क्या आप नवाबों के शहर लखनऊ में रहते है ? अपने ही शहर से मेकअप कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना देख रहे है। तो परेशान ना हो आज इस लेख में आपको लखनऊ की फैमस मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने सपनों की उड़ान भर सकते है।
क्या होता मेकअप आर्टिस्ट ?
लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी के बारे में जानने से पहले जान लेते है कि मेकअप आर्टिस्ट क्या होता है… एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का काम होता है कि वह अपने क्लाइंट इवेंट के अनुसार मेकअप करें, जिससे उसका क्लाइंट संतुष्ट हो।
जैसे- ब्राइडल मेकअप लुक, इंग्जमेंट मेकअप लुक, पार्टी मेकअप लुक आदि।
लखनऊ की टॉप 3 मेकअप एकेडमी
चलिए अब लखनऊ की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बात करते है।
1. Bhaavya Kapur’s Makeup Academy
2. Lakme Academy
3. VLCC Academy
Bhaavya Kapur’s Makeup Academy
भव्या कपूर मेकअप एकेडमी से मेकअप के प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट तक के कई कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर ट्रेनिंग देते है और स्टूडेंट्स को बारिकी से समझाते है।
भव्या कपूर मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स
1. फास्ट-ट्रैक कोर्स
2. प्रोफेशनल कोर्स
3. ऑनलाइन कोर्स
पर्सनल मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्कीन टाइप, प्रोडेक्ट नॉलेज, वॉटरप्रूफ मेकअप, मेकअप टूल्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 7 दिन की है और इस कोर्स की फीस 10 हजार रुपए है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट मिलता है।
एडवांस मेकअप विथ एयरब्रश मेकअप (एबीएमयू)
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल मेकअप, इतिहास, फैस चार्ट, आई मेकअप, लिप मेकअप, कलर थ्योरी, आईब्रश मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 15 दिन की है और इस कोर्स की फीस 25 हजार है।
आई मेकअप लूक्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नैच्यूरल आई, पाकिस्तानी& मुस्लिम ब्राइडल आई लुक, फैशन आई लुक, कैट आई, हैवी आईलाइनर, स्मोकी आई, वाइट आईलाइनर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 दिन की है और इस कोर्स की फीस 5 हजार है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाता है।
City and Guilds : International Beauty Certificates & Diplomas Courses
प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, आई मेकअप, लिप मेकअप, एयरब्रश मेकअप, हेयर स्टाइल, हेयर एक्सटेंशन, बंगाली स्टाइल साड़ी, साउथ इंडियन साड़ी, क्लीनअप, फेशियल, स्किन ट्रीटमेंट, स्पा, नेल आर्ट, मंहेदी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 2 लाख 60 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।
कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को अपना मेकअप स्टूडियो का सेटअप करना, स्किन केयर, एयरब्रश मेकअप, लिप मेकअप, आईब्रो एंड आई मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।
ऑनलाइन एडवांस मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस दी जाती है। इसमें मेकअप प्रोडेक्ट, टूल्स, नई-नई तकनीक आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 40 हजार है और इस कोर्स की अवधि 1.5 महीने है।
BHAAVYA KAPUR द्वारा ऑनलाइन पर्सनल मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को BHAAVYA KAPUR खुद ऑनलाइन क्लासेस देती है। इसमें पर्सनल मेकअप आदि के बारे में बाताया जाता है। इस कोर्स को करने 7 दिन का समय लगता है और 10 हजार फीस लगती है।
सीनियर आर्टिस्ट द्वारा ऑनलाइन पर्सनल मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस दी जाती है। इसमें Personal Makeup, Makeup Looks For Everyday And Special Occasions, Daily Home Care Routine आदि के बारे में बाताया जाता है। इस कोर्स को करने 7 दिन का समय लगता है और 8 हजार फीस लगती है।
Hair Speak Academy: Courses and Fee
कोर्सेस की फीस एंड अवधि
पर्सनल मेकअप कोर्स में 7 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 10 हजार रुपए है। एडवांस मेकअप विथ एयरब्रश मेकअप (एबीएमयू) कोर्स की अवधि 15 दिन की है और इस कोर्स की फीस 25 हजार है। आई मेकअप लूक्स कोर्स में 3 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 5 हजार है। प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स की फीस 2 लाख 60 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।
कंप्लीट मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है। ऑनलाइन एडवांस मेकअप कोर्स की फीस 40 हजार है और इस कोर्स की अवधि 1.5 महीने है। BHAAVYA KAPUR द्वारा ऑनलाइन पर्सनल मेकअप कोर्स को करने 7 दिन का समय लगता है और 10 हजार फीस लगती है। सीनियर आर्टिस्ट द्वारा ऑनलाइन पर्सनल मेकअप कोर्स को करने 7 दिन का समय लगता है और 8 हजार फीस लगती है।
Bhaavya Kapur’s Makeup Academy की ब्रांच
भव्या कपूर मेकअप एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक लखनऊ में और एक कानपूर में स्थित है।
एड्रेस-
1- Lucknow :- 1/1, Gokhle Marg, Opposite Red Hill School, Lucknow, Uttar Pradesh 226001 ।।
इंटर्नशीप/प्लेसमेंट्स
नहीं, भव्या कपूर मेकअप एकेडमी से किसी भी प्रकार की प्लैसमेंट/जॉब नहीं करवाई जाती है। यहां से कोर्स के बाद स्टूडेट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
Lakme Academy
आप ब्यूटी के किसी भी प्रकार के कोर्स के लिए लैक्मे एकेडमी का चुनाव कर सकते है। लैक्मे एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल आर्ट आदि कई चीज़ों की ट्रेनिंग ले सकते है।
लैक्मे एकेडमी के कोर्सेस
1. COSMETOLOGY
2. SKIN
3. HAIR
4. MAKEUP
5. NAIL ART
6. MANICURE AND PEDICURE
7. SALON MANAGEMENT
8. SHORT TERM COURSES
लैक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स
मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।
Perfect International Beauty & Cosmetology Academy Course & Fee
फाउंडेशन कोर्स
यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें Facial Anatomy, Contouring Techniques, Colour Corrections, The Perfect Base, Colour Application, Personal Grooming, Basic & Advanced Makeup Looks आदि के बारे में बताया जाता है।
एडवांस कोर्स
इस कोर्स में Advanced Corrections & Sculpting, Ultimate Air Brush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup, Conceptualization, creation and development of an impressive portfolio, Bridal Makeup, Fantasy Makeup आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।
लैक्मे एकेडमी से मेकअप कोर्स फीस और ड्यूरेशन
इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है।
लैक्मे एकेडमी की ब्रांच
लैक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं। लखनऊ में लैक्मे की 4 एकेडमियां है।
एड्रेस-
1- HAZRATGUNJ- 5a, Park Road, Thapar House Opposite Civil Hospital, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh, India Pin Code: 226001
2- ALIGANJ- B-1/56,sector P,sector Q,aliganj Near Swaad Sweet Shop, Sector Q, Aliganj, Adidas Showroom Lucknow, Uttar Pradesh India- 226024
3- ASHIYANA- A/866 Sector-1 Lda Colony Ashiyana, Khazana Market Chauraha Lucknow, Uttar Pradesh India – 226012
4- INDIRANAGAR- C-2/7, Agarwal Plaza, Church Road Indiranagar Lucknow, Uttar Pradesh India – 226016
99 Institute – Best Beauty Course & Fee
इंटर्नशीप/प्लेसमेंट
लैक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से प्लैसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लैसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है।
VLCC Academy
देशभर में VLCC Institute की कई ब्रांच है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स हैं, जो आपको स्टूडेंट्स पर ध्यान रखते है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस
1. Aesthetics & Skin Course
2. Makeup Course
3. Nails Course
4. Hair Course
5. Nutrition Course
6. Spa Therapies Course
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के मेकअप कोर्स
प्रोफेशनल डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, थ्योरी, आई मेकअप, रिसेप्शन मेकअप, रैंप मेकअप, कलर थ्योरी, एयरब्रश मेकअप, टैन मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 3 महीने का होता है।
इंटरनेशनल डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
इस कोर्स में थ्योरी, मेकअप, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।
एडवांस डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप का इतिहास, थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, कलर थ्योरी, आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 1 महीने का होता है।
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटिक मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप क्या होता है, आप अपना सैलून कैसे खोल सकते है, मेकअप आटिस्ट बनने की पूरी जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 20-25 दिन का होता है।
सार्टिफिकेट कोर्स इन मेकअप
मीडिया मेकअप कोर्स
यह एक सार्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मीडिया, न्यूज़ चैनल्स आदि में जो मेकअप यूज होता है, उसकी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद वीएलसीसी की ओर से स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।
सार्टिफिकेट कोर्स इन आर्ट ऑफ मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को थ्योरी और मेकअप का इतिहास, मेकअप टूल्स, फैस चार्ट, कई तरह का आई मेकअप, कई प्रकार आईलाइनर लगाना, फैस एंड बॉडी मेकअप, फूल एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 15 दिन की होती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट दिया जाता है।
Sam And Jas Hair & Makeup Academy: Good Academy For Beauty Parlor Course
एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल मेकअप कोर्स
इसमें आई मेकअप, कई प्रकार आईलाइनर लगाना, फैस एंड बॉडी मेकअप, फूल एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 15 से 20 दिन की होती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट दिया जाता है।
एयरब्रश मेकअप कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एयरब्रश मेकअप, एयशब्रश आई मेकअप, एयशब्रश यूज करना आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद सार्टफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच
VLCC Institute की देश में कई ब्रांच है। बता दें, वीएलसीसी की 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है। लखनऊ में वीएलसीसी का एक ही इंस्टीट्यूट है।
एड्रेस- A-1 Ist Floor, Shravan Plaza, Sapru Marg, Lucknow – 226001
इंटर्नशीप/प्लेसमेंट
अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते है, तो इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं लगाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स सर्च करनी पड़ती है।
यहां हमने लखनऊ 3 टॉप मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की मेकअप एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको मेकअप में एक्सपर्ट बनाते है।
दिल्ली-एनसीआर से मेकअप कोर्स करने के फायदे
- दिल्ली एनसीआर से मेकअप कोर्स करते है, तो आप लेटस्ट ट्रेंड का मेकअप सीख पाते है, जो कि आपके करियर के लिए अच्छा रहता है।
- दिल्ली-एनसीआर की एकेडमी में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को नई-नई तकनीके के बारे में बारिकी से बताते है। इससे आप हाईली प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
- दिल्ली-एनसीआर में जॉब के ऑपशेन ज्यादा रहते है, इसलिए यहां पर आपको बड़े ब्रांड्स में अच्छी सैलरी पर जॉब मिलने के चांस भी काफी रहते है|
यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट के बारे में और वह अपने करियर में कहां-कहां काम कर सकता है इस बारे में जाना, चलिए अब हम इंडिया की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बाताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है…
दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-
WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
लेक्मे एकेडमी :-
लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094