क्या आप मेकअप कोर्स करने का विचार कर रहे है? मेकअप कोर्स करके विदेश में जॉब पाना चाहते है? तो परेशान ना हो आज हम उन 2 मेकअप एकेडमी के बारे में चर्चा करेंगे। जहां से आप मेकअप कोर्स करके विदेश में आराम से जॉब पा सकते है। इन दोनों एकेडमी के नाम है… एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। आज हम इन दोनों एकेडमियों के बारे में चर्चा करने के साथ-साथ दोनों एकेडमियों के कोर्सेस क्या-क्या है, दोनों एकेडमियों के मेकअप कोर्स का खर्चा कितना है और इन दोनों एकेडमियों का प्लेसमेंट्स कैसा है इन सभी टॉपिक के बार में इन आर्टिकल में चर्चा करेंगे… चलिए सबसे पहले जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में…
आइए जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए एकेडमियां बैंकॉक, म्यांमार, थाईलैंड और भारत में नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में स्थित हैं। एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी सर्वश्रेष्ठ मेकअप एकेडमियों के स्तर पर 100% हैं। एसएमए इंडिया प्रोफेशनल इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और हेयर कोर्स करवाता है, जिसमें स्टूडेंट्स को ब्राइडल मेकअप समेत कई तरह की तकनीकों से मेकअप और हेयर कोर्स की शिक्षा प्रदान करता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lucknow
दोनों एकेडमी के कोर्सेस
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
- P1 Fundamental & Beauty Makeup
- P2 Fundamental, Beauty & Bridal Makeup
- P3 Fundamental, Beauty, Airbrush, Bridal & Fashion Makeup
- P4 Master Makeup Program
- P5 Master Makeup & Hair Program
- BRIDAL & AIRBRUSH COURSE
- FASHION MAKEUP COURSE
- FANTASY & CREATIVE COURSE
- UPSKILL MAKEUP COURSE
- H1- HAIR FUNDAMENTALS
- H2- FUNDAMENTALS & BRIDAL HAIRSTYLING
- H3- MASTER HAIR STYLING
- H4- BRIDAL HAIR STYLING
- H5- ADVANCE BRIDAL HAIR STYLING
- H6- HAIR COURSE
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।
- सार्टिफिकेशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स
सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
डिप्लोमा इन हेयर कोर्स
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- मास्टर कोर्स
मास्टर इन मेकअप कोर्स
मास्टर इन हेयर कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन स्किन कोर्स
मास्टर इन नेल कोर्स
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
इस एकेडमी में सभी कोर्सेस की फीस अलग-अलग है। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें 4,19,500 रुपए लगते है और 4 महीने का समय लगता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है।
दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
इस एकेडमी में सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी अवधि 4,19,500 रुपए लगते है और 4 महीने का समय लगता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि 4 महीने की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।
दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेशनल मेअकप एकेडमी से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। साथ ही यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट/जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100% प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।
दोनों एकेडमियों की खासियत
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
- एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
- एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की इंडिया में 3 ब्रांच है। आप किसी भी ब्रांच से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स आदि कोर्स कर सकते है।
- यहां की फीस को कई सारे बैंक फाइनेंस करते है, इसलिए आप आसानी ईएमआई में अपनी फीस जमा कर सकते है।
- यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को मार्केट में जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020,2021,2022,2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से काफी कम है, जहां आपको क्वॉलिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
- ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
- अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप भी दी जाती है।
- आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी इंटर्नशीप भी करवाती है, ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
- मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है। यहां के सार्टिफाइट स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड जाब में प्रीफेंस देते है।
- इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।
टाइम मशीन सैलून और अकादमी की कोर्स और फीस | Time Machine Salon and Academy : Courses and Fee
दोनों एकेडमियों की खामियां
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
- एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
- एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
- एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक नहीं है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां
लैक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees
- स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदिया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
- प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस तरह से एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से भिन्न है?
- यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की स्थाई मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
- मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।
- यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
- मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
- इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।
दोनों एकेडमियों की ब्रांच
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी
एसएमए एकेडमियां बैंकॉक, म्यांमार, थाईलैंड और भारत में स्थित है। भारत की शाखाओं की बात करें, तो यह नई दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में स्थित हैं।
एड्रेस- O-46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Block O, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024 ।।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS