निशा लांबा सैलून से ब्यूटी पार्लर कोर्स। Beauty Parlor Course From Nisha Lamba Salon

Beauty Parlor Course From Nisha Lamba Salon

ब्यूटीशियन बनने का सपना है, तो निश्चित हो जाएं। आज हम आपको अपने शहर दिल्ली में रहकर ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए बहतरीन एकेडमी के बारे में बताएंगे। जहा से आप कोर्स करके अपने ब्यूटीशियन के रूप में अपना करियर बना सकते है। इस एकेडमी का नाम है निशा लांबा सैलून। निशा लांबा ने अपनी मेहनत से अपने दम पर अपने सैलून की शुरुआत की है। यह खुद ही स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करती है।

निशा लांबा सैलून

दिल्ली-एनसीआर में निशा लांबा सैलून काफी मशहूर सैलून है। यह अपने सैलून में ही स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देती है। निशा लांबा ने कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ट्रेनिंग भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ली है, जो कि नोएडा में स्थित है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी देश की नंबर 1 एकेडमी है। यहां बहुत ही हाई प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है। दिल्ली-एनसीआर के कई बड़े-बड़े फेमस मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर ड्रेसर्स ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ही कोर्स किया है।

याशिका मेकओवर एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Yashika Makeover Academy: Course & Fees

निशा लांबा सैलून का ब्यूटीशियन कोर्स

1. मेकअप कोर्स

दिल्ली में रहकर यहां से मेकअप कोर्स करने का विचार बना रहे है, तो इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को मेकअप थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, मेकअप के टाइप्स, स्किन के प्रकार, ब्रश का यूज करना आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

2. हेयर कोर्स

यहां से हेयर कोर्स करने के दौरान स्टूडेंट्स को हेयर के प्रकार, हेयर कलर, हेयर स्टाइल आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

निशा लांबा सैलून से आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कैसे करें । How to do a Eyelash Extension Course From Nisha Lamba Salon

3. ब्यूटी कोर्स

ब्यूटीशियन कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल, मसाज, फेशियल आदि के बारे में सीखाया जाता। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। इस कोर्स की अवधि 6 से 7 महीने की होती है। 

4. आई एक्सटेंशन कोर्स

यदि आप यहां से आई एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें आई एक्सटेंशन के बारे में, उसे कैसे यूज करते है, कैसे इसे निकालते है आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 से 3 दिन का समय लगता है। बता दें, इसमें 35 हजार का खर्चा आता है।

शॉर्ट टर्म कोर्स जो कभी आपको बेरोजगार नहीं होने देंगे । Short-Term Courses That Will Never Let You Be Unemployed

5. हेयर एक्सटेंशन कोर्स

यदि आप यहां से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें हेयर के प्रकार, हेयर एक्सटेंशन कैसे करते है, कलर थ्योरी आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 हफ्ते का समय लगता है। बता दें, इसमें 35 हजार का खर्चा आता है।

निशा लांबा सैलून से ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद रोजगार के अवसर

यदि आप दिल्ली स्थित सैलून निशा लांबा सैलून से  ब्यूटीशियन कोर्स करते है, तो आप कई जगह काम कर सकते है। आप ब्यूटीशियन के रूप में किसी भी पार्लर में जाकर जॉब कर सकते है। बिजनेस का प्लान है, तो आप खुद का ब्यूटी पार्लर भी खोल सकते है। आप चाहे, तो आप फ्रीलांसर रूप में भी काम कर सकते है। मगर इसके लिए आपके नेटवर्थ अच्छे होने चाहिए।

ब्रांच

निशा लांबा सैलून की पूरी भारत में एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है।

कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी लखनऊ: कोर्सेस एंड फीस । koffeure training academy Lucknow : Courses and Fees

एड्रेस- CSC मार्केट, सेक्टर 18B रोड़, सेक्टर 18A द्वारका, नई दिल्ली 110075.

यहां हमने बात की निशा लांबा सैलून के  ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में। अब हम बात करेंगे दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में…

अगर आप अपने करियर में ग्रोथ करना चाहते हैं और एक्सपर्ट के द्वारा ब्यूटीशियन कोर्स की ट्रेनिंग लेना चाहते तो दिल्ली एनसीआर की इन टॉप एकेडमी के चुनाव कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

website :- https://www.meribindiya.com/

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

2. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://www.lakme-academy.com/

एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

3. ओरेन एकेडमी, दिल्ली

ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://orane.com/

एड्रेस: A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *