शुरूआती लोगों के लिए हेयर स्टाइलिंग कोर्स और फीस की डिटेल बताएं । Tell details of Hair Styling Course and Fees for Beginners

शुरूआती लोगों के लिए हेयर स्टाइलिंग कोर्स और फीस की डिटेल बताएं

आपको घर में किसी के भी बालों पर हेयर स्टाइलिंग करना और बालों को संवारना पसंद है, तो दोस्तो आप अपनी इस कला को उभारने और इस कला को अपने प्रोफेशन में बदलने के लिए आप हेयर स्टाइलिंग का कोर्स कर सकते हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आप तो इतना कुछ जानते है नहीं तो फिर आप कैसे एकदम से हेयर स्टाइलिंग का कोर्स कर सकते हैं, तो दोस्तों इसके लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हेयर स्टाइलिंग कोर्स फॉर बिगर्नस भी होता है। आप यहां से छोटी-सी-छोटी चीज़ों के बारे में सीखते हैं। तो चलिए हेयर स्टाइलिंग कोर्स के बारे में जानते है और इसकी फीस एंड ड्यूरेशन के बारे में भी जानेंगे।

हेयर स्टाइलिंग कोर्स

इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग, हेयरड्रेसिंग और बालों की देखभाल कैसे करनी है, कलर थ्योरी आदि के बारे में बताया जाता है। साथ ही विभिन्न हेयरड्रेसिंग तकनीकों और नई हेयर ट्रेंड्स के बारे में बारिकी से बताया जाएगा। ये कोर्स फैशन और ब्यूटी की दुनिया में हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में बेहतरीन करियर है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने से लेकर 4 महीने की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस 1 लाख से लेकर 2 लाख तक की होती है।

यहां हमने हेयर स्टाइलिंग कोर्स के बारे में बात की। साथ ही इसकी फीस एंड ड्यूरेशन के बारे में भी बात की। तो दोस्तो चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर के राजौरी गार्डन की टॉप हेयर एकेडमी के बारे में बात करते हैं। जहां से आप हेयर कोर्स कर सकते हैं।

दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 4 हेयर एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Lakme Academy, Delhi
  3. Orane International Academy, Delhi
  4. Jawed Habib academy, Delhi

1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

www.meribindiya.com

2. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी ब्रांड का नाम देश का जाना-माना नाम है। लेक्मे में सौन्दर्य उत्पादों के क्षेत्र में से सैलून और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में भी काफी फेमस है। यह आपको बहुत ही अच्छे Hairstylist कोर्स करने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां से  Advanced Hair Coloring, Hair extension और अन्य Hair Treatment की जानकारी भी दी जाती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 60 हजार रुपए लगेंगे।

अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

www.lakme-academy.com

3. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी

हेयर कोर्स के लिए दिल्ली के राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से हेयर स्टाइल कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

orane.com

4. जावेद हबीब एकेडमी

यह एकेडमी राजौरी गार्डन की टॉप 4 हेयर एकेडमी में आती है। यहां से आप हेयर के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है और इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए हैं। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

जावेद हबीब एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

jawedhabibacademynoida.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

ऊपर हमने बात की दिल्ली के राजौरी गार्डन की हेयर एकेडमी के बारे में यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में आप वीजिट कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *