ब्यूटी उद्योग में आने का सपना देख रहे है, तो निश्चित हो जाएं। आज हम आपके अपने शहर लखनऊ की एक ऐसी एकेडमी के बारे में बताने वाले हैं, जहां से कोर्स करके आप ब्यूटिशियन के रूप में जॉब कर सकते है।
इस एकेडमी का नाम है कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी। यह एकेडमी लखनऊ में स्थित है। यहां से कोर्स करके आप अपने करियर नई पहचान दे सकते है। चलिए शुरुआत करते है।
कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी
यह एकेडमी लखनऊ में स्थित है। इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते है। यहां से आप कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप, हेयर आदि कई कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपको एकेडमी की ओर से एक सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाएगा। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स ब्यूटी उद्योग में आराम से अपना पैर जमा सकते है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।। SMA INTERNATIONAL MAKEUP ACADEMY: COURSE AND FEES
कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी के कोर्सेस
- Hair Course
- Skin Course
- Makeup Course
- Nutrition Course
- Cosmetology Course
हेयर कोर्स
- Diploma in Hairdressing
- Certificate course in Hairdressing
- Advance Certificate course in Hair Styling
- Advance Certificate Course in Hair Cuts
- Advance Certificate course in Chemical jobs
- Certificate Course in Men’s Barbering
1. डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग (Diploma in Hair Dressing)
लखनऊ की इस एकेडमी में कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को शैंपू & कंडीशनिंग, हीना एप्लीकेशन, इलेक्ट्रोलॉजी बेसिक & एडवांस कट्स, बेसिक & एडवांस कलर, बेसिक & एडवांस हेयर स्टाइल्स, हेयर ट्राइकोलॉजी, हेयर डिसऑर्डर आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। यह कोर्स 4 महीने का होता है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स कैसे और कहाँ से शुरू करें? Hair Extension Course For Beginners
2. सार्टिफिकेट कोर्स इन हेयर ड्रेसिंग (Certificate course in Hair Dressing)
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कट्स, कलर, हेयर स्टाइल्स, हेयर ट्राइकोलॉजी, हेयर डिसऑर्डर, थर्मल सेटिंग्स आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।
3. एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स इन हेयर स्टाइलिंग (Advance Certificate course in Hair Styling)
लखनऊ की एकेडमी से यह कोर्स करने पर स्टूडेंट्स को बेसिक & एडवांस कट्स, बेसिक & एडवांस कलर, बेसिक & एडवांस हेयर स्टाइल्स, हेयर ट्राइकोलॉजी, हेयर डिसऑर्डर, थर्मल सेटिंग्स, सैलून मैनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है।
नौसिखियों के लिए हेयर स्टाइलिंग कोर्स | Hair Styling Course For Beginners
4. एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स इन हेयर कट (Advance Certificate Course in Hair Cuts)
इसमें बेसिक & एडवांस कट्स, बेसिक & एडवांस कलर, बेसिक & एडवांस हेयर स्टाइल्स, हेयर ट्राइकोलॉजी, हेयर डिसऑर्डर, थर्मल सेटिंग्स, सैलून मैनेजमेंट आदि के बारे में स्टूडेंट्स को बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 45 दिन की होती है।
5. एडवांस सार्टिफिकेट कोर्स इन केमिकल जॉब्स (Advance Certificate course in Chemical jobs)
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को केमिकल के बारे में पूरी जानकारी बारिकी से दी जाती है। जैसे- हेयर कलर, मंहेदी, रिबॉडिंग आदि। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। यह कोर्स लगभग 20 दिन का होता है।
6. सार्टिफिकेट कोर्स इन मेन बर्बिंग (Certificate Course in Men’s Barbering)
लखनऊ की इस एकेडमी से कोर्स करने पर स्टूडेंट्स को कट्स, कलर, हेयर स्टाइल्स, हेयर ट्राइकोलॉजी, हेयर डिसऑर्डर, थर्मल सेटिंग्स आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 20 दिन का समय लगता है।
शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी कोर्स एंड फी || shahnaz husain beauty academy Course and Fee
स्किन कोर्स
- Diploma in Beauty Therapy
- Basic course in Beauty Therapy
- Advance course in Beauty Therapy
- Foundation Course in Beauty
1. डिप्लोमा इन ब्यूटी थेरेपी (Diploma in Beauty Therapy)
इस कोर्स में स्किन स्ट्रक्चर & डिसऑर्डर, मैनीक्योर, पेडीक्योर, बेसिक फेशियल, इलेक्ट्रोलॉजी, मास्क & पैक्स हाइजिएंस, सैलून मैनेजमेंट, पर्सनल ग्रूमिंग, बेसिक स्पा, एनाटोमी ऑफ फिजियोलॉजी, लिंफैटिक ड्रैनेज, हॉट स्टोन मसाज आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 4 महीने की होती है।
2. बेसिक कोर्स इन ब्यूटी थेरेपी (Basic course in Beauty Therapy)
इस कोर्स में स्किन स्ट्रक्चर & डिसऑर्डर, मैनीक्योर, पेडीक्योर, बेसिक फेशियल, इलेक्ट्रोलॉजी, मास्क & पैक्स हाइजिएंस आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है।
3. एडवांस कोर्स इन ब्यूटी थेरेपी (Advance course in Beauty Therapy)
लखनऊ की इस एकेडमी से कोर्स करते है, तो इस दौरान स्टूडेंट्स को स्किन स्ट्रक्चर & डिसऑर्डर, मैनीक्योर, पेडीक्योर, बेसिक फेशियल, इलेक्ट्रोलॉजी, एरोमा थैरेपी, स्किन ट्रीटमेंट, सैलून मैनेजमेंट, पर्सनल ग्रूमिंग आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है।
4. फाउंडेशन कोर्स इन ब्यूटी (Foundation Course in Beauty)
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को स्किन स्ट्रक्चर & डिसऑर्डर, मैनीक्योर, पेडीक्योर, बेसिक फेशियल, इलेक्ट्रोलॉजी, मास्क & पैक्स हाइजिएंस, सैलून मैनेजमेंट, पर्सनल ग्रूमिंग, बेसिक स्पा, एनाटोमी ऑफ फिजियोलॉजी आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है।
5. डिप्लोमा इन स्पा (Diploma in Spa)
इस डिप्लोमा कोर्स की बेसिक स्पा, स्पा फेशियल, हॉट स्टोन मसाज, हैड मसाज आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है।
कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
डिप्लोमा इन ब्यूटी थेरेपी की अवधि 4 महीने की होती है। बेसिक कोर्स इन ब्यूटी थेरेपी की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है। एडवांस कोर्स इन ब्यूटी थेरेपी इस कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है। फाउंडेशन कोर्स इन ब्यूटी इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है। डिप्लोमा इन स्पा कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है। यहां से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस 1 लाख 90 हजार रुपए है।
माइक्रोब्लैडिंग सर्टिफिकेशन कोर्स की पूरी जानकारी । Best Academy for Microblading Certificate Course
कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी की ब्रांच
कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि लखनऊ में स्थित है।
एड्रेस- 295, CHANDRALOK, ALIGANJ, LUCKNOW-226024
कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी का प्लेसमेंट
लखनऊ की कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी से कोर्सेस करते हैं, तो यहां से किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इस एकेडमी से प्लेसमेंट्स/जॉब्स भी नहीं लगवाई जाती है। लखनऊ की इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
यहां हमने लखनऊ की कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप या हेयर कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट बनाते है।
मेकअप आर्टिस्ट को हेयर स्टाइलिंग आना क्यों जरूरी है?
अगर आप अपने करियर में ग्रोथ करना चाहते हैं और एक्सपर्ट के द्वारा ब्यूटीशियन कोर्स की ट्रेनिंग लेना चाहते तो दिल्ली एनसीआर की इन टॉप एकेडमी के चुनाव कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094