
मेकअप एंड हेयर कोर्स करना चाहा रहे है, तो आज हम फेमस 2 एकेडमी का कंप्येर करेंगे। आप उनमें से किसी भी एकेडमी से मेकअप एंड हेयर कोर्स कर सकते है। इन दो एकेडमियों के नाम है बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी… चलिए जानते है आखिर यह दोनों एकेडमी किस तरह से एक-दूसरे से अलग है…
आइए जानते है दोनों एकेडमी के बारे में…

इस एकेडमी में सभी ट्रेनर्ड ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। यहां स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग पर खासा ध्यान रखा जाता है। मुंबई में यह एकेडमी काफी फेमस है। इनके एक बैच में 25-30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020,2021,2022,2023,2024,2025) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। यहां पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स सीखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
इस एकेडमी से मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक कर सकते है। इस एकेडमी में देश से कोने-कोने से स्टूडेंट्स आते है।
सार्टिफिकेट इन मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर कलर कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर स्टाइलिंग कोर्स
सार्टिफिकेट इन ब्यूटीशियन कोर्स
सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स
सार्टिफिकेट इन नेल कोर्स
डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स
डिप्लोमा इन हेयर कोर्स
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
डिप्लोमा इन परमानेंट मेकअप कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन मेकअप कोर्स
मास्टर इन हेयर कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन स्किन कोर्स
मास्टर इन नेल कोर्स
4. इंटरनेशनल कोर्सेज
कैसे बने नेल टेक्नीशियन? | Nail Technician Kaise Bane in Hindi
इस एकेडमी से आप कंप्लीट प्रो मेकअप एंड हेयर कोर्स करते है, तो कोर्स की फीस 2,97,360 है और इस कोर्स की अवधि 10 हफ्ते की है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस अलग-अलग है।
इस एकेडमी से आप कंप्लीट प्रो मेकअप एंड हेयर कोर्स, तो कोर्स की अवधि 10 हफ्ते की है और इस कोर्स की फीस 2,97,360 है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रैक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इनके सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।
भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी
यहां से आप कोर्स करते है, तो इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है। और न ही प्लैसमेंट/जॉब लगवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दी जाती है। मेरीबिंदिया के डिप्लोमा और मास्टर कोर्स में 100% प्लेसमेंट दी जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। इंडिया के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एके़मी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते है।
वहीं अगर आप 100 % जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स को करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं।
नेल्स मंत्रा- द बेस्ट प्लेस फॉर नेल कोर्स | Nails Mantra – The Best Place for Nail Course
1- इस एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
2- यहां से मेकअप एंड हेयर कोर्स करते है, तो 10 हफ्ते में आपका कोर्स पूरा हो जाता है। जल्दी कोर्स पूरा करके आप जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।
3- बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी की एक ही ब्रांच है, इनका सारा फोकस एक ही ब्रांच पर रहता है।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute
2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ही ब्रांच है, एक नोएडा-18 और दूसरी राजौरी गार्डन में स्थित है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा या दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
3. प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी से 60 से 90 दिन ज्यादा हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।
4. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यदि आप कोर्स करते हैं, तो यहां फीस फीक्स रहती है यहां न कोई डिक्सकाउंट देते है और न ही ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कॉमप्रोमाइज किया जाता है।
कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee
| बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
| बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी से स्टूडेंट COM PLETE PRO MAKEUP AND HAIR COURSE और Complete & Latest MAKEUP COURSE और Complete & Latest HAIR STYLING COURSE कर सकते है। | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, इंटरनेशनल कोर्सेज के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। |
| जी नहीं ! बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है। | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही प्रदान किया जाता है। आज मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट देश – विदेश की बड़ी – बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे है। |
| बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी के एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। | मेरीबिंदिया की सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमे 10-12 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। |
| बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी में केवल मेकअप और हेयर कोर्स करवाया जाता है ऐसे में अन्य कोर्सेज के लिए स्टूडेंट को किसी और एकेडमी में जाना पड़ेगा। यहां इंटरनेशनल कोर्स भी नहीं करवाया जाता है। | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स कर सकते है साथ ही इंटरनेशनल कोर्सेज भी कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने इंटरनेशनल कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट प्रदान करती है। |
BHI Makeup and Hair Academy की एक ही ब्रांच है, जो कि मुंबई में स्थित है।
फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने || How to Become a Freelance Makeup Artist
उत्तर :- बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी में निम्नलिखित कोर्सेज करवाए जाते है।
COM P L E T E PRO MAKEUP AND HAIR COURSE
Complete & Latest MAKEUP COURSE
Complete & Latest HAIR STYLING COURSE
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, इंटरनेशनल कोर्सेज के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
उत्तर :- इस एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि मुंबई में स्थित है। इसलिए कोर्स के लिए आपको मुंबई ही जाना पड़ेगा।
इस एकेडमी में इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/जॉब नहीं लगवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020,2021,2022,2023,2024,2025,2026) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
भारत के अन्य किसी भी इंटरनेशनल एकेडमी से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी से काफी कम है, जहां आपको क्वॉलिटी एजुकेशन में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
ट्रैनिंग क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही प्रदान किया जाता है। आज मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट देश – विदेश की बड़ी – बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे है।