logo

जावेद हबीब एकेडमी और शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? ।

Which Academy is Best Jawed Habib Academy or Shahnaz Husain International Beauty Academy

आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए इंडिया की टॉप 2 हेयर एकेडमी लेकर आए है। यहां से आप हेयर कोर्स करके परफेक्ट हेयर ड्रेसर बन सकते है। वैसे तो यह दोनों ही एकेडमियां अपने-अपने लेवल पर बहतरीन एकेडमियां है। लेकिन तब भी आज हम इस लेख में इन दोनों को एक-दूसरों से कंप्येर करवाएंगे।

और बताएंगे कौन-सी एकेडमी का प्लेसमेंट अच्छा, कोर्सेस क्या है? फीस क्या है दोनों एकेडमी की। इन दोनों एकेडमियों के नाम है.. जावेद हबीब एकेडमी और शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी। साथ यह भी जानेंगे कि जावेद हबीब एकेडमी और शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? इन दोनों एकेडमियों के अंतर जानने से पहले इन दोनों के बारे में जान लेते है। 

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

आइए जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में

शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी

इस एकेडमी के बारे में तो हर कोई जानता है। देश-विदेश में इनकी कई एकेडमियां है। बता दें, शहनाज हुसैन ने आयुर्वेद पर आधारित हर्बल सौंदर्य के क्षेत्र में पूरे जोश के साथ भारतीय हर्बल विरासत को विश्व स्तर तक पहुंचाने का बेमिसाल कार्य किया है, जिसके लिए शहनाज हुसैन को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा भी हासिल हुई है। शहनाज हुसैन ब्‍यूटी एकेडमी के जरिए उन्‍होंने 40,000 से भी ज्‍यादा गरीब महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। इनकी एकेडमी में सभी हाई प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है।

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?। Which Academy is Best VLCC Institute or Shahnaz Husain International Beauty Academy ? in Hindi

जावेद हबीब एकेडमी

यह एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब एकेडमी सबसे पुराने संस्थानों में से एक है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के कोर्सेस

शहनाज हुसैन एकेडमी के नीचे दिए कोर्सेस में डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्सेस कर सकते है।

  1. Cosmetology
  2. Beauty Culture Art Therapy
  3. Skin Therapy
  4. Hair Designing
  5. Skin Care
  6. Professional Makeup Primary Advance
  7. Hair Designing
  8. Basic Makeup
  9.  केरला का Shirodhara Massage
  10.  Ayurveda में Certificate Program
  11.  Special Hair Designing Course
  12. Personal Grooming Course

जावेद हबीब एकेडमी के कोर्सेस

जावेद हबीब एकेडमी काफी कोर्सेस करवाती है। जैसे- मेकअप, हेयर, ब्यूटी आदि, लेकिन यह एकेडमी हेयर एंड मेकअप कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी है। नीचे दिए गए कोई भी कोर्स आप इस एकेडमी से कर सकते है।

  • Hair Course
  • Makeup Course
  • Beauty course
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या आतुल चौहान मेकअप एकेडमी मैं कौन सी एकेडमी अच्छी है

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की फीस

इस एकेडमी से यदि आप हेयर कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। बता दें, शहनाज एकेडमी में आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो इसमें फीस 6 लाख रुपए है।

जावेद हबीब एकेडमी की फीस

हेयर कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक की होती है। 

ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा- फुल कोर्स एंड करियर डिटेल्स । Diploma in Beauty Culture – Full Course and Career Details In Hindi

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

यदि आप यहां से हेयर कोर्स करते है, तो इसकी अवधि लगभग 2 से 3 महीने की होती है।

जावेद हबीब एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

हेयर कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है।

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का प्लेसमेंट्स

यहां स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और प्लेसमेंट की बात करें, तो शहनाज हुसैन एकेडमी से हेयर कोर्स करने पर 30-40% प्लेसमेंट है। बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को जॉब आसानी से मिल जाती है।

जावेद हबीब एकेडमी का प्लेसमेंट्स

यदि आप जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करते है, तो यहां से आपको इंटर्नशीप प्रोवाइड करवाई जाती है। मगर प्लेसमेंट्स/जॉब की बात करें, तो प्लेसमेंट्स यहां से नहीं करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को जॉब के लिए खुद ही एप्लाई करना होता है।

दोनों एकेडमियों की खासियत

शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की खासियत

  1. शहनाज हुसैन एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  2. शहनाज हुसैन एकेडमी की देश-विदेश में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स आदि कोर्स कर सकते है।
  3. शहनाज हुसैन एकेडमी की फीस को कई सारे बैंक फाइनेंस करते है, इसलिए आप आसानी ईएमआई में अपनी फीस जमा कर सकते है।
  4.  यहां के सभी कोर्सेस IBE से एप्रूप है, इसलिए यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को IBE से इंटरनेशनल सार्टिफिटेशन आसानी से मिल जाता है।

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट VS जावेद हबीब एकेडमी, वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या जावेद हबीब एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best VLCC Institute or Jawed Habib Academy ? In Hindi

जावेद हबीब एकेडमी

1. जावेद हबीब एकेडमी में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। 

2. जावेद हबीब एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।

3. जावेद एकेडमी के सभी कोर्सेस IBE से एप्रूप है, इसलिए यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को IBE से इंटरनेशनल सार्टिफिटेशन आसानी से मिल जाता है।

दोनों एकेडमियों की खामियां

शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी

  1. शहनाज हुसैन एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. शहनाज हुसैन एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है,  तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
  3. शहनाज हुसैन एकेडमी की देश-विदेश में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक नहीं है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
  4. शहनाज हुसैन एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।
  5. शहनाज हुसैन एकेडमी के सभी कोर्सेस IBE से एप्रूप है, इसलिए यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को IBE से इंटरनेशनल सार्टिफिटेशन आसानी से मिल जाता है।

सैम एंड जैस हेयर एंड मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Sam and Jas Hair & Makeup Academy: Course and Fees In Hindi

जावेद हबीब एकेडमी की खामियां

  1. जावेद हबीब एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. जावेद हबीब एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
  3. जावेद हबीब एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
  4. जावेद हबीब एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच

शहनाज हुसैन इंटरनेशनल एकेडमी देश-विदेश में लगभग 75 एकेडमी है। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी भारत में हर जगह फैली हुई है। आप दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कलकत्ता, नोएडा, देहरादून, चंडीगढ़ कई जगह फैली हुई है। आप कहीं भी एडमिशन ले सकते है।

जावेद हबीब एकेडमी की ब्रांच

इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। इंडिया के कई शहरों में इनकी कई एकेडमियां है।

अगर आप बेस्ट हेयर ड्रेसर बनना चाहते है, तो आज ही जावेद हबीब एकेडमी या फिर शहनाज इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी में संपर्क करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते है ?

उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स आदि कोर्सेज करवाए जाते हैं। स्टूडेंट कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी एडमिशन के समय ले सकते हैं।

प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट या इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

प्रश्न :- शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

उत्तर :- Cosmetology
Beauty Culture Art Therapy
Skin Therapy
Hair Designing
Skin Care
Professional Makeup Primary Advance
Hair Designing
Basic Makeup

प्रश्न :- शहनाज हुसैन एकेडमी में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- शहनाज हुसैन एकेडमी में किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहाँ से कोर्स करने के बाद भी स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के बारे में ज्यादा जानकारी स्टूडेंट एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

प्रश्न :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है वाही दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.