एक नेल तकनीशियन के पास हाथ और पैर के नाखून के देख-रेख करने के उपाय होते हैं। साथ हीं नेल ट्रीमिंग और पेडिक्योर की अच्छी स्किल होती है। नेल तकनीशियन कोर्स कर आप एक विशेषज्ञ बन सकते हैं और भारत तथा बाहर के देश में काम करके काफी अच्छा कमाई भी कर सकते हैं। नेल तकनीशियन की कोर्स करने के लिए आपको हमेशा ही एक अच्छे एकेडमी की जरूरत होती हैं। ताकि वह आपको नेल तकनीशियन के बारीकियों को अच्छे से समझा सकें।
अगर हम भारत की 2 प्रमुख नेल एकेडमी की बात करें तो नेल्स मंत्रा एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी टॉप पर आते हैं। अब आइए हम जानते हैं कि दोनों के बीच, आपके लिए नेल तकनीशियन कोर्स करने के लिए बेस्ट एकेडमी कौन सी रहेंगी।
यहां हम नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नेल टेक्निशियन कोर्स की डिटेल में तुलना करने जा रहे हैं। यह तुलना दोनो ही एकेडमी की फीस, पाठ्यक्रम, अवधि, प्लेसमेंट की फैसिलिटी… और भी अन्य चीजों पर आधारित है।
तो आइए अब जानते हैं कि नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से नेल तकनीशियन का कोर्स करके आप क्या-क्या सीखेंगे, दोनों के कोर्सेज और फी कितनी है, इस क्षेत्र में करियर कैसे बनाएँ और भी बहुत कुछ।
नेल्स मंत्रा एकेडमी
नेल्स मंत्रा एकेडमी की स्थापना 2016 में हुई थी और यह एकेडमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित हैं। इस एकेडमी को लगभग 6 वर्षों से जाना जाता है। नेल्स मंत्रा एकेडमी अपने सभी छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान कराती है।
नेल्स मंत्रा भारत की बेहतरीन नेल तकनीशियन एकेडमी में से एक है जहाँ से आप बहुत ही अच्छे और आसान तरीके से नेल्स टेक्निशियन कोर्स कर सकते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की नंबर 1 ब्यूटी संस्थान है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फाउंडर माही जी है। माही जी ने अपनी इंजीनियरिंग की लाखों रूपए की जॉब छोड़कर युवाओं को हाइली जॉब ओरिटेंट प्रोफेशनल ट्रैनिंग प्रोवाइड करने के उद्देश्य के साथ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टार्ट की थी। इस एकेडमी के फाउंडर ने कई ब्रांच बनाने की बजाए एक ही ब्रांच पर फोकस किया, जिससे हर स्टूडेंट की ट्रेनिंग पर बारिकी से ध्यान दिया जा सके।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से लगातार 3 साल (2020, 2021, 2022) से पुरस्कृत किया है। इस एकेडमी में पूरे भारत से स्टूडेंट्स एडमिशन लेने के लिए आते हैं जहाँ 10-12 स्टूडेंट्स का स्मॉल बैच बनाकर ही ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे हरेक स्टूडेंट पर अच्छे से फोकस किया जा सके।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एजुकेशन क्वॉलिटी के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाता है। साथ हीं यहाँ प्रेक्टिकल नॉलेज पर काफी फोकस किया जाता है। इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ट्रैनिंग लेने वाले स्टूडेंट हाइली एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं। यह अकादमी प्लेसमेंट के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ अकादमी है जहाँ से लोग कोर्स कम्पलीट करने के बाद देश-विदेश के बड़े-बड़े ब्रांड में जाकर जॉब करते हैं। वहीं कुछ स्टूडेंट्स यहाँ से सैलून मैनेज करने की कला सिखने के बाद अपनी सैलून से लाखों रुपये की कमाई करने में सक्क्षम हैं।
नेल्स मंत्रा एकेडमी तथा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा करवाए जाने वाले कोर्सेस
नेल्स मंत्रा एकेडमी के कोर्सेस
नेल्स मंत्रा नेल टेक्निशियन कोर्स करने के लिए एक बेहतर एकेडमी है इसमें आपको बहुत तरह के नेल्स कोर्स सीखाये जाते है। आइये जानते है की नेल्स मंत्रा एकेडमी क्या-क्या कोर्स कराती है –
लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lucknow
- नेल आर्ट कोर्स (Nail art course)
- हेयर एक्सटेंशन कोर्स (Hair Extension Course)
- आईलैश एक्सटेंशन कोर्स (Eyelash Extension Course)
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस
यह एक इटरनेशनल एकेडमी है यहाँ से आप कोर्स करते है तो आपको नेशनल और इटरनेशनल लेवल में जॉब मिल जाती है यहाँ पर आपको कई तरह के नेल्स कोर्स कराये जाते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इसके अलावा अन्य कोर्स के भी विकल्प हैं।
मेरीबिंदिया एकेडमी जो कोर्स करवाती हैं उनमे से प्रमुख है –
- Makeup Course (मेकअप कोर्स)
- Hair Course (हेयर कोर्स)
- Nails Course (नेल कोर्स)
- Skin Course (स्किन कोर्स)
- Eyelash Extension Course (आईलैश एक्सटेंशन कोर्स)
- Hair Extension Course (हेयर एक्सटेंशन कोर्स)
- Microblading course (मइक्रोब्लाडिंग कोर्स)
मेरीबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, और मिक्रोब्लेंडिंग कोर्स के लिए इंडिया की सर्वश्रेष्ठ एकेडमी है।
नेल्स मंत्रा एकेडमी और मेरीबिंदिया एकेडमी के फीस
नेल्स मंत्रा की फीस
नेल्स मंत्रा एकेडमी में सभी कोर्स की फीस अलग- अलग रखी गई हैं। यहां नेल तकनीशियन सर्टिफिकेशन कोर्स की फीस लगभग 30,000 रुपए है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी की फीस बाकी एकेडमी से कम रखी गई है, जो आपके लिए अफोर्डेबल और रीजनेबल हैं।
नेल्स मंत्रा एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी में कोर्स की अवधि
अगर आप कोई भी कोर्स करते है, तो उसकी एक उचित अवधि होती है; कोई अकादमी 1 साल का कोर्स करवाती है तो कोई अकादमी 6 महीने का कोर्स करवाती है। वैसे ही इन दोनों एकेडमी में भी कोर्स को पूरा करने का अपना-अपना समय है।
नेल्स मंत्रा एकेडमी की अवधि
यह एकेडमी नेल्स कोर्स के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है और इसमें बहुत से अलग अलग नेल्स कोर्स कराये जाते है। इस एकेडमी में नेल कोर्स की अवधि 4 सप्ताह की होती हैं। आपको इन चार सप्ताह में नेल्स कोर्स को बड़े ही आसान तरीके से चाहे वो थ्योरिटिकल हो या फिर प्रैक्टिकल, दोनों ही सिखाये जाते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की अवधि
यह एक प्रसिद्ध एकडमी है यहाँ पर अलग-अलग जगह से छात्र छात्राएँ नेल टेक्निशियन कोर्स करने के लिए आते है। इस एकेडमी में नेल कोर्स करने की अवधि लगभग 1 महीने की होती है। इस 1 महीने में आपको नेल्स कोर्स में नेल्स से जुड़ी हर चीज सिखायी जाती है।
टाइम मशीन सैलून और अकादमी की कोर्स और फीस | Time Machine Salon and Academy : Courses and Fee
नेल्स मंत्रा एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ब्रांच कितने हैं?
नेल मंत्रा एकेडमी
यह एकेडमी केवल दिल्ली में ही हैं। इसकी कोई और ब्रांच नहीं है। अगर आप यहाँ नेल्स कोर्स करने के की इच्छा रखते है, तो आपको इसके लिए दिल्ली ही आना होगा।
Address:
नेल्स मंत्र सैलून एंड अकादमी
A2/40 शॉप 2-3, रजोरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के समीप, मेन मार्किट, रजोरी गार्डन, नई दिल्ली, पिनकोड – 110027.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी
इसकी कोई और ब्रांच नहीं है, इसकी सिर्फ एक ही ब्रांच है जो की नॉएडा में है। अगर आप दिल्ली तथा आस-पास के छेत्र में रहते है तो नॉएडा स्थित मेरिबिंदिया एकेडमी नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए बेहतर स्थान होगी।
Address:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी
शॉप नं. 1, द्वितीय और तृतीये तल, सुनहरी मार्किट, अट्टा,
सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के समीप, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
नेल मंत्रा एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की प्लेसमेंट कैसी है?
नेल्स मंत्रा एकेडमी
यह एकेडमी किसी भी स्टूडेंट को इंटर्नशिप नहीं देती है और जॉब प्लेसमेंट भी प्रोवाइड नहीं करवाती है। लेकिन यहाँ की कोर्स क्वालिटी अच्छी है इसलिए यहाँ से कोर्स करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल सकती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
इस एकेडमी में देश और विदेश दोनों के ही ट्रेंड के आधार पर नेल टेक्निशियन का कोर्स करवाया जाता है ताकि छात्र-छात्राएँ भारत और विदेश दोनों ही जगह पर आसानी से जॉब कर सके। यह एकेडमी 100% इंटर्नशिप प्रोवाइड करती है और साथ-हीं-साथ नेशनल और इटरनेशनल दोनों ही लेवल के जॉब प्लेसमेन्ट प्रदान करती है।
नेल्स मंत्रा एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत क्या है?
नेल्स मंत्रा एकेडमी की खासियत
- यह नेल्स, हेयर और आईलैश के लिए दिल्ली की बेस्ट एकेडमी हैं।
- थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के लिए बराबर क्लास दी जाती हैं।
- यह एकेडमी समय पर अपने कोर्स को पूरा करा देती है।
- नेल्स मंत्रा एकेडमी में बेहतर ट्रेनर होते है जो की छात्र-छात्राओं को एक अच्छी ट्रेनिंग देते है।
- यहां से कोर्स करने पर किसी भी नीयर बाई पार्लर में आसानी से जॉब मिल सकती है।
- नेल्स मंत्रा एकेडमी में छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट दी जाती है।
कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी लखनऊ: कोर्सेस एंड फीस । koffeure training academy Lucknow : Courses and Fees
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत
- यहाँ एक बैच में सिर्फ 10-12 स्टूडेंटस का ही नामांकन होता है ताकि वह नेल टेक्निशियन कोर्स की अच्छी तरह से पढाई कर सके।
- यहाँ वर्ल्ड क्लास की ट्रेनिंग दी जाती है इसलिए ज़्यादातर बैंक से फाइनेंसियल कमजोर विद्यार्थियों को आसानी से लोन देने में मदद मिलती है।
- आपके मनचाहे ब्यूटी कोर्स पूरी होने के बाद मेरिबिंदिया अंतर्राष्ट्रीय अकादमी इंटर्नशिप भी करवाती है ताकि आप जॉब करने के पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
- मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है।
- इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य अकादमी से ज्यादा टाइम दिया जाता है जिससे आप यहाँ से एक एक्सपर्ट बनके निकलते हो। इसलिए मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को एकेडमी के नाम से ही बड़े-बड़े सैलून और पार्लर तुरंत जॉब ऑफर कर देते हैं।
- मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार दिया गया है।
- मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन मिक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।
- मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती हैं।
- यहाँ से कोर्स करने के बाद आपको नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के बड़े-बड़े ब्रांड्स से जॉब ऑफर मिलते हैं।
निशा लांबा का जीवन परिचय | Nisha Lamba Biography in Hindi
नेल्स मंत्रा और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियाँ क्या-क्या हैं?
नेल्स मंत्रा एकेडमी की खामियाँ
- नेल्स मंत्रा एकेडमी की ब्रांच केवल दिल्ली में ही है, इसीलिए यहाँ से क्लास करने के लिए आपको दिल्ली ही आना होगा।
- यहाँ पर कोर्सेस शार्ट टर्म में पढ़ाये जाते है जिससे छात्र-छात्राओं को कोर्स का पूरा ज्ञान नहीं हो पाता है।
- यहाँ एक साथ एक बैच में लगभग 30-40 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है जिस वजह से यहाँ ट्रेनर को एक साथ सभी पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियाँ
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की एक ही ब्रांच है जोकि नोएडा में है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको नोएडा ही जाना पड़ेगा।
- प्रैक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम अन्य एकेडमी से 10 से 15 दिन ज्यादा है इस वजह से आपका कोर्स करने मैं अन्य अकादमी से ज्यादा टाइम लगता है।
- स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदिया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको तीन-चार महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है ।
अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो निचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिये ।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9582133349, 8130520472
ऑफिस का पता : Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,
सेक्टर 18 से नजदीक, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश.
नेल्स मंत्रा एकेडमी क्यों ज्वॉइन करें?
इस एकेडमी में बहुत ही आसानी से नामांकन हो जाता है। यहाँ पर छात्र-छात्राओं को बहुत अच्छे ट्रेनर से ट्रेनिंग मिलती है। नेल्स मंत्रा एकेडमी कोर्सेज की बात करे तो यह नेल्स, हेयर एक्सटेंशन और आईलैश एक्सटेंशन के लिए दिल्ली की अच्छी एकेडमी है। यहाँ प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों की क्लासेस अच्छे से करवाए जाते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी क्यों ज्वॉइन करें?
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी की फैसिलिटी और छात्रों पर ध्यान देने की सुविधा को देखते हुए कहा जा सकता है कि आप मेरीबिंदिया ही ज्वॉइन करें। साथ हीं यह भारत की लगातार बेस्ट ब्यूटी अवार्डेड अकादमी है। इसके अलावा यहां से छात्रों को 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता हैं। और कमजोर छात्रों को लोन लेने कि प्रक्रिया बताई जाती हैं जो कि अन्य एकेडमी नही देती है। और सबसे अच्छी यह है की बहुत ही अफोर्डेबल फी देकर आप मेरिबिंदिया अकादमी से अव्वल दर्जे का कोर्स कर पाओगे।