अगर आपको हेयर स्टाइलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना है तो इसके लिये आपको शुरु से शुरुआत करनी होगी। ऐसा करने आपके लिये हर हाल में फायदेमंद साबित होगा। अगर आपको ए.बी,सी,डी नहीं आये और आप सीधे अंग्रेजी की किताबें पढ़ने लग जाए तो आपके लिए ये बहहुत ही कठिन साबित होगा और दूसरे आपको कुछ समझ भी नहीं आयेगा, ठीक वैसे ही अगर आप एक हेयर स्टाइलिस्ट अथवा हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं तो बहुत जरुरी है कि पहले आप इसकी ए,बी,सी,डी यानि की बेसिक्स सीखें। इसके बाद ही आप एडवांस कोर्स की तरफ बढ़ें।
Read This Article: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करें? | जाने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी
हेयर स्टालिंग का मतलब केवल बालों को सवारने भर से नहीं है, बल्कि इसमें आपको बालों से जुड़ी हर जानकारी दी जाती है। हेयर स्टाइलिंग कोर्स के अन्तर्गत आपको बालों की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाया जाता है। इसमें हेयर ट्रीटमेंट, हयर कटिंग, कलरिंग, कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग करके अलग-अलग हयर स्टाइल बनाना, बालों के प्रकार को जानकर उसके हिसाब से ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है।
इसके लिये आपको 12वीं पास होना आवश्यक है। वहीं कुछ सैलून और संस्थान 8वीं तथा 10वीं पास के बाद भी हेयर स्टाइलिंग कोर्स में एडमिशन देते हैं।
हेयर स्टाइलिंग कोर्स के फायदे (Benefits of hair styling courses)
हेयर स्टिइलिंग कोर्स करने के बाद इसके केवल फायदे ही फायदे हैं। पर्सनल लेवल पर देखें तो आप खुद को अलग-अलग हेयर स्टाइल, और बालों का से अच्छे रख-रखाव, ऐर उन्हें अलग-अलग लुक देकर हर मोके के लिए खुद को सुन्दर और प्रेजेन्टेबल दिखा सकते हैं। वही अगर प्रोफेशनल तौर पर देखें तो एक हेयर स्टाइलिश का कैरियर आज के समय में बहुत ही डिमांड में और हाई पे स्केल वाला है। एक अच्छा हेयर स्टाइलिश बनकर आप नाम और दाम दोनों ही कमा सकते हैं।
हेयर स्टिइलिंग कोर्स करने के बाद एक-दो नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में अच्छे कैरियर ऑप्शन्स है। आप किसी भी सैलून में एक हेयर स्टाइलिश के तौर पर काम करके महिने के हजारों कमा सकते हैं, जो कि काम के अनुभव के साथ-साथ बढ़ता जाता है। इसके साथ ही आप किसी भी सैलून अथवा अकादमी में एक ट्रेनर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं, जहाँ आप स्टूडेंट को हेयर स्टाइलिंग सीखा सकते हैं। इसके अलावा बॉलिवुड, टेलिवीजन इंडस्ट्री, मॉडलिंग और माडिया इंडस्ट्री में भी काम करना का मौका हासिल कर सकते हैं।
Read This Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?
आप चाहें तो अपना खुद का सैलून खोलने के साथ ही फ्रीलांस हेयर ड्रेसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप ब्राइडल मेकअप और हेयर स्टाइलिंग को ध्यान में रखकर भी उनके लिए खास हेयर स्टाइलिंग का काम भी कर सकते हैं, जो कि खासकर के दुल्हनों के लिये डिजाइन किया गया हो।
नोएडा में हेयर स्टाइलिंग कोर्स कहाँ से करें (Where to do Hair Styling Courses in Noida)
अब हेयर स्टाइलिश बनने के इतने फायदे जानकर अगर आप हेयर स्टाइलिंग का कोर्स (Hair styling courses)करके हेयर स्टाइलिस्ट बनकर नेम और फेम दोनें ही कमाना चाहते हैं। तो, इसके लिये जरुरी है कि आप किसी अच्छे सैलून या फिर एकेडमी से ही हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करें।
Read This Article: मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy
अगर आप नोएडा में ही किसी अच्छा एकेडमी में एडमिशन लेना चाहते है तो, आप सर्च इंजन में जाकर हेयर स्टाइलिंग कोर्स नीयर मी(Hair styling courses near me), हेयर स्टाइलिंग क्लासेस नीयर मी (Hair styling classes near me), हेयर स्टाइलिंग कोर्सेस फॉर बिगनर्स नीयर में (Hair styling courses for beginners near me), हेयर स्टाइलिंग कोर्सेस फॉर बिगनर्स ( Hair styling courses for beginners), मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स (Makeup and hair style course) ये डालकर सर्च कर सकते हैं। और अपने लिए एक अच्छा संस्थान चुन सकते हैं।
इसके अलeवा बात केवल किसी संस्थान के रेप्यूटेशन से नहीं होती है, बल्कि वहाँ एडमिशन लेने वाले छात्रों को कितना और कैसे सिखाया जाता है ये मेन मुद्दा होता है। वरना ऐसे तो हजारों-लाखों की संख्या में सैलून और अकादमी खुले पड़े हैं और सभी अच्छी सर्विस देने का दावा और वादा दोनों ही करते हैं। पर हम सभी को पता हैं कि कुछ ही ऐसे संस्थान है जो कि अपने दावे और वादे पर खरे उतरते हैं। ऐसे में बहुत जरुरी है कि हेयर स्टाइलिंग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आप उस सैलून अथवा एकेडमी के बारे में सारी जाँच पड़ताल खुद ही कर लें।
Read This Article: Beauty Industry मे सबसे अधिक कमाई वाले जॉब | Highly Paying Career Option in the Beauty Industries
नीचे हमने हेयर कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप 3 एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट इन एकेडमी में भी दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 हेयर कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
WEB:- https://www.meribindiya.com/
नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
Toni and Guy Academy Delhi
टोनी एंड गाए एकेडमी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 – 50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद अपने कुछ ही स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान करती है।
टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :-
web:- https://www.toniguy.com/
M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Loreal – Academy Delhi
लॉरियल एकेडमी में आप मेकअप, हेयर, नेल आदि तरह के कोर्स को कर सकते हैं। लॉरियल एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
लोरियल एकेडमी का पता :-
web:- https://www.lorealprofessionnel.in/
Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094