ऐसे ढूंढिए नोएडा में बेस्ट ब्यूटिशियन कोर्स। Find The Best Beautician Course In Noida in Hindi

आजकल ग्लैमर की दुनिया में मेकअप एक अहम् हिस्सा बन चुका है। यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की इच्छा रखते हैं तो आप 6 महीने से लेकर 2-3 सालों तक की ब्यूटीशियन कोर्स (Beautician Course) कर सकते हैं। यह आपको ब्यूटिशियन क्षेत्र की एहम जानकारी हासिल करने में मदद करेगा। इससे आप एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

 इस बदलते दौर के साथ-साथ अगर आप भी एक उत्तम ब्यूटिशियन बनना चाहते है तो इसका कोर्स सर्वश्रेष्ठ अकादमी से हीं करें ताकि आप देश या विदेश में काम करके अच्छी कमाई कर सकें। लेकिन सबसे मुश्किल काम है एक अच्छी अकादमी का चुनाव करना। लेकिन आपको निराश होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्योंकि हमने यहाँ वो सारी जानकारियाँ शेयर कर रखा है जिससे आप नोएडा में बेस्ट ब्यूटिशियन कोर्स को ढूंढ पाएं।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

अगर आप नॉएडा या फिर इसके पास के क्षेत्रों में रहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप बहुत हीं किफायती फ़ी देकर अच्छा ब्यूटिशियन कोर्स कर सकें।

ब्यूटिशियन ट्रेनिंग में आप क्या सिख सकते हैं?

ब्यूटी ट्रेनिंग में आपको हर चीज को प्रैक्टिकल करके बतायी जाती है। जैसे की अगर किसी का फेशियल करना है तो आपको बताया जायेगा की आपको फेशियल से पहले क्या करना है, फेशियल करते वक्त क्या करना है और किन बातों का ध्यान रखना है, और फेशियल के बाद क्या करना है। ये सारी चीजें आपको ट्रेनिंग के दौरान सिखायी जाती है। इसी तरह आपको फेशियल करना, क्लीनअप करना, मेनिक्योर, पेडीक्योर, बालों को रंगना, आईब्रो शेप देना, मेहंदी लगाना आदि ये सारी चीजें कोर्स के दौरान एक-एक करके सिखायी जाती है। 

नोएडा में ब्यूटिशियन कोर्स में क्या-क्या सिखाये जाते है?

ज्यादातर लड़कियां पार्लर में जाकर हेयर कट, हेयर कलर, आईब्रो, बॉडी मसाज, फेशियल, आदि चीज़े करवाती हैं।आप ब्यूटीशियन क्लास (Beautician Class) में इन सब सर्विसेज़ के साथ-साथ फुल एचडी मेकअप, एयर ब्रश मेकअप, दुल्हन मेकअप और भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। 

वीएलसीसी न्यूट्रिशनिस्ट कोर्स फीस | न्यूट्रिशन सर्टिफिकेशन | VLCC Nutritionist Course Fees | Nutrition Certification

नोएडा में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में ब्यूटीशियन के डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और मास्टर कोर्स करवायी जाती है। छात्रों को ब्यूटीशियन कोर्स में मेकअप के विभिन्न रूप, स्टाइलिंग और उत्पादों को सही ढंग से प्रयोग करना आदि सिखाये जातें हैं। इसके अलावा ब्यूटी क्षेत्र के छात्रों को हमेशा अप-टू-डेट रहना अनिवार्य होता है ताकि आप ट्रेंड के साथ खुद को अपग्रेड रख सकें।

ब्यूटिशियन कोर्स का सिलेबस क्या होता है?

1] नेल्स आर्ट

नेल आर्ट में आप तरह-तरह से नेल को डेकोरेट करने की कला सीखते हैं। इसमें बहुत सारे कलर्स और स्टाइल का उपयोग करना सिखाया जाता है। नेल आर्ट कोर्स में बेसिक नेल क्लीनिंग से लेकर नेल को ट्रेंडिंग और सुन्दर लुक देना सिखाया जाता है। यह कोर्स अमूमन एक सप्ताह से लेकर एक महीने तक का होता है जिसे सीख कर आप दुनिया के किसी भी कोने में जाकर नेल आर्ट के क्षेत्र एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

2] हेयर स्टाइलिश 

हेयर स्टाइलिश वह ब्यूटिशियन कोर्स है, जिसमे आप बालों को स्टाइल करना और हाईलाइट करना सिख सकते हैं। महिला एबं पुरुष दोनों ही हेयर स्टाइल के मामले में फेमस हो गए है।.यह न सिर्फ सलून में दिखता है परन्तु टीवी सीरियल और फिल्म में भी देखा जा सकता है। 

आजकल लोग बालों को तरह-तरह से कलर करवाते हैं और साथ ही बालों के लिए बहुत सारे ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। हेयर स्टाइल के कोर्स में आप विविन्न तरह के कलाओं को सीखते हैं जो की वर्षगांठ, शादी, रिसेप्शन, पार्टी ईत्यादि में लोगों को सजाने के काम आता है। साथ हीं बहुत सारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जैसे की होटल, टीवी, पिक्चर, हॉस्पिटैलिटी, वगैरह क्षेत्र में हेयर स्टाइलिस्ट की मांग हमेशा ही बनी रहती है। इसलिए एक अच्छी अकादमी से हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स करने के बाद आपको बहुत ही अच्छी सैलरी पर जॉब मिल सकती है।

स्पा कोर्स करने के बाद करियर अवसर । Career Opportunities After Spa Course

3] मेकअप

आजकल मेकअप कौन नहीं करना चाहता है, हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। आजकल लोग भी किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में जाने से पहले पार्लर में जाकर मेकअप करवाना चाहते हैं। इसलिए हम कह सकते है, कि मेकअप दुनिया की सबसे खूबसूरत कला है। 

मार्किट की डिमांड को देखते हुए आजकल ज़्यादातर लोग मेकअप कोर्स करना चाहता है, ताकि वह एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बन सके। आज जहाँ लोग काम के पीछे भागे चलते हैं उस दुनिया में मेकअप आर्टिस्ट हम सज़ा कर एक नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास देती है। मेकअप कोर्स में आपको जरुरी प्रोडक्ट्स जैसे की मॉइस्चराइजर, कंसीलर, लिपस्टिक सेड, मेकअप ब्रश, मस्कारा, पाउडर आदि का खूबसूरती के साथ इस्तेमाल करने की कला सिखाई जाती है। 

4] स्किन केयर

स्किन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है। लोगों को बहुत तरह के स्किन प्रॉब्लम होती है। स्किन दो तरह की होती है; ड्राई और ऑयली। ड्राई स्किन वाले लोग अपने रूखे त्वचा से परेशान रहते है, उसी तरह ऑयली स्किन वाले लोग अपने चिपचिपी त्वचा से। इसलिए ब्यूटिशियन कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन के हिसाब से मेकअप करने की कला सिखाई जाती है ताकि वह हर तरह के स्किन को आंतरिक तथा बाहरी सौंदर्य प्रदान कर सकें। 

VLCC नुट्रिशन कोर्स करके बनाएं करियर और कमाएं लाखों रूपए

जो महिला 30 वर्ष के ऊपर हैं उनकी स्किन और भी कमजोर होने लगती है। इसलिए स्किन कोर्स में ऐसे लोगों का स्पेशल तरीके से ध्यान रखना सिखाया जाता है। साथ हीं ब्यूटिशियन कोर्स में पेडीक्योर एवं मैनीक्योर दोनों सिखाया जाता है जो की लोगों को नयी ऊर्जा प्रदान करती है। 

5] फेशियल

अपनी स्किन को लेकर अब लोग ज़्यादा सावधानी बरतने लगे हैं। खासकर चेहरे पर फेशियल का ट्रेंड घर-घर में पहुंच चुका है। चेहरे की मालिश ऐसे उपचार हैं जो पार्लर जाकर या फिर लोग खुद घर में भी कर सकते हैं। फेशियल कोर्स में आप चेहरे की मालिश और फेस रोलर टूल के साथ लोशन, तेल या क्लींजिंग बाम का उपयोग करना सीखते हैं। अगर इसने आपकी रुचि को बढ़ा दिया है, तो आईये, फेशियल और इसके लाभों के बारे में सब कुछ जानते हैं।

फेशियल एक ही समय में चमकदार और हेल्दी स्किन पाने का एक शानदार तरीका है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपने कस्टमर की थकी हुई त्वचा का इलाज करके एक नई चमकदार स्किन दे सकते हैं। 

फेशियल विभिन्न प्रकार की त्वचा और समस्याओं के लिए तैयार किए जाते हैं। छिद्रों को खोलने और मुंहासों से लड़ने से लेकर झुर्रियों को कम करने और त्वचा को मजबूत बनाने तक फेशियल कई उद्देश्यों के लिए किया जाता है। फेशियल में सीटीएम, मसाज, एक्सफोलिएटिंग और बहुत सारे स्किनकेयर स्टेप्स शामिल हैं, ये सभी त्वचा को काफी फायदा पहुंचाते हैं। इसके अतिरिक्त फेसिअल कोर्स के अंतर्गत बहुत कुछ सिख सकते हैं।

6] मेनिक्योर/ पेडीक्योर 

ब्यूटिशियन कोर्स में आपको मेनिक्योर और पेडीक्योर करने की बारीकियों को सिखाई जाती है। मैनीक्योर और पेडीक्योर लोगों के हाथों और पैरों की त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इससे त्वचा कोमल और एकदम साफ़ दिखने लगती है। पेडीक्योर से मैल निकालने में मदद मिलती है और मैनीक्योर से त्वचा की मृत कोशिकाएं साफ़ हो जाती है। इस तरह लोगों के हाथ हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं।

पेडीक्योर पंजो, नाखुनो, और पैरो के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट माना जाता है। इसमें नाख़ून और स्किन की देखभाल करना भी शामिल है जिससे खूबसूरती बरक़रार रहती है।

7] मेहंदी डिज़ाइन 

अक्सर अपने लोगों को शादी, पार्टी, और कुछ स्पेशल पूजा में मेहंदी लगवाते देखा ही होगा। इसलिए मेहंदी डिज़ाइन को सीख लेने से आप अपने टैलेंट को शो कर सकते है। 

हेयर एक्सटेंशन कोर्स फॉर बिगिनर्स | Hair Extension Course For Beginners

  • मेहंदी कई तरह की लगायी जाती है। जैसे की; 
  • ब्राइडल मेहंदी जो दुल्हन को लगाया जाता है। 
  • पार्टी मेकअप मेहंदी डिज़ाइन जो की बिग पार्टी में लगाया जाता है। 

इसकी डिमांड न सिर्फ भारत में है बल्कि विदेशों में भी खूब अपनाया जाता है। इस ब्यूटिशियन कोर्स में मेंहदी को उतना ही प्राथमिकता दिया जाता है, जितना दूसरे ब्यूटी कोर्सेस को देते हैं। 

8] नो लुक मेकअप

नो लुक मेकअप स्किन को एक नेचुरल लुक देता है। इसमें हल्का मेकअप का उपयोग किया जाता है जिससे की आप अपने क्लाइंट को मीटिंग के लिए या फिर किसी भी कैज़ुअल फंक्शन में जाने के लिए नेचुरल लुक दे सकें। 

9] एच दी मेकअप लुक

हाई डिफिनिशन यानी HD मेकअप में ब्यूटी प्रोडक्ट का सही इस्तेमाल करके दाग-धब्बे आती को गायब करने की कला सिखाई जाती है ताकि कैमरा के सामने आपके क्लाइंट का फोटो या वीडियो एकदम HD में कैप्चर हो सके।

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स पीजी डिप्लोमा ऑनलाइन कोर्स: कॉलेज डिटेल्स और फीस | PG Diploma In Nutrition & Dietetics Online Course: College Details, Fees

10] मैट मेकअप

आम तौर पर, मैट उत्पादों में तेल नहीं होता है जिसके की मेकअप करने के बाद चेहरा “पॉलिश” और “परिष्कृत” दिखाई देता है। मैट फ़िनिश वाले उत्पाद स्किन को शाइन किये बिना त्वचा को मखमली बनाते हैं। यह बहुत तरह के फेस के दिकत को दूर करके जैसे की ऑयली स्किन, चेहरे को एक अलग ही लुक देता है। ब्यूटी कोर्स के अंतर्गत स्किनकेयर रूटीन के साथ-साथ मैट मेकअप लुक देना सिखाया जाता है।

ब्यूटिशियन का कोर्स करने के बाद आप जॉब कहां कर सकते है?

एक अच्छे अकादमी से ब्यूटिशियन कोर्स करने के बाद आपके लिए करियर बनाने के कई द्वार खुल जाते हैं, जैसे की;-

  • किसी बड़े पार्लर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  • किसी ब्यूटी इंस्टिट्यूट में एक ब्यूटिशियन टीचर का काम कर सकते है। 
  • खुद ही एक ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते है। 
  • अपना खुद का वैलनेस और मेकअप पार्लर का बिज़नेस चला सकते हैं।
  • ब्यूटी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस कर सकते हैं। या फिर इनसे जुड़ी कंपनी में एक एक्सपर्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं। 

यह सारे ऑप्शन है जो ब्यूटिशियन कोर्स को करने के बाद आप कर सकते है। इससे 70-80 हजार रुपये महीने आराम से कमा सकते है। और अगर आप कहीं फिल्म इंडस्ट्री में जाते है तो लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

अगर आप ब्यूटिशियन का कोर्स भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्थान मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी से करते हैं तो फिर आपको जॉब पाने के लिए कोई प्रॉब्लम नहीं होगी क्यों यह इंस्टिट्यूट अपने हर स्टूडेंट्स को 100% जॉब देती है।

ब्यूटिशियन कोर्स करने में कितना समय लगता है?

यदि आप ब्यूटिशियन मे सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहते हैं तो 6 महीने का समय लगता हैं। और डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। ब्यूटीशियन के पीजी डिप्लोमा और मास्टर्स कोर्स में लगभग 1.5 वर्ष का समय लगता हैं। इसके बाद भी ब्यूटिशियन के कई कोर्स हैं जिसमें निपुणता हासिल करने में आपको 1 साल या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है।

बेस्ट ब्यूटी स्कूल फॉर हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग | Best Beauty School For Hair Extension Training

नोएडा में ब्यूटीशियन कोर्स करने की पात्रता क्या होनी चाहिए?

ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए छात्रों को कम से कम 10th या 12th पास होना जरूरी है। आमतौर पर कहा जाए तो ब्यूटी कोर्स करने की कोई उम्र सीमा नहीं है। लेकिन आप अगर 12th के बाद सीखते हैं तो आपके ट्रेनिंग में बताई जाने वाली चीज़े जल्दी से समझ आ सकती हैं। साथ हीं आप ब्यूटी के बुक्स को भी पढ़ कर अपनी जानकारी को बढ़ा सकेंगे।

आप ब्यूटिशियन कोर्स से कितना कमा सकते हैं?

एक अच्छी ब्यूटिशियन कोर्स करने के बाद अगर आप दुल्हन मेकअप करते हैं, तो लगभग 50 से 60 हजार रूपए तक एक क्लाइंट से कमा सकते हैं। और अगर आप अपना ब्यूटी पार्लर खोलते हैं तो लगभग 80 से 90 हजार रूपए तक हर महीने कमा सकते हैं। इसके अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री, टीवी, धारावाहिक, फ़ैशन शो आदि में काम कर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के क्षेत्र में करियर के अवसर। Career Opportunities in Nutrition & Dietetics

ब्यूटिशियन कोर्स के बाद करियर कहां से शुरू करें?

इस कोर्स में करियर के कई ऑप्शन है, जैसे शुरुआती दौर पर आप छोटे-छोटे अवसरों में मेकअप का काम कर सकते हैं। फिर शादी-पार्टी में, उसके बाद बड़े-बड़े होटलों और पार्लर में काम कर करियर शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप फ़ैशन शो, फ़िल्म इंडस्ट्री, टीवी, धारावाहिक, आदि में मेकअप का काम कर एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

ब्यूटिशियन कोर्स करके विदेश में जॉब कैसे पाएं?

लोगों की यह सोच रहती है, कि विदेश में जॉब पाना बहुत ही कठिन होता है, जबकि हकीकत में यह बिलकुल मुमकिन है। अगर आप भी विदेश में जॉब करने के लिए इक्षुक हैं, तो सबसे पहले आपको एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है। और भारत में IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट) एकमात्र ऐसी संस्था है जो विदेश में जॉब लेने के लिए हर कदम पर आपका साथ देती है।

आईबीई बहुत हीं किफायती फ़ी पर आपको एक अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का ब्यूटीशियन कोर्स कराती है और साथ हीं 100% जॉब की गारंटी भी देती है । कोर्स कम्पलीट होने के बाद विदेश में इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।

नेल्स मंत्रा और मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बीच तुलना – नेल टेक्निशियन कोर्स के लिए कौन बेस्ट है?

यदि आपने किसी भारतीय अकादमी से कोर्स किया हैं तो आप सिर्फ IBE का एग्जाम देकर भी IBE का सर्टिफिकेट ले सकते हैं जो की आपके प्रोफाइल को विदेशों में जॉब करने के लिए बहुत मजबूत बनाता है।

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) क्यों ज्वाइन करें?

  • IBE के द्वारा करवाए जाने वाले सिर्फ एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब लेने के लिए पूरी तरह तैयार करता है।
  • अगर आपको कोई आर्थिक तंगी हो तब भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एजुकेशन लोन लेने से लेकर पढाई में आने वाले हर तरह की बाधाओं से निपटने का मार्गदर्शन करती है।
  • IBE द्वारा समय समय पर मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, पोषण, तथा अन्य कई कोर्स से रिलेटेड ऑनलाइन सेमीनार भी करवायी जाती है।
  • आईबीई द्वारा देश-विदेश के बड़े ब्रांड में जॉब के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है।
  • फिल्म इंडस्ट्री या फिर कई अन्य शीर्ष स्थानों में आयोजित फैशन शो में भाग लेने का अवसर प्रदान होता है।

अगर आप विदेश में जॉब करके अच्छा पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो उस सपने को साकार करने से अब आप सिर्फ एक कदम की हीं दूरी पर हैं।

निशा लांबा सैलून से मेकअप कोर्स । Makeup Course From Nisha Lamba Salon

जी हाँ, अब आपका अंतर्राष्ट्रीय जॉब करने का सपना बिल्कुल हकीकत हो सकता है। तो फिर देर किस बात की? अब समय सिर्फ सोंचते रहने का नहीं बल्कि मिले हुए मौके को बिना गवाए अपने करियर को एक अहम मुकाम देने का है । ज़्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके IBE के एक्सपर्ट टीम से फ़्री में परामर्श ले सकते हैं।

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8595172415.
ऑफिस का पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत.

निष्कर्ष

ब्यूटिशियन कोर्स की खास बात यह है कि आजकल यह कोर्स करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ऊपर हमने ब्यूटिशियन कोर्स ही सिलेबस से लेकर इसके प्रकार, कोर्स फी, टॉप एकेडमी और भी बहुत कुछ विस्तृत में जाना। तो अगर आप खुद को एक पेशेवर ब्यूटिशियन के रूप में देखना चाहते हैं तो एक अच्छी एकेडमी से कोर्स कर सकते हैं। अगर आप अभी भी एकेडमी का चुनाव करने में कन्फ्यूज्ड हैं और एक किफायती और प्रैक्टिकल ब्यूटी कोर्स की तलाश में हैं तो नोएडा में स्थित मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी आपके लिए बेस्ट है।

हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए लखनऊ की बेस्ट एकेडमी । Best Academy in Lucknow for a Hairdressing Course

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके निःशुल्क संपर्क कर सकते हैं।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472.

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो नीचे हमने कुछ ऐसी एकेडमी जानकारी प्रदान की जहां से आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं।

दिल्ली एन सीआर की ब्यूटी कोर्स करवाने वाली टॉप एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है।

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

ओरेन एकेडमी, दिल्ली

ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *