logo

भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Bhaavya Kapur Makeup Academy VS Meribindiya International Academy

अपने सपनों के सच करना चाहते है? मेकअप आर्टिस्ट बनकर विश्व में अपना नाम कमाना चाहते है, तो टेंशन फ्री हो जाए। इस लेख के जरिए से मेकअप की दो बेहतरीन एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स करके अपने करियर को संवार सकते है। यह दो एकेडमियां है लखनऊ की भाव्या […]

Bhaavya Kapur Makeup Academy VS Meribindiya International Academy

अपने सपनों के सच करना चाहते है? मेकअप आर्टिस्ट बनकर विश्व में अपना नाम कमाना चाहते है, तो टेंशन फ्री हो जाए। इस लेख के जरिए से मेकअप की दो बेहतरीन एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स करके अपने करियर को संवार सकते है। यह दो एकेडमियां है लखनऊ की भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी vs नोएडा की मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। दोनों ही एकेडमी ब्यूटी उद्योग के लिए काफी अच्छा काम कर रही है। आज हम इन दोनों एकेडमी के कोर्सेस के बारे में जानेंगे। साथ ही यह दोनों एकेडमी किस प्रकार से एक-दूसरे से अलग है यह भी जानेंगे। आइए जानते है दोनों एकेडमी के बारे में…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Bhaavya Kapur Makeup Academy VS Meribindiya International Academy 4

भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी

इस एकेडमी से आप मेकअप के प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट तक के कई कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर ट्रेनिंग देते है। यहां एक-एक स्टूडेंट्स को बारिकी से समझाते है। इनके एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। इनकी 2 ब्रांच है। जिसमें से एक लखनऊ में और एक कानपुर में स्थित है।

मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेशनल कोर्सेज के साथ में इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी के कोर्सेस

1. फास्ट-ट्रैक कोर्स

2. प्रोफेशनल कोर्स

3. ऑनलाइन कोर्स

फास्ट-ट्रैक कोर्स

1. PERSONAL MAKEUP (PMU)

2. ADVANCE MEHENDI/HENNA

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस।। Shweta Gaur Makeup Academy : Courses and Fees

3. ADVANCED NAIL ART

4. ADVANCED MAKE-UP WITH AIRBRUSH MAKE-UP (ABMU)

5. EYE MAKE UP LOOKS

प्रोफेशनल कोर्स

  • ADVANCED HAIRSTYLING (AHS)
  • BEAUTICIAN COURSE
  • HAIR TECHNICIAN COURSE
  • PROFESSIONAL DIPLOMA COURSE
  • COMPLETE MAKEUP ARTIST COURSE

ऑनलाइन कोर्स

  • ONLINE ADVANCED MAKEUP COURSE BY BHAAVYA KAPUR
  • PERSONAL ONLINE MAKEUP COURSE BY BHAAVYA KAPUR
  • ONLINE PERSONAL MAKEUP COURSE BY SENIOR ARTIST

ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट: कोर्स एंड फीस।। Orane International Institute : Courses and Fees

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस

इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।

1.सार्टिफिकेशन कोर्स

    सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स

    सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स

    सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स

    सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स

    सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स

    सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स

    सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स

    सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स

    2. डिप्लोमा कोर्स

      डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स

      डिप्लोमा इन हेयर कोर्स

      डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

      डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स

      एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

      पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

      3. मास्टर कोर्स

        मास्टर इन मेकअप कोर्स

        मास्टर इन हेयर कोर्स

        मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

        मास्टर इन स्किन कोर्स

        मास्टर इन नेल कोर्स

        4. इंटरनेशनल कोर्सेज

        Master in International Cosmetology course

        Diploma in International Beauty Culture course

        दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

        भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी

        इस एकेडमी से आप कई कोर्सेस कर सकते है। लेकिन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, इसकी फीस 2 लाख 50 हजार रुपए है।

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है।

        द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee

        दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

        भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी

        यहां सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन अलग-अलग है। मगर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो यह 8 महीने का है।

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। यहां की कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि 1 से 1.5 साल तक की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है। वहीं इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री में जॉब करने के लिए स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज कर सकते है। इन कोर्सेज को करवाए जाने के बाद 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही स्टूडेंट को इंटरनेशनल इंटर्नशिप भी दिया जाता है।

        दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

        भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी

        इस एकेडमी से इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। साथ ही यहां से किसी भी प्रकार की प्लेसमेंट/जॉब नहीं करवाई जाती है। यहां से कोर्स के बाद स्टूडेट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100% प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है। इसके साथ ही इंटरनेशनल कोर्सेज करवाने वाली को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

        12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th

        दोनों एकेडमियों की खासियत

        भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी

        1- इस एकेडमी में 25 से 30 स्टूडेंट्स को एक साथ ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।

        2- इस एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक लखनऊ, दूसरी कानपूर में स्थित है। आप किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

        3- इनके मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम है, तो आप जल्दी कोर्स पूरा करके जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

        1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
        2. भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी से काफी कम है, जहां आपको क्वॉलिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
        3. ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
        4. अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशीप भी दी जाती है।
        5. आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी इंटर्नशीप भी करवाती है, ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
        6. मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है। यहां के सार्टिफाइट स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड जाब में प्रीफेंस देते है।
        7. इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा टाइम दिया जाता हैं इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदीया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब दे देते हैं।
        8. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
        9. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़े कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।
        10. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। इंटरनेशनल कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

        नोएडा में सेल्फ मेकअप कोर्स कहाँ से करें | Where to Learn Self Makeup Course in Noida

        दोनों एकेडमियों की खामियां

        भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी

        1- इस एकेडमी में एक बैच में 25-30 स्टूडेंट्स होते है। ऐसे में इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।

        2- यह एकेडमी किसी भी प्रकार की प्लेसमेंट्स नहीं करवाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

        3-  इस एकेडमी से इंटर्नशीप भी नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।

        4- भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक लखनऊ और एक कानपूर में स्थित है। इसलिए कोर्स करने के लिए आपकों इन शहर ही जाना होगा।

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

        1. स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदिया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।
        2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
        3. प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।
        4. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस तरह से भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी से अलग है?

        ब्यूटिशियन कोर्स क्या है, कैसे बने | Beautician Course Kaise Kare

        1. यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।
        2. मेरीबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की स्थाई मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा, प्रमुख हैं।
        3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।
        4. मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।
        5. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 में स्थित है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। इन्होंने बहुत सारे ब्रांच खोलने की बजाए इन दो ब्यूटी स्कूल पर ही बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने पर ज्यादा फोकस करती हैं।
        6. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।
        7. मेरीबिंदिया संस्थान से एक बार जुड़ने के बाद आपको जीवन भर की फ्री मेंबरशीप दी जाती है, जिससे आप किसी भी नए और ट्रेंडिंग ब्यूटी की तकनीक को दोबारा एडमिशन लिए बिना ही सिख सकते है। यह एक बहुत ही खास मेंबरशीप है, जो आपको भारत के किसी अन्य सौंदर्य एकेडमी में नहीं मिलती है।
        8. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
        9. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
        10. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
        11. यहां इंडिया के साथ-साथ बाहर से भी स्टूडेंट्स आते हैं।
        12. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट इंटरनेशनल कोर्स भी कर सकते हैं।

        दोनों एकेडमियों की ब्रांच

        भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी

        इस एकेडमी की 2 ब्रांच है, जो कि लखनऊ और कानपूर में स्थित है।

        एड्रेस- 

        Eyelash Technician कैसे बने ? | Eyelash Technician Course

        1- Lucknow :- 1/1, Gokhle Marg, Opposite Red Hill School, Lucknow, Uttar Pradesh 226001.

        2- Kanpur :- 7/115-C, Khalasi Line, Swaroop Nagar, Kanpur, Uttar Pradesh 208002.

        मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

        अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

        प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

        उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के साथ में इंटरनेशनल कोर्सेज भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सभी कोर्सेज प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही करवाया जाता है।

        प्रश्न :- भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट कौन – कौन से कोर्सज कर सकते हैं ?

        उत्तर :- भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट 1. फास्ट-ट्रैक कोर्स, 2. प्रोफेशनल कोर्स 3. ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। स्टूडेंट भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी के कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट पर या फिर एडमिशन लेते समय ले सकते हैं।

        प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी में सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

        उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और भाव्या कपूर मेकअप एकेडमी में सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद इंटर्नशिप और प्लेसमेंट भी दिया जाता है।

        प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और भव्या कपूर मेकअप एकेडमी में कहाँ पर इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है ?

        उत्तर :- अगर इंटरनेशनल कोर्सेज की बात करें तो केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ही इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाने के बाद स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है।

        Leave a Reply

        Your email address will not be published. Required fields are marked *

          logo
          © 2025 Become Beauty Expert (BBE India). All Rights Reserved.