तो आप इसमें एच-1 हेयर फंडामेंटल्स कोर्स करते है, तो इसमें 13 दिन का समय लगता है और कोर्स को करने में 49 हजार रुपए का खर्च आता है। एच-2 फंडामेंटल्स & ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने में 19 दिन और 72 हजार रुपए लगते है। एच-3 मास्टर हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने में 25 दिन लगते है और इस कोर्स की फीस 95 हजार है। एच-4 ब्राइडल हेयरस्टाइलिंग कोर्स करने में 6 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 28 हजार है। एच-5 एडवांस ब्राइडल हेयरस्टाइलिंग कोर्स करने में 6 दिन और इस कोर्स की फीस 35 हजार है। एच-6 हेयर कोर्स करने में 6 दिन और इस कोर्स की फीस 35 हजार है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की ब्रांच

एसएमए एकेडमियां बैंकॉक, म्यांमार, थाईलैंड और भारत में स्थित है। भारत की शाखाओं की बात करें, तो यह नई दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में स्थित हैं।

मनवीन मेकओवर मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस || Makeover By Manveen Makeup Academy : Course And Fees Details

एड्रेस-

1- Business square, 3. floor, office no. 301, Lane Number 5, Koregaon Park, Pune, Maharashtra 411001 ।।

2- O-46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Block O, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024 ।।

3- Metro pillar 85, Arfore Tower, 3rd Floor 32 CMH Road, by, next to Union Bank, Indira Nagar II Stage, Bengaluru, Karnataka 560038 ।।

प्लेसमेंट

नहीं, यहां से कोर्स करने के बाद प्लैसमेंट नहीं करवाई जाताी है। यहां से कोर्स करने बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।   

यहां हमने एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के बारे में जाना है, चलिए अब जानते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में…

दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-

वेबसाइट :- https://meenakshiduttmakeovers.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

लेक्मे एकेडमी का पता :-

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *