अपने करियर को लेकर परेशान है? मेकअप आर्टिस्ट बनने की चाह है? तो टेंशन ना लें। आज हम इस लेख में एक और बेहतरीन एकेडमी के बारे में बताने जा रहे है, जहां से आप मेकअप कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। क्या आपने कभी किसी मास्टर शिल्पकार को काम करते देखा है?
क्या आपने कभी लकड़ी के एक टुकड़े को कला के काम में तब्दील होते देखा है? एक मास्टर शिल्पकार के हाथों से सांसारिक संग्रह बन जाता है। आज जिस एकेडमी के बारे में बताने जा रहे है, उस एकेडमी में स्टूडेंट्स को मेकअप कला में परफेक्ट बना दिया जाता है। इस एकेडमी का नाम है- मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट- एमएएमए इंस्टिट्यूट…
एमएएमए एकेडमी से आप प्रोफेशनल मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करके आप विदेश में भी जॉब पा सकते है। इस एकेडमी में सभी ट्रेनर्स ट्रेंड होते है। जो कि स्टूडेंट्स पर बारिकी से नजर रखते है। यहां पर प्रेक्टिकल और थ्योरी दोनों पार्ट अच्छे से करवाए जाते है।
एमएएमए इंस्टिट्यूट से आप मेकअप से लेकर हेयर कोर्स तक कर सकते है।
नेल्स मंत्रा- द बेस्ट प्लेस फॉर नेल कोर्स | Nails Mantra – The Best Place for Nail Course
2. BEAUTY & BRIDAL PRO MAKEUP
3. INTENSIVE PRO MAKEUP
4. BRIDAL WORKSHOP
5. AIRBRUSH
6. MAKEUP MASTERCLASS
इस कोर्स में ब्यूटी हाईजीन, Guidelines Highlight, Eye Shapes Makeup Brand, Lip Shapes Beauty Makeup, Bridal Looks, Occasion Makeup, Mature Skin Makeup, Male Grooming, Creative makeup,आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1,65,200 से लेकर 2,36,000 फीस लगती है। इस कोर्स की अवधि 5 हफ्ते की है।
स्टूडेंट्स को Skin types, Pigmentation, Color correction, Understanding Eyes & Lip shapes, Perfecting Evening, Day, No makeup, Bridal, Red carpet looks आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। यह कोर्स 3 हफ्ते का होता है। इस कोर्स की फीस 1,41,600 से लेकर 2,06,000 तक है।
इस कोर्स में Skin types, Pigmentation, Color correction, Correcting dark circles, Understanding Eyes & Lip shapes, Perfecting Evening, Day, No makeup, Bridal, Red carpet looks के अलावा और भी कई चीज़े स्टूडेंट्स को सीखाई जाती है। इस कोर्स में लगभग 94,400 से लेकर 1,65,200 तक की फीस लगती है। इस कोर्स की अवधि 2 हफ्ते की है।
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी कोर्स एंड फीस || Meenakshi Dutt Makeover Academy Courses and Fee
इस वर्कशॉप में इवनिंग वेडिंग फंक्शन ट्रेडिशनल& मॉडल ब्राइडल हेयर बन, साड़ी, दुपट्टा पहनना आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 5 दिन की है। इस कोर्स में लगभग 50 हजार का खर्चा आएगा।
इसमें स्टूडेंट्स को Prepping and Priming, Types of Airbrush Products, Foundation and Concealing Techniques, Airbrush Contour and Highlight, Airbrush Blush and Bronze Application, Airbrush Smoky Eyes, Product Mixing Techniques, Bridal and Party Makeup आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 3 दिन का समय लगेगा और फीस इस कोर्स की 73,160 है।
भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी
यह कोर्स 1 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 5000 रुपए है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Full foundation, correction & concealing, contour & highlighting, Smokey, Halo, Jewel tone & glitter eyes, Day look to Evening makeup look, Lashes & eye liner, Draping – dupatta & saree आदि के बारे में बताया जाता है।
यह कोर्स 8 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस 35,400 रुपए है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक हेयर नॉलेज के बारे में सीखाया जाता है। जैसे- Sectioning, Blow dry techniques, Roller set techniques, Texture with Tongs/ Flat Iron/ Hot Rollers, Bridal Buns आदि के बारे में सीखाया जाता है।
प्रो मेकअप कोर्स में 1,65,200 से लेकर 2,36,000 फीस लगती है। ब्यूटी & ब्राइडल प्रो मेकअप कोर्स की फीस 1,41,600 से लेकर 2,06,000 तक की है। इंटेंसिव प्रो मेकअप कोर्स की फीस लगभग 94,400 से लेकर 1,65,200 तक है। ब्राइडल वर्कशॉप लगभग 50 हजार का खर्चा आएगा। एयरब्रश कोर्स करते है, तो इसमें 73,160 का खर्च आएगा। मेकअप मास्टर क्लास की फीस 5 हजार है। बेसिक हेयर कोर्स की फीस 35,400 रुपए है।
प्रो मेकअप कोर्स में 5 दिन का समय लगता है। ब्यूटी&ब्राइडल प्रो मेकअप कोर्स 3 हफ्ते का होता है। इंटेंसिव प्रो मेकअप कोर्स की अवधि 2 हफ्ते की है। ब्राइडल वर्कशॉप 5 दिन की है। एयरब्रश कोर्स करते है, तो इसमें 3 दिन का समय लगेगा। मेकअप मास्टर क्लास 1 दिन का होता है और बेसिक हेयर कोर्स 8 दिन का होता है।
कैसे बने नेल टेक्नीशियन? | Nail Technician Kaise Bane in Hindi
एमएएमए इंस्टिट्यूट की एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है।
6, Jangpura Extension, 2nd Floor, Above Yes Bank on Birbal Road Circle, New Delhi-110014 ।।
नहीं, यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप/ प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को कोर्स के बाद खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
यहां हमने एमएएमए इंस्टिट्यूट के बारे में जाना, चलिए अब हम टॉप 4 मेकअप एकेडमी के बारे में जानते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy
मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इंडिया की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग , इंटरनेशनल कोर्सेजआदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप, इंटरनेशनल कोर्सेज के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
WEB:-https://pearlacademy.com/
फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी भारत में मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब और प्लेसमेंट ढूँढना पड़ता है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
WEB: https://www.lakme-academy.com/
उत्तर :- एमएएमए इंस्टिट्यूट से आप मेकअप से लेकर हेयर कोर्स तक कर सकते है। यहां निम्नलिखित कोर्सेज करवाया जाता है।
PRO MAKEUP COURSE
BEAUTY & BRIDAL PRO MAKEUP
INTENSIVE PRO MAKEUP
BRIDAL WORKSHOP
AIRBRUSH
MAKEUP MASTERCLASS
BASIC HAIR COURSE
उत्तर :- स्टूडेंट्स को Skin types, Pigmentation, Color correction, Understanding Eyes & Lip shapes, Perfecting Evening, Day, No makeup, Bridal, Red carpet looks आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। यह कोर्स 3 हफ्ते का होता है। इस कोर्स की फीस 1,41,600 से लेकर 2,06,000 तक है।
उत्तर :- जी हाँ ! मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट में कुछ स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढनी पड़ती है। ऐसे में स्टूडेंट भी एडमिशन के समय जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर :- अगर स्टूडेंट इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से सर्टिफिकेट लेना जरुरी है। इस सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जायेगा। इसके अलावा स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके सर्टिफिकेट ले सकते हैं।
उत्तर :- भारत में सबसे अच्छा इंटरनेशनल कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इंटरनेशनल कोर्सेज करने के बाद स्टूडेंट को 100 % जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।