ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के नेल कोर्स की डिटेल्स। Details of Orane International Beauty Academy Nail Course

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के नेल कोर्स की डिटेल्स

जिस तरह महिलाएं स्किन, हेयर की केयर करती है, उस तरह आजकल महिलाएं नेल्स की भी केयर कर रही है। पार्ल्स और सैलून में नेल केयर के लिए रोज़ाना महिलाओं की लाइन लगी रहती है। ऐसे में मार्केट में नेल टेक्नीशियन की डिमांड बढ़ती जा रही है। यदि आप भी नेल टेक्नीशियन या फिर नेल आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़े। क्योंकि आज इस पूरे आर्टिकल में हम नेल कोर्स के बारे में बात करेंगे।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

साथ ही इस कोर्स को करने के लिए एक अच्छी एकेडमी के बारे में बताएंगे। इस एकेडमी का नाम है ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी… ओरेन एकेडमी के नेल कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस कोर्स की फीस, ड्यूरेशन आदि… तो चलिए सबसे पहले जानते है कि नेल कोर्स क्या होता है?

नेल कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल क्लीनिंग, नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन, डिजाइन, हाइजीन आदि के बारे में बताया जाता है। बता दें, एक नेल टेक्नीशियन के पास नेल की क्लीनिंग से लेकर नेल्स को सुंदर बनाने का कला होती है।

यहां हमने नेल कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानते है…

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेच है। यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों सेशन प्रोपर करवाते है। यहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल, स्पा, मेहंदी आदि से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते है। यहां सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेंड होते है।

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का नेल कोर्स

इस एकेडमी से आप नेल से रिलेडेट सार्टिफिकेट से लेकर एडवांस डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। नेल कोर्स अच्छा करियर है। इस कोर्स के बाद जॉब आसानी से मिल सकती है।

आप कम समय में इस कोर्स को करके आराम से फूल टाइम या फिर पार्ट टाइम जॉब कर सकते है और अच्छा-खासा अर्न कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आसानी से कर सकते है।

1. डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन

इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की है। इसमें स्टूडेंट्स को ब्रश वर्क, नेल शेप्स, फोइल वर्क, मार्वल वर्क, स्पोंज वर्क, नीडल वर्क, गलिटर वर्क, नेल नेंट लगाना आदि के बारे में सीखाया जाएगा।

2. डिप्लोमा इन नेल आर्ट & एक्सटेंशन

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एकलिक एक्सटेंशन, Built-in glitter – acrylic, Builder French white powder, Gel extension, Refills for gels आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।

3. सार्टिफिकेट इन नेल स्कल्पचरिंग

इस कोर्स  की ड्यूरेशन 6 दिन की होती है। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।

4. सार्टिफिकेट इन जेल एक्सटेंशन

नेल कोर्स में स्टूडेंट्स को विल्ट-इन ग्लिटर, फ्रेंच टिप, Builder French White, Reverse French, Refills Removal आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 8 दिन की होती है।

5. सार्टिफिकेट इन एक्रेलिक एक्सटेंशन

इस कोर्स की ड्यूरेशन 8 दिन की होती है। इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों नॉलेज दी जाती है।

आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए? | How to become an Eyelash Lifting Expert?

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Built-In Glitter, French Tip, Builder French White, Reverse French, Refills Removal, artificial nails extension, using the acrylic enhancement material आदि के बारे में सीखाया जाता है।

6. सार्टिफिकेट इन 3 डी नेल आर्ट

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को प्रोडेक्ट नॉलेज, मैनीक्योर, 2डी नेल आर्ट टेक्नीक्स, 3डी नेल टेक्नीक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 6 दिन का समय लगता है।

कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

नेल कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन 2 हफ्ते की है। इस कोर्स की फीस लगभग 45 हजार है।

नेल कोर्स करने के बाद ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का प्लेसमेंट

यदि आप इस एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो नेल कोर्स करने के बाद इस एकेडमी की किसी-किसी ब्रांच में प्लेसमेंट करवाया जाता है। और बात रही इंटर्नशीप की तो इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है।

बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। मगर बता दें, इस एकेडमी से नेल कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को बाहर जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी होती है।

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की देशभर में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है। यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस बता रहे है…

एड्रेस- A-22, First & Second Floor, Lajpat Nagar II New Delhi-110024.

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का नेल कोर्स कैसा है?

यहां नेल कोर्स उतना अच्छा नहीं है, जितना ब्यूटीशियन कोर्स अच्छा। ऐसे में यदि आप नेल कोर्स यहां से करते हैं, किसी भी स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और बात रही प्लेसमेंट्स की 50% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। यदि आप यहां से नेल कोर्स करते हैं, तो एक बार ट्रेनर से डेमो जरूर करवाकर देख लें।

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स की डिटेल्स । Details of Orane International Beauty Academy Beautician Course

यहां हमने ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के नेल कोर्स के बारे में जानकारी दी। नेल टेक्नीशियन की डिमांड बहुत ही ज्यादा है ऐसे में स्टडेंट इस कोर्स को करके अपना करियर ग्रोथ कर सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप नेल टेक्नीशियन एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान किया है।

इंडिया की टॉप 3 नेल टेक्नीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

Nail Rituals – Art & Extension Academy Delhi

Nail Rituals – Art & Extension Academy Delhi नेल कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में नेल टेक्नीशियन कोर्स की फ़ीस 45000 है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 वीक है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

web:- https://nailrituals.com/

Address4/7, Punjab and Sind Bank, near Labour Chowk, Subhash Nagar, New Delhi, Delhi 110027

वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *