Become Beauty Expert

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।
  • Whatsapp Channel

मेकअप आजकल के दौर में काफी महत्वपूर्ण हो गया है। यह ही कारण है कि युवा पीड़ी ब्यूटी उद्योग की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही है। ऐसे में आप भी चाहते है मेकअप कोर्स करना तो आज इस लेख पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की पूरी जानकारी के बारे में बताएंगे। वैसे तो पारूल गर्ग किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन आज हम यहां इस एकेडमी के कोर्स, फीस, प्लैसमेंट आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी

पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक ब्यूटीशियन बनकर मेकअप एकेडमी की शुरुआत की है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि यहां स्टूडेंट्स को पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है।

Professional makeup artist Parul Garg in a red silk saree standing in a luxury studio setting. The image includes text highlights about her expertise in bridal makeup and airbrush techniques, with source credit to Become Beauty Expert.

यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। एकेडमी में सभी ट्रेनर्स प्रोफेशनल और काफी अच्छे होते है। यहां पर एडवांस और नई-नई तकनीकों के बारे में सीखाया जाता है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स

1. Professional Makeup & Hair Course

2. Professional Makeup Course

3. Online MasterClass by Parul Garg

4. Airbrush Makeup Course

5. SELF MAKEUP COURSE

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस ड्यूरेशन प्लेसमेंट का एक अच्छा टेबल

कोर्स का नाम (Course Name)अवधि (Duration)अनुमानित फीस (Approx Fees)प्लेसमेंटमुख्य आकर्षण (Special Features)
Advance Professional Makeup & Hair28 दिन₹1,80,000 – ₹2,50,000टॉप सैलून और फ्रीलांसिंगपारुल गर्ग द्वारा सिग्नेचर लुक ट्रेनिंग
Self Makeup Workshop3 – 5 दिन₹25,000 – ₹40,000NOखुद पर मेकअप करने की एक्सपर्ट तकनीक
Bridal Makeup Masterclass15 दिन₹80,000 – ₹1,20,000NOएचडी और एयरब्रश मेकअप में महारत
Professional Hair Styling1 महीना₹50,000 – ₹70,000NOबेसिक से लेकर इंटरनेशनल हेयर स्टाइल
Airbrush Makeup Specialization1 सप्ताह₹45,000 – ₹60,000NOएडवांस मशीन वर्क और फ्लॉलेस फिनिश

Read more : नये स्टूडेंट्स के लिए हेयर स्टाइलिंग का कोर्स | Hair Styling Course for Beginners

प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स

इस कोर्स में फेस मेकअप, आई मेकअप, लिप मेकअप, हेयर स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर सार्टिफिकेट दिया जाता है। यह कोर्स 1 महीने का होता है। इस कोर्स की फीस 85 हजार है।

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स

Read more :न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स पीजी डिप्लोमा ऑनलाइन कोर्स: कॉलेज डिटेल्स और फीस | PG Diploma In Nutrition & Dietetics Online Course: College Details, Fees

इस कोर्स में Skin preparation and priming, Colour correction, Base/Foundation types and application, Contouring and Highlighting, Eye Makeup, Glittery eyes, Bridal Eye Makeup, Smudged and Wing Liner Application, Lower line & lid colour gradation, Intense Kohl, Eyebrow defining, False Eye Lashes and their application, Blush Application, Lip Shapes, Lipstick types and applications, HD Makeup आदि के बारे में स्टूडेंट्स को बारिकी से समझाया जाता है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से एक सार्टिफिटेक भी दिया जाता है। यह कोर्स 12 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 40 हजार रुपए है।

पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास

यह 5 दिन की ऑनलाइन क्लास होती है। इसमें ट्रेडिशनल नॉर्थ इंडियन ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल साउथ इंडियन/ महाराष्ट्रीन ब्राइडल मेकअप, मॉनरिंग/डे/सिख ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल मुस्लिम ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल बंगाली ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।  

एयरब्रश मेकअप कोर्स

यह 3 दिन का कोर्स होता है, इसमें Airbrush Primer, Base, Foundation, Contouring, Airbrush Blush and highlighting, Cleaning and maintaining the machine आदि के बारे में बताया जाता है। कोर्स के बाद एक सार्टिफिटेक भी स्टूडेंट्स को प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार रुपए है।

सेल्फ मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, Blush application, Brow application, Eyeliner Application, Lip makeup, Full Face Party Makeup- Day&Evening look आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस लगभग 5 हजार रुपए है।

Read more : बेस्ट ब्यूटी स्कूल फॉर हेयर एक्सटेंशन ट्रेंनिग | Best Beauty School For Hair Extension Training

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्स की फीस

प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स करने में 1 महीने का समय और फीस लगभग 85 हजार लगती है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स 12 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 40 हजार रुपए है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है और इसमें लगभग 30 हजार रुपए लगते है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 5 हजार रुपए है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्सेस करने की अवधि

प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में 12 दिन का समय लगता है। पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास 5 दिन की होती है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की ब्रांच

इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है।

Read more : स्पा कोर्स करने के बाद करियर अवसर । Career Opportunities After Spa Course

एड्रेस-

Power Grid Township Gate, Sushant Lok 1, Sector 43, Gurgaon ।।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में प्लेसमेंट्स

यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं कराई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को कोर्स करने के बाद खुद ही जॉब सर्च करनी होती है। अगर स्टूडेंट इंटरनेशनल प्लेसमेंट चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology या Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत :-

  1. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में एक बैच में 50 से 60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे स्टूडेंट को एडमिशन आसानी से मिल जाता है।
  2. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम सिर्फ 28 दिन है, इसलिए छात्र जल्दी से कोर्स सीखकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।
  3. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में पारुल गर्ग खुद भी क्लास लेती है जो क्लासेज काफी अच्छी होती है।
  4. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में Class में theoretical जानकरी के साथ-साथ रोज़ाना hands-on प्रैक्टिस भी होती है, जिससे skills जल्दी मजबूत होती हैं।
  5. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी दिल्ली एनसीआर की काफी फेमस मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी है।

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की खमियां :- 

  1. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की अवधि 28 दिन ही है।  ऐसे में कुछ स्टूडेंट जब तक समझना स्टार्ट करते हैं तब तक कोर्स खत्म हो जाता है। अगर स्टूडेंट ने पहले कही मेकअप कोर्स किया है तभी उन्हें समझ आएगा। 
  2. पारुल गर्ग मेक-अप एकेडमी छात्रों को किसी भी तरह की इंटर्नशिप या जॉब नहीं देती है। छात्रों को खुद ही नौकरी की तलाश करनी होती है। 
  3. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इतने ज्यादा स्टूडेंट होने की वजह से ट्रेनर का फोकस भी सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है। 
  4. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की पूरे भारत में केवल एक ही ब्रांच है जो गुरुग्राम हरियाणा में है ऐसे में स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए यही आना पड़ेगा। 
  5. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में स्टूडेंट को फ़ीस एक साथ ही देना पड़ता है कोर्स के लिए कोई भी बैंक फाइनेंस नहीं करता है। इसलिए, आप EMI में फीस नहीं दे सकते।

पारुल गर्ग एकेडमी का स्टूडेंट रिव्यू :-

पारुल गर्ग एकेडमी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने निगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह के रिव्यू दिया है। कुछ स्टूडेंट का कहना है कि पारुल गर्ग एकेडमी में जिस तरह से फ़ीस लिया जाता है उस तरह से कोर्स नहीं करवाया जाता है। इसके साथ ही यहां प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी कुछ ही स्टूडेंट को दिया जाता है। इसके साथ ही स्टूडेंट का कहना है कि यहां कोर्स ड्यूरेशन बहुत कम है जब तक स्टूडेंट को समझ में आना शुरू होता है कोर्स खत्म हो जाता है। यहां एक बैच में ज्यादा स्टूडेंट होने की वजह से भी स्टूडेंट को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। स्टूडेंट को मेकअप किट पोर्टफोलियो शूट मॉडल का चार्ज अलग से देना पड़ता है।

पारुल गर्ग की बयोग्राफी :-

पारुल गर्ग मेकअप करने के लिए पुरे भारत में फेमस है। आज पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी भी पुरे भारत में काफी फेमस है। यहां इण्डिया के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। इसके साथ ही पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लसमेंट और इंटर्नशिप भी दिया जाता है। parul garg दिल्ली की फेमस मेकअप आर्टिस्ट है। जो क्लासिक, एचडी और एयरब्रश तकनीकों का उपयोग करके दुल्हन, अवसर और पार्टी लुक प्रदान करती हैं। वह एक सैलून और एकेडमी की मालिक और संचालक हैं। उन्होंने 2005 में अपना मेकअप स्टूडियो शुरू किया था. पारुल गर्ग ने दिल्ली में अपना मेकअप स्टूडियो शुरू किया था, जो जल्द ही दुल्हनों और मशहूर हस्तियों के बीच लोकप्रिय हो गया.

कम्पेयर टेबल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारुल गर्ग एकेडमी :-

फीचर्स (Features)MeriBindiya International AcademyParul Garg Makeup Academy
कोर्स फीस (Value for Money)किफायती और बजट फ्रेंडली काफी महंगी (प्रीमियम फीस स्ट्रक्चर)
प्रैक्टिस का समयअनलिमिटेड प्रैक्टिस सेशन और क्लास में अधिक समयसीमित समय और टाइट शेड्यूल
प्लेसमेंट सहायता100% जॉब और प्लेसमेंट असिस्टेंस (बड़ी कंपनियों के साथ टाई-अप)मुख्य रूप से फ्रीलांसिंग या खुद के ब्रांड पर फोकस
बैच साइजछोटे बैच (ताकि हर छात्र पर पर्सनल ध्यान दिया जा सके)बड़े बैच (पर्सनल अटेंशन मिलना मुश्किल होता है)
प्रशिक्षण का तरीकाहैंड्स-ऑन ट्रेनिंग (स्टूडेंट्स को लाइव मॉडल्स पर ज्यादा काम मिलता है)मुख्य रूप से डेमो और ऑब्जर्वेशन आधारित
ब्रांच और पहुंचदो ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 के पास और राजौरी गार्डन मेट्रो के पासकेवल गुरुग्राम में
टूल किट और प्रोडक्ट्सएकेडमी द्वारा फ्री मेकअप किट और प्रोडक्ट्स की सुविधाअक्सर छात्रों को खुद के महंगे प्रोडक्ट्स लाने होते हैं

यहां हमने बात की पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में, पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी दिल्ली की टॉप मेकअप एकेडमियों में आती है। चलिए अब बात करते है, दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में… अगर आप मेकअप कोर्स में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपको रिकमंड करेंगे कि आप दिल्ली-एनसीआर टॉप मेकअप एकेडमी से कोर्स करें। दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमी में आपको हाइली एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

जिससे आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक एक्सपर्ट बनकर निकलते हैं और जिसकी वजह से देश – विदेश के बड़े – बड़े ब्यूटी ब्रांड और मेकअप स्टूडियो आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर की टॉप मेकअप कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी से मेकअप कोर्स करना चाहते है तो आज हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 फूल मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है। यह पुरे दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 ऐसी मेकअप एकेडमीयां है जहाँ से स्टूडेंट कोर्स करके हाइली एक्सपर्ट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन या मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का अवार्ड पोस्टर, जिसमें एकेडमी की फाउंडर अभिनेता अनुपम खेर से GEA 2022 अवार्ड ले रही हैं। पोस्टर पर भारत की बेस्ट मेकअप एकेडमी और 100% जॉब प्लेसमेंट की खूबियां लिखी हैं।

यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024,2025) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। 1 . DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स और 2. Master in International Cosmetology कोर्स। इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लसमेंट दिया जाता है। इन दोनों में से कोई एक कोर्सेज को करके स्टूडेंट United States, Canada, DUBAI, Europe, Australia, Singapore, Maldives में जॉब कर सकते है।

2. अतुल चौहान मेकअप एकेडमी, दिल्ली :

अतुल चौहान मेकअप एकेडमी भी काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 महीने का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

एड्रेस: 1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055

Atulchauhan.com

3. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://www.lakme-academy.com/

एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में कौन – कौन सा कोर्स करवाया जाता है ?

उत्तर :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में स्टूडेंट मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, कर सकते हैं। इसके साथ ही पारुल गर्ग एकेडमी में किसी भी तरह का इंटरनेशनल कोर्स नहीं करवाया जाता है।

प्रश्न :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन क्या है ?

उत्तर :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। वहीं हेयर कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ है। स्टूडेंट को पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है।

प्रश्न :- क्या पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में किसी भी तरह का प्लसमेंट या इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है ?

उत्तर :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूँढना पड़ता है।

प्रश्न :- पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स के बाद कैसे पाएं विदेशों में जॉब ?

उत्तर :-
Step 1. पहले आप पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से ब्यूटी से रिलेटेड कोर्स करें।
Step 2. कोर्स करने के बाद आप इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट में जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
step 3. यह अप्लाई स्टूडेंट को become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर करना पड़ेगा।
Step 4. स्टूडेंट को अप्लाई करने के बाद एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
Step 5 ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा।
Step 6. इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं।

प्रश्न :- भारत की सबसे बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- भारत की सबसे बेस्ट मेकअप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियस ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now