माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो आर्टिस्ट कैसे बने? | How To Become a Microblading Eyebrow Artist?

HOW TO BECOME A MAKEUP ARTIST IN

हम सभी जानते हैं की महिलाओं को खूबसूरत दिखना सबसे अच्छा लगता है।इसके लिए महिलाएं ब्यूटी सैलून जाना पसंद करती हैं। ब्यूटी सैलून में मेकअप, हेयर स्टाइलिंग और विभिन्न प्रकार के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं।

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो आर्टिस्ट उनमें से एक पार्ट होता है आइब्रो। आइब्रो की अच्छी शेप से महिलाएं और अधिक खूबसूरत लगती हैं।

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्सेस,अकादमी और फीस की पूरी जानकारी। 

आइये जानते हैं,माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स क्या है?

आइब्रो किसी की हल्की होती हैं, किसी की भरी हुई।

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स: कोर्स और करियर | MICROBLADING EYEBROWS COURSE: COURSE AND CAREER

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो क्या है?

 अगर आपकी आइब्रो बहुत ज्यादा हल्की और पतली है तो आपको थ्रेडिंग करवाने की जरूरत पड़ती है।जिससे आपको बार बार ब्यूटी सैलून जाने की जरुरत पड़ती है। साथ ही साथ आपके पैसे और समय की भी बर्बादी होती है।माइक्रोब्लैडिंग इसका एकमात्र उपाय है। जिससे आपको दर्द भी कम होगा और आपके समय और पैसे की बर्बादी भी नहीं होगी।

माइक्रोब्लैडिंग एक प्रकार की तकनीकी होती है।  जिसमे आपके आइब्रो को स्थायी रूप से शेप दिया जाता है और आपके आइब्रो को घना बनाया जाता है।माइक्रोब्लैडिंग से आप आइब्रो की सिर्फ शेप ही नहीं आप अपनी आइब्रो को मनचाहा कलर भी दे सकते हैं।

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स क्या है?

आज के समय में माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स एक रोचक और अनोखा सा कर्रिएर बनता जा रहा है।  जिसमे ब्यूटी ट्रीटमेंट को एक तकनीक से किया जाता है।इसलिए ये कोर्स आजकल युवाओं में लोकप्रिय हो गया है।।माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो बनाने के एक तकनीक है। इसमें एक उपकरण होता है, जो पेन के आकार का होता है। जिसमे छोटी छोटी सुई और निब ब्लेड लगा होता है।  

Read This Article- नये स्टूडेंट्स के लिए हेयर स्टाइलिंग का कोर्स | HAIR STYLING COURSE FOR BEGINNERS

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो में आप आइब्रो को कलर और शेपिंग करना सिखाया जाता है।इस कोर्स की अवधी 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक होती है।ये अलग अलग अकादमी पर निर्भर करता है।इस कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख होती है।आप इस कोर्स को करके कॉस्मेटिक विशेषज्ञ और माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो ट्रेनर भी बन सकते हो। 

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स करने के फायदे।

  • माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स करने को किया गया खर्च एक निवेश के रूप में है।
  • इस कोर्स का समयांतराल बहुत कम होता है। 
  • माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स करने के बाद आप कम समय में आसानी से पैसे कमा सकते हैं।  
  • माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स बहुत रोचक कोर्स है। 
  • यह कोर्स सिर्फ ब्यूटी से नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी से भी जुड़ा है जिससे आपको टेक्नोलॉजी की भी जानकारी मिलती हैं। 

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स करने के बाद जॉब और सैलरी। 

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स करने के बाद आप के पास जॉब की कमी नहीं रहती है। आप एक कॉस्मेटिक  विशेषज्ञ और ट्रेनर भी बन सकते हैं या फिर आप एक असिस्टेंट के रूप में भी काम कर सकते हैं।आप स्वयं का स्टूडियो भी ओपन कर सकते हैं।

सबसे ख़ास बात ये है कि एक बार आइब्रो की माइक्रोब्लैडिंग करने के लाख रूपए कमा सकते हो। अगर आप कहीं जॉब भी  करते हो तो आपकी सैलरी 60 हजार से लेकर 90 हजार होती है।इंटरनेशनल माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी की कोई सीमा नहीं होती है।

अगर आप माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करके अपना करियर बनना चाहते हैं तो नीचे कुछ ऐसी एकेडमी की जानकारी प्रदान की गई है जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी : –

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

रेणुका कृष्णा एकेडमी :-

यह एकेडमी भी माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी इंडिया में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट नहीं प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

WEB: https://www.renukakrishna.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट :-

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। यहां कोर्स करवाए जाने के बाद में कुछ बच्चों को प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यहां एक बेचे में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

भारती तनेजा एकेडमी का पता :-

B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020

website :- https://bhartitaneja.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

                                     

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *