(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee

क्या आप मेकअप कोर्स करने का सोच रहे है? तो इस आर्टिकल में दिल्ली की एक फेमस एकेडमी के बारे में बात करेंगे। जहां से आप मेकअप कोर्स आसानी से कर सकते है।

एकेडमी का नाम है द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में स्थित है। आज हम एकेडमी के कोर्सेस और प्लेसमेंट्स आदि के बारे में डिटेल्स साझा करेंगे।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करके आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। यह एकेडमी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स से लेकर एडवांस नेल आर्ट तक के कोर्स प्रदान करवाती है।

इस एकेडमी में सभी ट्रेनर्स हाइली प्रोफेशनल ट्रेनर्स है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे सीखाते है।

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : आपके सपनों को दे रही उड़ान

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी के कोर्सेस

यहां से आप मेकअप से लेकर नेल्स तक के कोर्स कर सकते है। चलिए जानते है कोर्सेस के बारे में…

1. Professional Makeup Course

2. Self Makeup Course

3. Advance Hairstyling Course

4. Airbrush Makeup Course

5. Basic Nail Art Course

6. Advance Nail Art Course

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स

इसमें स्टूडेंट्स को प्रोडेक्ट नॉलेज, फेस शेप, कलर थ्योरी बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 86 हजार है और इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।

‘मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेदमी’ को हिना ख़ान के हाथों मिला बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड

सेल्फ मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप के अनुसार प्रोडेक्ट नॉलेज दी जाती है। साथ ही आई मेकअप, पार्टी मेकअप, साड़ी ड्रैपिंग, हेयर स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 9900+GST है। कोर्स को करने में 2 हफ्ते का समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

एडवांस हेयरस्टाइल कोर्स

इसमें स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस हेयर स्टाइल, Bridal 3D Bun Hairstyles, Messy Bun आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है और इस कोर्स की फीस 29500+GST है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट दिया जाता है।

एयरब्रश मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एयरब्रश प्रोडेक्ट नॉलेज, थ्योरी, लिप मेकअप, आई मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 24500 + GST है। कोर्स को करने में लगभग 10 दिन का समय लगता है।

इंडिया की 10 बेस्ट हेयर अकादमी की पूरी जानकारी हिंदी में | Top 10 Hair Academy Of India

बेसिक नेल आर्ट कोर्स

इसमें स्टूडेंट्स को नेल स्ट्रक्चर, बेसिक एनाटोमी आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 15000+GST है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक की है।

एडवांस नेल आर्ट कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Nail Anatomy, Temporary Extension, Removing of extension आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस 29500+GST है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है।

Noida’s Best Makeup institute in Hindi | नोएडा में सबसे अच्छा मेकअप संस्थान

कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस 86 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है। सेल्फ मेकअप कोर्स की फीस 9900+GST है। कोर्स की ड्यूरेशन 2 हफ्ते की है।

एडवांस हेयरस्टाइल कोर्स की अवधि 1 महीने की है। इस कोर्स की फीस 29500+GST है। एयरब्रश मेकअप कोर्स की फीस 24500 + GST है। इस कोर्स में लगभग 10 दिन का समय लगता है। बेसिक नेल आर्ट कोर्स की फीस 15000+GST है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक की है। एडवांस नेल आर्ट कोर्स की फीस 29500+GST और इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है।

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी की ब्रांच

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में है।

एड्रेस- F-5 Shivaji Enclave, Rajouri Garden, New Delhi- 110027.

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट्स

यहां से कोर्सेस करने के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं करवाया जाता है। एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

हमने इस लेख में द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानते है।

जावेद हबीब अकेडमी: Jawed Habib Training Academy -Admission, Courses, Fees

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी

1. Meribindiya International Academy, Noida

2. Pearl Academy, Delhi

3. SMA International Makeup Academy, Delhi

4. Parul Garg Makeup Academy, Gurgaon

5. Meenakshi Dutt Makeup Academy, Delhi

1- मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी, नोएडा

भारत की सर्वश्रेष्ठ मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर वन पर आती है। यह एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार इस एकेडमी को दिया गया है। हाल ही में ब्रांड एंपावर द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया था। जिसमें मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी & वैलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द इयर केअवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर के हाथों मिला। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। यहां पूरे भारत से स्टूडेंट्स सिखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बढ़े-बढ़े ब्रांड से ऑफर आते है।

अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

Shahnaz Husain Beauty Academy के Cousrse और Fees

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9582133349, 8130520472

एकेडमी का पता : Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th

2- पर्ल एकेडमी, दिल्ली

पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। मेकअप कोर्स करने में तीन से चार महीने का समय लगता है। कोर्स में 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है।

यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।

पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

3- एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी, दिल्ली

एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।

एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎9958600827

पता- नई दिल्ली

लक्मे एकेडमी – Lakme Academy: Admission, Courses, Fees

4- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम

यह एकेडमी गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। यहां से आप मेकअप के कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिटेक प्रोवाइड करवाया जाता है। साथ ही बता दें, यहां पर स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎9958600827

5- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी, दिल्ली

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 नबंर पर आती है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। यहां से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है।

अगर आप मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

यहां दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे बात की है। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *