यदि आप लखनऊ निवासी है और अपने शहर में रहकर ही ब्यूटी उद्योग में कोर्स करने का विचार बना रहे है? आज हम आपके लिए लखनऊ की एक एकेडमी के बारे में पूरी डिटेल्स देंगे।
लखनऊ में मेकअप और ब्यूटी कोर्स कराने वाले कई संस्थान हैं। उनमें से, एपटेक द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी भी शामिल है। आज हम इसी एकेडमी के बारे में जानेंगे। चलिए शुरुआत करते है…

लेक्मे एकेडमी
लखनऊ की लेक्मे एकेडमी से आप स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी की लखनऊ में 4 ब्रांच है। इनके एक बैच में 20-25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां सभी ट्रेनर्स ट्रेनर्ड होते है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स पर खासा ध्यान रखाते है।
लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस
नॉएडा के बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में | Best Beauty Parlour Course in Noida
लखनऊ की यह एकेडमी फेमस एकेडमियों में एक है। यहां से आप स्किन से लेकर नेल्स तक के सभी कोर्सेस कर सकते है। साथ ही आप सार्टिफिकेट कोर्सेस भी कर सकते है।
1. COSMETOLOGY
2. SKIN
3. HAIR
4. MAKEUP
5. NAIL ART
6. MANICURE AND PEDICURE
7. SALON MANAGEMENT
8. SHORT TERM COURSES
कॉस्मेटोलॉजी
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।
फाउंडेशन कोर्स
यह कोर्स 6 महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को टूल्स, हेयर स्टाइल, हेयर कट, शैंपू एंड कंडीशनर, हेयर स्पा, स्किन के प्रकार, क्लीनअप आईशैडो, मेकअप आदि के बारे में बताते है।
एडवांस कोर्स
इस कोर्स में स्किन केयर, फेशियल ट्रीटमेंट, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की है। कोर्स की फीस 5 लाख 50 हजार रुपए है।
12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th
स्किन कोर्स
इसमें आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।
फाउंडेशन कोर्स
एप्टेक फाउंडेशन द्वारा संचालित लैक्मे एकेडमी ब्यूटी थेरेपी में फाउंडेश कोर्स 3 महीने का है। इसमें स्किन साइंस आदि की जानकारी दी जाती है।
एडवांस कोर्स
इस कोर्स में स्किन साइंस, स्किन फंक्शन, स्किन के प्रकार, बेसिक स्किन, स्किन का इतिहास, एडवांस फेशियल आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।
हेयर कोर्स
हेयर कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।
फाउंडेशन कोर्स
इस कोर्स हेयर्स के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। जैसे- शैंपू, बेसिक हेयर कट, हेयर स्पा, कलर बेसिक आदि। इस कोर्स को करने में 3 महीने का समय लगता है।
एडवांस कोर्स
इस कोर्स में हेयर्स के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में बताया जाता है। जैसे- क्लासिक एंड एडवांस कट, हेयरस्टाइलिंग, हेयर सांइस, शैंपू आदि। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।
मेकअप कोर्स
भव्या कपूर मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Bhaavya Kapur Makeup Academy : Course and Fees
मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।
फाउंडेशन कोर्स
यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें फेशियल एंट्रोमी, द परफेक्ट बेस, बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।
एडवांस कोर्स
इस कोर्स में एयरब्रश मेकअप, फैशन, ब्राइडल मेकअप, फेनटसी मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।
नेल आर्ट कोर्स
लखनऊ की इस एकेडमी से आप इसमें आप प्रोफेशनल इन नेल आर्ट एंड एक्सटेंशन का कोर्स कर सकते है। इसमें नेल साइस, कट, फाइल एंड पोलिश, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस 50 हजार रुपए है।
मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल कट, फाइल, फ्रेंच मैनूक्योर एंड पैडीक्योर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा।
सैलून मैनेजमेंट
यह कोर्स 20 दिन का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को सैलून मैनेजमेंट, सैलून मार्केिंग आदि के बारे में बताया जाता है।
शॉर्ट टर्म कोर्स
1. Corporate makeup course
2. Personal Grooming course
3. Basic hairstyling course
4. Creative cuts course
5. Classic haircuts course 1
6. Classic haircuts course 2
7. Bridal makeup course
8. Colour course level 1
9. Colour course level 2
10. Airbrush makeup
11. Hair up-styles course 1
12. Hair up-styles course 2
13. Texture level course 1
लखनऊ की लैक्मे एकेडमी से आप शॉर्ट टर्म कोर्सेस की भी आराम से कर सकते है। इन कोर्सेस की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है। इन सभी कोर्सेस के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाता है।
लेक्मे एकेडमी की फीस
इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। हेयर कोर्स करते है, तो फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए लगेगी। स्किन, कॉस्मेटोलॉजी, ब्यूटीशियन कोर्स करते है, तो इसमें आपका लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। नेल कोर्स की फीस लगभग 50 हजार रुपए है।
लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस की अवधि
लखनऊ की इस एकेडमी से आप अगर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है। इस एकेडमी से आप अगर स्किन कोर्स करते है, तो 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है। हेयर कोर्स करते है, तो 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है। मेकअप कोर्स करते है, तो 1 महीने से लेकर 2 महीने का समय लगता है। नेल आर्ट कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा। सैलून मैनेजमेंट कोर्स की अवधि लगभग 20 दिन की होती है। यहां से आप शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते है। शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है।
ब्रांच
लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं। अगर लखनऊ की ब्रांच की बात करें, तो यहां लेक्मे की 4 ब्रांच है।
एड्रेस
1- HAZRATGUNJ- 5a, Park Road, Thapar House Opposite Civil Hospital, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh, India Pin Code: 226001
2- ALIGANJ- B-1/56,sector P,sector Q,aliganj Near Swaad Sweet Shop, Sector Q, Aliganj, Adidas Showroom Lucknow, Uttar Pradesh India- 226024
3- ASHIYANA- A/866 Sector-1 Lda Colony Ashiyana, Khazana Market Chauraha Lucknow, Uttar Pradesh India – 226012
4- INDIRANAGAR- C-2/7, Agarwal Plaza, Church Road Indiranagar Lucknow, Uttar Pradesh India – 226016
प्लेसमेंट
लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है।
यहां हमने लखनऊ की लेक्मे एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप या हेयर कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट बनाते है। चलिए अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Meenakshi Dutt Makeup Academy, Delhi
- Parul Garg Makeup Academy, Gurgaon
- SMA International Makeup Academy, Delhi
- Shweta Gaur Makeup Academy, Delhi
1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
लैक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees
2- मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी
यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 2 नबंर पर आती है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। यहां से मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है।
अगर आप मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम
यह एकेडमी गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। यह दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप के कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिटेक प्रोवाइड करवाया जाता है। साथ ही बता दें, यहां पर स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th
4- एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी, दिल्ली
एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job
एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
पता- नई दिल्ली
5- श्वैता गौर मेकअप एकेडमी, दिल्ली
यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 5 नंबर पर आती है। श्वैता गौर मेकअप एकेडमी से आप मेकअप से लेकर नेल तक के कोर्सेस कर सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद जॉब स्टूडेंट्स को खुद ही सर्च करनी होती है। एकेडमी से कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिटेक भी दिया जाता है।
श्वैता गौर मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
ऊपर हमने बात की दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में आप इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट कर सकते है।
दिल्ली एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के फायदे
- दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो आप लेटस्ट ट्रेंड को सीख पाते है, जो कि आपके करियर के लिए अच्छा रहता है।
- दिल्ली-एनसीआर की एकेडमी में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को नई-नई तकनीकों के बारे में बारिकी से बताते है। इससे आप हाईली प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है।
- दिल्ली-एनसीआर में जॉब के ऑपशन्स ज्यादा रहते है, इसलिए यहां पर आपको बड़े ब्रांड्स में अच्छी सैलरी पर जॉब मिलने के चांस भी काफी रहते है।