ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स । BLOSSOM KOCHHAR COLLEGE OF CREATIVE ARTS AND DESIGN: COURSE & FEES

अपने करियर को लेकर है परेशान… सोच रहे है कि 12वीं के बाद क्या करें, तो बिलकुल भी टेंशन न लें। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बेस्ट एकेडमी से रूबरू करवाएंगे।

जहां से ब्यूटी, मेकअप, हेयर के कई कोर्स कर अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते है।चलिए आज बात करेंगे ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स एकेडमी के बारे में.. साथ ही जानेंगे इस एकेडमी के कोर्सेस, फीस और प्लेसमेट्स के बारे में…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स एकेडमी (Blossom Kochhar College of Creative Arts Academy)

डॉ. ब्लॉसम कोचर को ब्यूटी उद्योग में लगभग 35 से अधिक सालों का अनुभव है। डॉ. कोचर और उनके ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को मेकअप, हेयर आदि में प्रोफेशनल्स बनाते है। यहां पर एक-एक बच्चे पर खासा ध्यान रखा जाता है।यह एकेडमी एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान, पिवट पॉइंट, CIDESCO, ITEC, IHB और अधिक सहित प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन प्रदान करता है। blossom kochhar academy फेमस एकेडमी में से एक है।

ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स के कोर्सेस (Courses at Blossom Kochhar College of Creative Arts)

  1. Beauty Course
  2. Makeup Course
  3. Salon Fundamental Hair Course
  4. Nails Course

ब्यूटी कोर्स

ब्यूटी कोर्स में स्टूडेंट्स को मैनीक्योर-पेडीक्योर, मसाज आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।

इस कोर्स की अवधि 1 साल की है। फीस की बात करें, तो फीस 5 लाख रुपए है। blossom kochhar academy fees & courses के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा ब्लॉग पढ़े।

मेकअप कोर्स makeup course

इसमें आई मेकअप, फेस शेप, फेस चार्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है।

इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने लगता है। इसमें लगभग 1 लाख 18 हजार का खर्च आएगा है।

सैलून फंडामेंटल हेयर कोर्स

सैलून फंडामेंटल हेयर कोर्स में हेयर की नॉलेज दी जाती है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि सैलून को कैसे चलाते है।कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है। blossom kochhar college of creative arts & design के बारे में में यहां जानकारी दिया गया है।

नेल्स कोर्स nails course

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल्स कीलिंग, नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।

इस कोर्स की फीस लगभग 50 हजार है  और इस कोर्स को करने में 2 वीक का समय लगता है।

कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन (Course fees and duration)

मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें लगभग 2 महीने लगता है। कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 18 हजार है।सैलून फंडामेंटल हेयर कोर्स फीस लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है और इस कोर्स को करने लगभग 2 महीने का समय लगता है।

नेल्स कोर्स की फीस लगभग 50 हजार है और इस कोर्स को करने में 2 वीक का समय लगता है।

ब्रांच

ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स की एक ही एकेडमी है, जो कि दिल्ली में स्थित है।

एड्रेस- 2nd, 3rd & 4th floor, 116-A, Shahpurjat, Near Khel Gaon, New Delhi – 49

कोर्स करके लें इंटरनेशनल सर्टिफिकेट (Get international certificate by completing the course )

अगर आपने ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स से कोर्स किया है और इंटरनेशनल जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट स्टूडेंट को become beauty expart के द्वारा लेना पड़ेगा। सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के 5 -7 दिन के बाद आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा।

फैट म्यू मेक अप एकेडमी कोर्स एंड फीस || Fat mu Pro makeup school Course and Fees

ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स प्लेसमेंट्स (Blossom Kochhar College of Creative Arts Placements)

यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। मगर इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को आसानी से अपने क्षेत्र में जॉब मिल जाती है।हमने ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स के बारे में बात की।

चलिए अब जानते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में, जहां से आप आराम से कोर्स कर सकते है।

दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी (Delhi’s top 3 makeup course academies)

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की इकलौती इंटरनेशनल कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी में से एक है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :- 

WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

उत्तर :- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स में Beauty Course , Makeup Course , Salon Fundamental Hair Course ,Nails Course आदि कोर्सेज करवाए जाते हैं। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर कोर्सेज की अधिक जानकारी ले सकते हैं।

प्रश्न :- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स में कोर्स करवाए जाने के बाद क्या प्लेसमेंट या इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूढ़ना पड़ता है।

प्रश्न :- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स के एक बैच में कितने बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है ?

उत्तर :- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स के एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। ऐसे में यहां बच्चों को सिखने का मौका बहुत कम मिलता है। ट्रेनर नहीं यहां के ज्यादा प्रोफेशनल नहीं है।

प्रश्न :- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स के मेकअप कोर्स की फ़ीस और ड्यूरेशन कितना है ?

उत्तर :- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स के मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब में है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ है। अगर आप ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो एडमिशन के पहले फ़ीस और ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *