logo

आल्प्स ब्यूटी एकेडमी, राजौरी गार्डन दिल्ली: कोर्सेस एंड फीस रिव्यू ।

ब्यूटीशियन कोर्स करने की प्लानिंग चल रही है? और ब्यूटीशियन कोर्स के लिए फेसम एकेडमी को सर्च कर रहे हैं? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि आज हम मैं आपको दिल्ली की राजौरी गार्डन की एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्सेस करके अपना करियर सेट कर सकते हैं। […]

आल्प्स ब्यूटी एकेडमी, राजौरी गार्डन दिल्ली: कोर्सेस एंड फीस रिव्यू

ब्यूटीशियन कोर्स करने की प्लानिंग चल रही है? और ब्यूटीशियन कोर्स के लिए फेसम एकेडमी को सर्च कर रहे हैं? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि आज हम मैं आपको दिल्ली की राजौरी गार्डन की एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्सेस करके अपना करियर सेट कर सकते हैं। इस एकेडमी का नाम है आल्प्स ब्यूटी एकेडमी। यह एकेडमी राजौरी गार्डन की फेमस एकेडमियों में से एक है।

तो दोस्तों यहां से आप कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। यहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स ही नहीं बल्कि और भी कई कोर्सेस कर सकते हैं, जो आप करना चाहे, तो चलिए दोस्तों मैं आल्प्स ब्यूटी एकेडमी के बारे में बताऊंगी। साथ-ही-साथ इसके कोर्सेस, फीस, ड्यूरेशन और प्लेसमेंट के बारे में तो बताऊंगी ही बताऊंगी। साथ ही टॉप 5 ब्यूटीशियन के बारे में भी जानकारी दूंगी। तो दोस्तों चलिए सबसे पहले आल्प्स ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानते हैं।

आल्प्स ब्यूटी एकेडमी

आल्प्स ब्यूटी एकेडमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। आल्प्स ब्यूटी ग्रुप इंडिया के अग्रणी ब्यूटी एंड कल्याण ब्रांड में से एक है। यह एकेडमी इंटरनेशनल स्तर पर ब्यूटी कोर्सेस करवाती है। यह एकेडमी भारती तनेजा नाम से भी फेमस है। यहां से आप मेकअप, ब्यूटी, हेयर आदि के कोर्सेस आराम से कर सकते हैं। यहां के स्टूडेंट्स को ट्रेनर्स एक-एक चीज काफी बारिकी से सीखाते है।

आल्प्स ब्यूटी एकेडमी के कोर्सेस

  1. Beauty Courses
  2. Makeup Courses
  3. Hair Courses
  4. Nail Courses
  5. Self Courses
  6. Other Courses

1. ब्यूटी कोर्सेस (Beauty Courses)

इस कोर्स मे आप सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते हैं।

  • CERTIFICATE IN SKIN TREATMENTS
  • CERTIFICATE IN MANICURE & PEDICURE
  • CERTIFICATE IN Beauty, Hair and Makeup
  • Post Graduate Diploma in Beauty, Hair & Makeup (PGDBHM)
  • CERTIFICATE IN BASIC BEAUTY CARE
  • DIPLOMA IN BEAUTY CULTURE
  • Diploma in Beauty, Hair & Makeup (DBHM)

1. सार्टिफिकेट इन स्किन ट्रीटमेंट्स (CERTIFICATE IN SKIN TREATMENTS)

इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है। और इस कोर्स की फीस लगभग 10 से 15 हजार रुपए की होती है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को स्किन की शारीरिक रचना से लेकर ट्रीटमेंट की कई टेक्निक्स तक के बारे में बताया जाता है। जैसे- एक्ने की समस्या, चिकन पोक्स मार्क्स रिन्कर्ल्स, पिंग्मेंटशन आदि के बारे में सीखाया जाता है।

2. सार्टिफिकेट इन मैनीक्योर एंड पैडीक्योर (CERTIFICATE IN MANICURE & PEDICURE)

यह एक सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की है और इस कोर्स की फीस लगभग 10 से 15 हजार रुपए की होती है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स हाईजीन, मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, फ्रेंच मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, फुट मसाज, शैंपू एंड कंडीशिनिंग, हर्बल डीप कंडीशनिग हिना एप्लिकेशन आदि के बारे में सीखाया जाता है।

3. सार्टिफिकेट इन ब्यूटी, हेयर एंड मेकअप (CERTIFICATE IN Beauty, Hair and Makeup)

यह एक सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की है और इस कोर्स की फीस लगभग 10 से 15 हजार रुपए की होती है। इस कोर्स के दौरान हेयर साइंस, हेयर कलर, हेयर स्टाइल, मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, फैशियल, आई मेकअप, लिप मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

4. पोस्ट ग्रेजुएक्ट डिप्लोमा इन ब्यूटी, हेयर एंड मेकअप (Post Graduate Diploma in Beauty, Hair & Makeup (PGDBHM))

यह एक पोस्ट ग्रेजुएक्ट डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 10 महीने की होती है। और इस कोर्स की फीस 70 से 80 हजार रुपए है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को एनाट्रोमी, कटोरी बेक्स, बिकनी बैक्स, बॉडी पॉलिशिंग, मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, फेशियल, 20 तरह के मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, 20 तरह के फेशियल, 40 तरह की हेयरस्टाइल्स, रिबॉन्डिंग, हेयर कलर, अलग-अलग धर्म के ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

5. सार्टिफिकेट इन बेसिक ब्यूटी केयर (CERTIFICATE IN BASIC BEAUTY CARE)

यह एक तरह का सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है। और इस कोर्स की फीस 10 से 20 हजार रुपए है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एनाट्रोमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ स्किन डाइट एंड न्यूट्रीशियन फॉर स्किन, थेड्रिंग (आईब्रोज, अपर लिप, फोरहेड, चीन), बेक्सिन टेक्निक्स रेड/कटोरी बेक्स, टाइप्स ऑफ ब्लीच, स्किन एनालिस एंड एप्लिकेशन टेक्निक्स, बॉडी मसाज विथ द नॉलेज ऑफ प्रेसर पाइंट्स, बॉडी बेक्स, बॉडी स्क्रबिंग, टाइप्स ऑफ मैनीक्योर एंड पैडीक्योर ऑफ फेशियल मसाजिंग टेक्निक्स, प्रोडेक्ट नॉलेज, ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल बन, 2 तरह से साड़ी पहनना आदि के बारे में सीखाया जाता है।

6. डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर (DIPLOMA IN BEAUTY CULTURE)

यह एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 3½ महीने की होती है। और इस कोर्स की फीस लगभग 20 से 30 हजार रुपए है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को एनाट्रोमी एंड साइकोलॉजी ऑफ स्किन डाइट एंड न्यूट्रिशन फॉर स्किन, थेड्रिंग, बेक्सिंग टेक्निक्स, टाइप्स ऑफ ब्लीच, स्किन एनालिस एंड एप्लिकेशन टेक्निक्स, बॉडी मसाज, बॉडी स्क्रिबिंग, टाइप्स ऑफ मैनीक्योर, टाइप्स ऑफ पैडीक्योर, टाइप्स ऑफ मैथॉड ऑफ फेशियल, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल बन एंड चुन्नी पहनाना, अलग-अलग तरीके से नेल आर्ट बनाना आदि के बारे में सीखाया जाता है।

7. डिप्लोमा इन ब्यूटी, हेयर एंड मेकअप (Diploma in Beauty, Hair & Makeup (DBHM))

इस कोर्स की ड्यूरेशन 8 महीने की है। और यह भी एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की फीस लगभग 70 से 80 हजार रुपए है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को एनाट्रोमी एंड साइकोलॉजी ऑफ स्किन न्यूट्रीशियन एंड एलर्जी विथ स्किन केयर, स्किन केयर टाइप्स ऑफ बेक्सिंग, बॉडी मसाज, बॉडी ब्लीच, प्रीप्रेशन एंड एप्लिकेशन बॉडी बेक्स, 3 तरह के मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, 15 तरीके के वॉटर प्रोफ फेशियल्स एंड करेक्टिव मेकअप, पार्टी मेकअप, ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप, आई मेकअप, हेयर एनाट्रोमी, 15 तरह के हेयर कट्स, 30 टाइप के हेयर स्टाइल, री-बॉडिंग, हेयर शैंपू एंड कंडीशनिंग, हिना डाइ एप्लिकेशन, हेयर कलर थ्योरी एंड प्रेक्टिकल, टाइप्स ऑफ हेड मसाज विथ प्रेशर पाइंट, हेयर ट्रीटमेंट्स फॉर फरिंग हेयर, हेयर स्पा आदि के बारे में सीखाया जाता है।

2. Makeup Course

इस कोर्स मे आप सार्टिफिकेट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएक्ट डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते हैं।

  • CERTIFICATE IN ART OF MAKEUP
  • CERTIFICATE IN MEDIA MAKEUP
  • CERTIFICATE IN AIRBRUSH MAKEUP
  • CERTIFICATE IN PERMANENT MAKEUP
  • POST GRADUATE DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP

1. सार्टिफिकेट इन आर्ट ऑफ मेकअप (CERTIFICATE IN ART OF MAKEUP)

इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को पिंप्लस, पिगमेंटेशन, बर्न, इन्जिरियस, स्किन डिसऑर्डर्स, ऑयलनेस, इनइवेन टेक्चर ऑफ स्किन, इमप्रोप्रर शेप ऑफ द फेस, कलर थ्योरी, इंग्जेमेंट मेकअप, ब्राइडल मेकअप, मुस्लिम ब्राइडल मेकअप, बंगाली ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप, अलग तरह की आंखों का मेकअप, पार्टी मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

सार्टिफिकेट इन मीडिया मेकअप (CERTIFICATE IN MEDIA MAKEUP)

इसमें स्टूडेंट्स को मेकअप टूल्स, आई मेकअप, रेंप मेकअप, फेनटसी मेकअप, पोर्टफोलियों मेकअप, ग्लोसी मेकअप, रोयल मेकअप सिलीकोन मेकअप एचडी स्प्रे मेकअप एंटी- रिंकर्ल्स मेकअप रेट्रो मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 मंथ की होती है।

1. सार्टिफिकेट इन एयरब्रश मेकअप (CERTIFICATE IN AIRBRUSH MAKEUP)

सार्टिफिकेट कोर्स में स्टूडेंट्स को कलर व्लीहल, एयरब्रश के बारे में, प्रोडेक्ट्स नॉलेज ऑफ एयरब्रश उपकरण, एयरब्रश आई मेकअप विथ एयरब्रश लिप मेकअप, एयरब्रश ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 दिन की होती हैं।

2. सार्टिफिकेट इन परमानेंट मेकअप (CERTIFICATE IN PERMANENT MAKEUP)

यह कोर्स एक सार्टिफिकेट कोर्स है, जिसकी ड्यूरेशन 10 दिन की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को स्किन एनालिस नॉलेज ऑफ मशीन्स, नॉलेज ऑफ कलर पिंग्मेंटशन एंड नीडल्स मिक्सिंग कलर्स, आईब्रो शेपिंग परमानेंट, आई लाइनर परमानेंट, काजल परमानेंट, ब्यूटी स्पोट परमानेंट, लिप लाइनर एंड लिप कलर आदि के बारे में सीखाया जाता है।

3. पोस्ट ग्रेजुएक्ट डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप (POST GRADUATE DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP)

यह मेकअप में पोस्ट ग्रेजुएक्ट डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप कोर्स है, इसकी ड्यूरेशन 75 दिनों की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को कलर व्हील टूल्स ऑफ मेकअप, ट्रांसपेरेंट मेकअप, पार्टी मेकअप, इंग्जेमेंट मेकअप, क्रिस्शन ब्राइडल मेकअप, मुस्लिम ब्राइडल मेकअप, बंगाली ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप, रेंप मेकअप, फेनटसी मेकअप, स्टेज मेकअप फिल्म मेकअप पोर्टफोलियों, ग्लोसी मेकअप, रोयल मेकअप, सिलिकोन मेकअप, नॉलेज ऑफ परमानेंट मेकअप, मशीन परमानेंट, आईब्रोज, आई लाइनर्स, लिप लाइनर्स, लिपस्टिक, ब्यूटी स्पोट आदि के बारे में सीखाया जाता है।

3. Hair Courses

इस कोर्स मे आप सार्टिफिकेट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएक्ट डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते हैं।

  • CERTIFICATE IN BASIC HAIR STYLING & CUTTING
  • CERTIFICATE IN ART OF HAIR STYLING
  • CERTIFICATE IN FUSION CUTS
  • DIPLOMA IN CREATIVE COLORING & FORMS
  • CERTIFICATE IN HAIR EXTENSIONS
  • CERTIFICATE IN HAIR TREATMENT
  • DIPLOMA IN HAIR INTENSIVE

1. सार्टिफिकेट इन बेसिक हेयर स्टाइलिंग एंड कटिंग (CERTIFICATE IN BASIC HAIR STYLING & CUTTING)

आप हेयर कोर्स में यह सार्टिफिकेट कोर्स आराम से कर सकते है। इसकी ड्यूरेशन 2 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को हेयर एनाट्रोमी, केमिकल कॉमपोजिशन ऑफ हेयर डाइट ऑफ हेयर हेल्थ एंड सेफ्टी मसाज, हेयर एंड स्केल्प डिसऑर्डर शैंपू एंड कंडिशनिंग, 6 बेसिक हेयर कट्स, 25 हेयरस्टाइल्स, हिना एप्लिकेशन, डाय एप्लिकेशन एंड एलर्जी हेड मसाज, डिफरेंट टाइप्स ऑफ रोल्स सेटिंग, ब्लो डाय सेटिंग, टॉन्ग सेटिंग प्रेसिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।

  1. सार्टिफिकेट इन आर्ट ऑफ हेयर स्टाइलिंग (CERTIFICATE IN ART OF HAIR STYLING)

इस सार्टिफिकेट कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की है। इसमें स्टूडेंट्स को 50 हेयरस्टाइल्स, आर्टिफिशयल रोल मेकिंग सेल्केशन ऑफ हेयरस्टाइल्स, एकोडिंग टू फेस स्ट्रेक्चर सेल्केशन ऑफ हेयरस्टाइल्स, एकोडिंग टू ओकेशन्स हेयर सेटिंग, यूज टू हेयर फाइबर डिकोरेटिंग हेयरस्टाइल्स, यूजिंग फ्लोवर्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।

  1. सार्टिफिकेट इन फ्यूसन कट (CERTIFICATE IN FUSION CUTS)

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को 5 हेयरकट्स एकोडिंग टू फेस शेप, 5 हेयरकट्स एकोडिंग टू द टेक्चर ऑफ हेयर, 5 हेयरकट्स एकोडिंग टू द डेनसिटी ऑप हेयर, ब्लो डाय सेटिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है।

  1. डिप्लोमा इन क्रिएटिव कलरिंग एंड फॉर्म्स (DIPLOMA IN CREATIVE COLORING & FORMS)

इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 दिन की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को कलर थ्योरी, कलरिंग टेक्निक्स, प्री-लाइटिंग, रूट टचअप, हाइलाइलट डाइमंड, हीना हेयर कलरिंग ग्रे हेयर रिबॉन्डिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।

  1. सार्टिफकेट इन हेयर एक्सटेंशन (CERTIFICATE IN HAIR EXTENSIONS)

इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 दिन की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को एक्सटेंशन्स फॉर बूस्टिंग वोलियूम, केराटिन आदि के बारे में सीखाया जाता है।

  1. सार्टिफिकेट इन हेयर ट्रीटमेंट (CERTIFICATE IN HAIR TREATMENT)

यह एक सार्टिफिकेट कोर्स हैं। इसमें स्टूडेंट्स को 15 दिन का समय मिलता है। इस कोर्स में कई मॉड्यूल्स के बारे में स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। जैसे- एनाट्रोमी ऑफ हेयर केमिकल कॉमप्रोजिशन ऑफ हेयर, स्टेज ऑफ हेयर ग्रोथ, हेयर डिसऑर्ड्स डाइट एंड न्यूट्रीशियन फॉर हेयर शैपूिंग एंड कंडीशनिंग, ट्रीटमेंट फॉर फॉलिंग हेयर आदि के बारे में सीखाया जाता है।

  1. डिप्लोमा इन हेयर इनटेनसिव (DIPLOMA IN HAIR INTENSIVE)

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर एनाट्रोमी, केमिकल कॉमपोजिशन ऑफ हेयर, डाइट फॉर हेयर हेल्थ एंड सेफ्टी, हेयर एंड स्केल्प डिसऑर्ड शैंपू एंड कंडीशनिंग, हीना एप्लिकेशन, डाइ एप्लिकेशन एंड एलर्जी हेड मसाज, डिसरेंड टाइप्स ऑफ रोलर सेट्रिंग, टॉन्ग सेट्रिंग, प्रेसिंग, ब्लो डाय सेटिंग, एकोडिंग टू कट क्लाइंट कॉनस्टूटेशन, प्रेक्टिस ऑन डमी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की होती है।

4. Nail Courses

इस कोर्स मे आप सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

  • CERTIFICATE IN NAIL EXTENSION
  • CERTIFICATE COURSE IN NAIL ART
  1. सार्टिफिकेट इन नेल एक्सटेंशन (CERTIFICATE IN NAIL EXTENSION)

यह एक सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 7 दिन की है और इसमें स्टूडेंट्स को जेल एंड एक्रेलिक एक्सटेंशन्स, क्रिएटेशिंग पिंग्मेंटेशन नेल एक्सटेंशन, ग्लिटर नॉर्मल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच नेल एक्सटेंशन आदि के बारे में समझाया जाता है।

  1. सार्टिफिकेट कोर्स इन नेल आर्ट (CERTIFICATE COURSE IN NAIL ART)

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल शेप्स, फिलिंग ऑफ नेल्स, हेंड एंड नेल केयर, नेल पेंट एंड पोलिश, क्रिएटिन नेल आर्ट ब्रश आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 दिन की होती है।

5. Self Courses

इस कोर्स मे आप सार्टिफिकेट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएक्ट डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते हैं।

  • CERTIFICATE IN PERSONAL MAKEUP
  • CERTIFICATE COURSE IN SAREE DRAPING
  • सार्टिफिकेट इन पर्सनल ग्रुमिंग (CERTIFICATE IN PERSONAL GROOMING)

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इंडिया की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

इंटरनेशनल जॉब के लिए यहां करें अप्लाई (Apply here for international job)

अगर स्टूडेंट को इंटरनेशनल जॉब करना है तो उसके लिए स्टूडेंट को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट के लिए become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। become beauty expart की वेबसाइट पर अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट को 5 -7 दिन बाद आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी (Academy offering India’s top 3 cosmetology courses)

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी meribindiya international academy

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज करने के बाद स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

वीएलसीसी एकेडमी vlcc academy

वीएलसीसी एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :-

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

वेबसाइट :- https://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली lakme academy

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी का पता :-

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

वेबसाइट :- https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- आल्प्स ब्यूटी एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाया जाता है ?

उत्तर :- आल्प्स ब्यूटी एकेडमी में Beauty Courses , Makeup Courses , Hair Courses , Nail Courses , Self Courses , Other Courses करवाया जाता है। स्टूडेंट आल्प्स ब्यूटी एकेडमी के कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

प्रश्न :- आल्प्स ब्यूटी एकेडमी के एक बैच में कितने बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है ?

उत्तर :- आल्प्स ब्यूटी एकेडमी के एक बैच में 35 – 40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। आल्प्स ब्यूटी एकेडमी के ट्रेनर भी ज्यादा प्रोफेशनली नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट को आल्प्स ब्यूटी एकेडमी से कोर्स करते समय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

प्रश्न : – आल्प्स ब्यूटी एकेडमी में कहा स्थित है ?

उत्तर :- Address: Near, A-8, 3rd Floor, Raja Garden Chowk, Block A, Rajouri Garden, Delhi, 110027

प्रश्न :- आल्प्स ब्यूटी एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है ?

उत्तर :- आल्प्स ब्यूटी एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान किया जाता है। स्टूडेंट एडमिशन के समय आल्प्स ब्यूटी एकेडमी के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    logo
    © 2025 Become Beauty Expert (BBE India). All Rights Reserved.