ब्यूटी इंड्रस्टी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से आप अपने करियर में काफी ज्यादा ऊंचाई हासिल कर सकते है। इस क्षेत्र में कई ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्सेस है, जो कि आपको कभी-भी काम की कमी महसूस नहीं होने देंगे। यदि आप भी चाहते है, कि आप ब्यूटी क्षेत्र में जल्दी-से-जल्दी अपना नाम कमाएं और अपनी अर्निंग काफी हाई कर सके, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा यूजफुल साबित हो सकता है। आइए बात करते है उन कोर्सेस के बारे में, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।

शार्ट टर्म कोर्स
- नेल टेक्नीशियन कोर्स
- आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
- हेयर एक्सटेंशन कोर्स
- परमानेंट मेकअप कोर्स
1. नेल टेक्नीशियन
जो व्यक्ति हाथ-पैर दोनों के नाखूनों की देखभाल के साथ-साथ उनको जल्दी-से-जल्दी बढ़ाने की ट्रिक्स जानता हो, नक्ली नाखूनों को नाखूनों के ऊपर इस प्रकार एटेच करें, कि देखने वाला समझ ही न पाए कि यह नाखून असली है या फिर नकली।
इसके बाद उन पर अपनी क्रिएटिवी देखाते हुए बेहतरीन लेटेस्ट या क्लाइंट की मनपसंद डिजाइन की आर्ट उन नेल्स पर बनाते है। वह नेल टेक्नीशियन कहलाते है। इस कोर्स के बाद ब्यूटी पार्लर, फ्रीलांसर या फिर चाहे तो खुद का नेल स्टोर भी खोल सकते है। और काफी ज्यादा अर्न कर सकते है।
लाजपत नगर की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी । Best Beauty Academy in Lajpat Nagar
2. आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को आईलैश को इस तरह से आंखों पर लगाना सीखाया जाता है कि सामने वाला व्यक्ति पहचान ही न पाए कि आईलैश असली है या फिर नकली। साथ ही हाईजीन, आंखों की केयर आदि के बारे में सीखाया जाता है। आईलैश टेक्नीशियन बनने के बाद आपके पास काम की कमी नहीं होगी। आप विदेश में जाकर अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपके लिए यह बेस्ट ऑपशन है। विदेश में काफी सैलेरी भी काफी हाई रहेगी। यदि आप देश में रहकर ही जॉब करना चाहते है, तो मार्केट में डिमांड काफी हाई रहती है। आप चाहे तो पार्लर, फ्रीलांसर या खुद का भी काम कर सकते है।
3. हेयर एक्सटेंशन कोर्स
स्टूडेंट्स को इस कोर्स में नकली बालों को इस तरह से बालों के साथ सेट करना सीखाया जाता है। कि नकली और असली बालों में कोई भी डिफेंस न कर सके। इस कोर्स में बालों के कलर, हेयर ग्रोथ, हेयर केयर आदि के बारे में भी सीखाया जाता है। हेयर टेक्नीशियन के रूप में आप पार्लर से लेकर देश-विदेश, बॉलीवुड, टीवी सीरीयल आदि कई जगह आराम से अपना मनपसंद काम कर सकते है। और अच्छी अर्निंग कर सकते है।
प्रीत विहार की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Preet Vihar
4. परमानेंट मेकअप कोर्स
यह एक ऐसा कोर्स है, जिसे करने के बाद आपको जीवन में कभी-भी काम की कमी नहीं हो सकती है। इस ट्रीटमेंट को कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट भी कहा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में कॉस्मेटिक टैटूइंग की जाती है। इसमें कॉस्मेटिक इम्प्लांटेशन टेक्निक का यूज किया जाता है। जिसमें कलर पिग्मेंट को स्किन के ऊपरी रेटिकुलर लेयर में डाला जाता है। इसमें स्टूडेंट्स को लिप, आईब्रो, बीबी ग्रो आदि के बारे में सीखाया जाता है। परमानेट मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते है। या फिर चाहे, तो अपना काम विदेश में भी जाकर कर सकते है।
शार्ट टर्म कोर्सेस की ड्यूरेशन एंड फीस
यदि आप नेल टेक्नीशियन कोर्स करते है, तो इसमें 2 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक का समय लगता है और इस कोर्स की फीस लगभग 30 से 50 हजार रुपए तक की होती है। आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें आपका खर्च 40 हजार रुपए का आएगा और इस कोर्स की अवधि 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक की हो सकती है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इसमें 30 से 40 हजार तक का खर्चा आता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते की होती है। परमानेंट मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी अवधि एक हफ्ते की होती है और इसमें 1 लाख से लेकर 1 लाख 50 हजार तक का खर्चा आता है।
शार्ट टर्म कोर्सेस के बाद रोजगार के अवसर
इन कोर्सेस के बाद आपको कभी-भी बेरोजगारी का सामना नहीं करना होगा। शादी के सीजिन में हर कोई गुड लुकिंग और एक्ट्रेटिव दिखना चाहता है, ऐसे हर कोई नेल एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन के साथ-साथ परमानेट मेकअप भी कराना चाहता है।
यदि आप चाहे, तो यह शॉर्ट टर्म कोर्स करके फ्रीलांसर वर्क भी कर सकते है। साथ ही आप अपना स्टोर भी खोल सकते है। और इस जरिए से काफी ज्यादा अर्न कर सकते है।
इन सभी कोर्सेस के बाद विदेशों में भी काफी ज्यादा डिमांड रहती है। ऐसे में आप विदेश में आराम से 80 से 90 हजार तक कमा सकते है।
ब्यूटी पार्लर्स में भी इन कोर्सेस के बाद जॉब्स की काफी हाई डिमांड रहती है। आप कोर्स के बाद पार्लर्स में भी ट्राय कर सकते है। यहां शुरुआती दिनों में 20 से 30 हजार तक अर्न कर सकते है। और जैसे-जैसे आपका एक्सीपियंस बढ़ता जाएगा आपकी अर्निंग भी बढ़ती जाएगी।
चलिए अब हम यहां आपको परमानेंट मेकअप कोर्स करने के लिए भारत की टॉप 5 एकेडमी के बारे में बताएंगे। जहां से आप कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।
लाजपत नगर दिल्ली की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lajpat Nagar Delhi
भारत की टॉप 5 परमानेंट मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy, Noida
- Zorains Studio, Bangalore
- Renuka Krishna Academy, Delhi
- Bharti Taneja Institute, Delhi
- Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा (Meribindiya International Academy, Noida)
भारत की सर्वश्रेष्ठ मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी टॉप 1 नंबर पर आती है। यह एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
हाल ही में ब्रांड एंपावर द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया था, जिसमें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी & वैलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द इयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर के हाथों मिला। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
दिल्ली में परमानेंट मेकअप कोर्स कहां से करें? । Where to do a Permanent Makeup Course in Delhi?
इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। यहां पूरे भारत से स्टूडेंट्स सिखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बढ़े-बढ़े ब्रांड से ऑफर आते है।
अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9582133349, 8130520472
एकेडमी का पता : Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
2. ज़ोरेंस स्टूडियो, बैंगलोर (Zorains Studio, Bangalore)
इस एकेडमी में मेकअप से लेकर नेल्स तक के कोर्सेस करवाएं जाते है। इस एकेडमी की शुरुआत 2008 में हुई थी। यहां सभी एजुकेटेड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में समझाते है। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है। यहां से यदि आप परमानेंट मेकअप कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते की है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Renuka Krishna Academy: Courses and Fees
ज़ोरेंस स्टूडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां से आप परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 1 लाख 50 हजार का खर्चा आएगा। परमानेंट मेकअप के अलावा आप यहां से मेकअप कोर्स आदि भी कर सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
4. भारती तनेजा इंस्टिट्यूट, दिल्ली (Bharti Taneja Institute, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है, इनकी एक ही ब्रांच है। यहां से आप परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। इसके अलावा और भी कोर्सेस आप यहां से कर सकते है। इस एकेडमी में हाइली प्रोफेशनल टेर्नर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनर्ड करते है। परमानेंट मेकअप कोर्स में 1 हफ्ते का समय लगता है। वहीं, कोर्स की फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
भारती तेनजा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
5. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent Makeup Training Academy, Delhi)
इस एकेडमी से आप मेकअप, हेयर स्किन के साथ-साथ परमानेंट मेकअप कोर्स भी कर सकते है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 वीक की समय लगता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
परमानेंट मेकअप कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है? । What is taught in the Permanent Makeup Course?
डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
यहां हमने भारत की टॉप 5 परमानेंट मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अब इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।