सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें? | How to do Government Beautician Course? In Hindi

सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें

सौंदर्य और कल्याण समाज की एक महत्वपूर्ण जरूरत बन गई है। क्या ऐसे में आप भी सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स की तलाश में हैं? यदि हां तो कहीं मत जाइएगा यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें, सौंदर्य और कॉस्मेटोलॉजी उद्योग दिन-पर-दिन बढ़ रहे है, क्योंकि सुंदरता न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि खुद को या दूसरों को प्रजेंट करने का एक बेहतर तरीका भी बन गया है। चाहे पार्लर हो, सैलून हो, रिज़ॉर्ट हो, स्पा हो या ग्लैमर की दुनिया हो, ब्यूटी एंड वेलनेस प्रोफेशनल्स की जरूरत हर जगह है। यदि आप सरकार द्वारा प्रमाणित ब्यूटी पार्लर कोर्स में शामिल होकर अपना करियर की शुरुआत करना चाहते हैं?  तो आइए स्टार्ट करते है।

सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स

भारत सरकार के साथ कई संस्थान जुड़े हुए हैं, जो कि ब्यूटी पार्लर सरकारी प्रमाण पत्र के साथ सरकारी ब्यूटीशियन कोर्सेस करवाते है। ब्यूटीशियन कोर्स में मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, हेयर रिमूवल, वैक्सिंग, पर्सनल ग्रूमिंग, स्किन ट्रीटमेंट, नेल आर्ट्स आदि के बारे में बताया जाता है।

साथ ही यह भी बताया जाता है कि क्लाइंट के स्वास्थ्य, कल्याण और सौंदर्य को और किस प्रकार से उभार सकते है। आप अपनी रुचि के अनुसार कई सरकारी ब्यूटीशियन कोर्सेस को चुन सकते हैं। आप सौंदर्य देखभाल के कई पहलुओं जैसे हर्बल, आयुर्वेदिक, कॉस्मेटिक आदि के आधार पर भी कोर्सेस का चयन कर सकते हैं।

सरकारी ब्यूटी कोर्स के लिए एकेडमी 

सरकारी ब्यूटी पार्लर भी 2 टाइप के होते है। एक फूल सरकारी एकेडमी दूसरी गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी।

1. सरकारी एकेडमी

इस केटिग्री में PMKVY और NGO वाली एकेडमियों को रख सकते है। इन एकेडमियों की फीस काफी कम होती है। इन एकेडमियों में स्टूडेंट्स 8वीं के बाद कोर्सेस कर सकते है। इन एकेडमियों की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत खराब होती है। यहां के ट्रेनर्स ज्यादा प्रोफेशनल नहीं होते है।

द रेड फॉक्स मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । The Red Fox Makeup Academy : Course & Fee

2. गर्वनमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी 

यह एकेडमियां प्राइवेट होती है, लेकिन इन एकेडमियों के कोर्स गर्वमेंट एप्रोफ्ड होते है। इन एकेडमियों से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को गर्वमेंट एप्रोफ्ड सार्टिफिकेट मिलता है। इन संस्थानों की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई होती है। यहांं के ट्रेनर्स हाईली प्रोफेशनल होते है। इन एकेडमियों की फीस थोड़ी ज्यादा होती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े सैलून में जॉब मिलती है।

फीस एंड कोर्सेस की ड्यूरेशन

PMKVY और NGO में फ्री में ही ब्यूटीशियन कोर्स करवाया है, जिसके लिए स्टूडेंट्स को 8वीं पास होना चाहिए। बता दें, सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्सेस की फीस कोर्सेस पर डिपेंड करता है। गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट संस्थानों में 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा फीस हो सकती है। वहीं, ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि संस्थान के आधार पर 3 महीने से लेकर 1 साल तक की हो सकती है।

सरकार द्वारा ब्यूटी पार्लर कोर्सेस में पढ़ाने वाले विषय

फूल सरकारी एकेडमी और गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी में कोर्स लगभग सैम ही रहता है। गर्वमेंट एफीलेटिड प्राइवेट एकेडमी में लेटेस्ट एडवांस लेवल का कोर्स सीखाया जाता है।

  1. फेशियल मसाज
  2. हेयर स्ट्रक्चर, शैंपू/ डीप कंडीशनिंग
  3. हेड मसाज
  4. टेंपरेरी रिमूवल ऑफ सुपरफ्लुअस हेयर
  5. आईब्रो शेपिंग, ब्लीचिंग
  6. बेसिक पेडिक्योर & मैनीक्योर
  7. हर्बल ब्यूटी केयर
  8. थर्मल हेयर स्टाइलिंग, हेयरकट, इलेक्ट्रोलॉजी
  9. मेकअप टेक्नीक्स
  10. साड़ी & दुपट्टा ड्रेपिंग
  11. नेल आर्ट
  12. सालोन मेनेजमेंट
  13. स्किन एनाटॉमी, टाइप्स, स्किन एनालिसिस
  14. हेयर एनाटॉमी
  15. सेफ्टी मेनेजमेंट

लेक्मे एकेडमी लखनऊ । Lakme Academy Lucknow

ब्यूटी पार्लर सरकारी सर्टिफिकेट के बाद रोजगार के अवसर

सरकारी सार्टिफिकेशन के बाद आपके पास कई जॉब्स के अवसर खुल जाते है। जैसे-

  1. कॉस्मेटोलॉजिस्ट
  2. नेल केयर आर्टिस्ट
  3. मेकअप आर्टिस्ट
  4. हेयर स्टाइलिस्ट
  5. स्पा थेरेपिस्ट
  6. ब्यूटी केयर डिसट्रीब्यूटर
  7. ब्यूटी केयर कंसल्टेंट
  8. ब्यूटी और फेशन इंड्रस्टी में सेल्फ वर्क
  9. खुद का सैलून या स्पा खोलना

सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद अर्निंग

इन कोर्सेस को करने के बाद जॉब की कमी कभी-भी नहीं देखने को मिलती है। ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर से शुरुआती दौरान में औसत कमाई 1.5 से 2.5 लाख रुपए सालाना हो सकती है। वहीं, जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे-वैसे अर्निंग भी बढ़ती जाती है।

यहां हमने बात की सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें, इस कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाएगा। इसकी फीस कितनी होगी और इसकी ड्यूरेशन क्या है इन सभी चीज़ों के बारे में हमने जानकारी दी। चलिए अब हम आपको कुछ ऐसी संस्थान के बारे में बताएंगे, जो सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्सेस करवाती है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Parul Garg Makeup Academy

सरकारी ब्यूटीशियन कोर्स के लिए एकेडमी

  • ALL PMKVY Academy
  • NGO 

Government Approved Private Academy

  • Meribindiya International Academy
  • VLCC Institute, Delhi
  • Lakme Academy, delhi
  • Orane Institute, Delhi
  • shahnaz husain beauty academy

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेसA6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th

2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

Website: https://www.vlccinstitute.com/

एड्रेस: Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://www.lakme-academy.com/

एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

4. ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://orane.com/

एड्रेस: A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

5. शहनाज हुसैन एकेडमी

शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://shahnazhusaininternationalbeautyacademy.com/

एड्रेस: 2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

6 Responses

  1. Mera name mehbis hai or mai jharkhand se hu mujhe bhot shok hai beauty course karne ka plzz mujhe bataye ye mai kaise karu or kya kya honi chahiye isse karne ke liye plzz help me

  2. Mera naam _muskan singh hain mein Aurangabad Bihar se hu mujhe bahut sok h Beauty parlour shikhne ka please mujhe btaye kese Kaya kru please help me please ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *