Become Beauty Expert

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी – कौन सी एकेडमी बेस्ट है? Parul Garg Makeup Academy VS Meenakshi dutt Makeup Academy – In Hindi

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी - कौन सी एकेडमी बेस्ट है? Parul Garg Makeup Academy VS Meenakshi dutt Makeup Academy - In Hindi
  • Whatsapp Channel
मेकअप कोर्स करने का प्लान बना रहे है, तो यह लेख आपके लिए यूजफूल साबित हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में मेकअप कोर्स करने के लिए दिल्ली-एनसीआर की 2 बहतरीन मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे। इन दोनों एकेडमियों के नाम है मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी एंड पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी।

आज हम इस लेख में इन दोनों एकेडमियों को एक-दूसरे से कंपेयर करेंगे। साथ ही जानेंगे दोनों एकेडमियों की फीस क्या है? ड्यूरेशन में कितना अंतर है। दोनों एकेडमियों का प्लेसमेंट कैसा है? और ये दोनों एकेडमी किस तरह से एक-दूसरे से अलग और स्पेशल हैं?

यह दोनों एकेडमियां दिल्ली-एनसीआर में काफी फेमस है। यहां से आप ब्यूूटी, हेयर, नेल्स, मेकअप कोर्स के साथ-साथ कई कोर्सेस कर सकते है और अपने सपनों को पंख लगा सकते है। इस लिस्ट में उन 2 एकेडमियों के नाम है- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी और मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी।

चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है…

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी

पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक मेकअप आर्टिस्ट बनकर पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के नाम से खुद की एकेडमी की शुरुआत की है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि कुछ क्लासेंस की पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी दिल्ली एनसीआर की अच्छी एकेडमी मानी जाती है। इस एकेडमी के एक बैच में 50-60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।आपको बता दें कि पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक makeup artist बनकर मेकअप एकेडमी की शुरुआत की है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि यहां स्टूडेंट्स को पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए गुरुग्राम ही आना पड़ेगा। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।

An elegant promotional poster for Parul Garg Makeup Academy. The image features a professional woman in a stunning red and gold traditional saree standing in a luxurious, Rajasthani-style interior with a checkered floor and a grand chandelier. Overlaid on the image is a semi-transparent dark box containing white text in English that highlights key features Led by Renowned Makeup Artist Parul Garg, Comprehensive Makeup Courses, Hands-On Practical Training, Master Bridal & Fashion Makeup, and Certification Upon Completion. At the bottom, a small banner reads 'SOURCE BECOME BEAUTY EXPERT'.

यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Laxmi Nagar Delhi

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी से आप मेकअप से लेकर हेयर तक के डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट तक के कई कोर्सेस कर सकते है। यह एकेडमी सर्वश्रेष्ठ मेकअप कोर्सेस प्रदान करती हैं। यहां हाईली प्रोफेशनल ट्रैनर्स होते है, जो कि बच्चों पर खासा ध्यान रखते है। इनके एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से आप मेकअप से लेकर हेयर तक के कोर्सेस कर सकते हे:-

  1. Professional Makeup & Hair Course
  2. Professional Makeup Course
  3. Online MasterClass by Parul Garg
  4. Airbrush Makeup Course
  5. SELF MAKEUP COURSE

नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Namrata Soni Makeup Academy Vs Meribindiya International Academy In Hindi

मीनाक्षी दत्त एकेडमी के कोर्सेस

मीनाक्षी दत्त एकेडमी के नीचे दिए कोर्सेस में डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस कर सकते है।

  • प्राइवेट प्रो मेकअप कोर्स
  • प्राइवेट प्रो मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स
  • प्रो हेयरस्टाइलिंग कोर्स
  • पर्सनल मेकअप कोर्स

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

पारूल गर्ग एकेडमी के कोर्सेस की फीस

प्रोफेशनल मेकअप & हेयर कोर्स करने में फीस लगभग 1 लाख 77  हजार है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस लगभग 80 हजार रुपए है। एयरब्रश मेकअप कोर्स में लगभग 50 हजार रुपए लगते है। सेल्फ मेकअप कोर्स की फीस लगभग 10 हजार रुपए है।

निशा लांबा सैलून का आईलैश एक्सटेंशन कोर्स VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का आईलैश एक्सटेंशन कोर्स । Nisha lamba Eyelash Extension Course Vs Meribindiya International Academy Eyelash Extension Course In Hindi

मीनाक्षी दत्त एकेडमी के कोर्सेस की फीस

1- प्राइवेट प्रो मेकअप कोर्स

इस कोर्स की फीस 1 लाख 25 हजार रुपए है और इस कोर्स की अवधि 1 महीने  की है।

2. प्राइवेट प्रो मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स

इस कोर्स की फीस 1 लाख 75 हजार है और इस कोर्स की फीस ड्यूरेशन 45 दिन की है।

नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस Namrata Soni Makeup Academy : Courses and Fees In Hindi

3- पर्सनल मेकअप कोर्स

इस कोर्स को करने में 35 हजार लगते है और इसकी अवधि 5 दिन की है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स की अवधि 28 दिन की है लगभग स्टूडेंट्स को इस कोर्स करनें 1 महीने लग जाते है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में 12 दिन का समय लगता है। पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास 5 दिन की होती है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है।

मीनाक्षी दत्त एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

प्राइवेट प्रो मेकअप कोर्स में 1 महीने का समय लगता है। प्राइवेट प्रो मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स की ड्यूरेशन 45 दिन की है। पर्सनल मेकअप कोर्स अवधि 5 दिन की है।

आइए टेबल के माध्यम से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी और पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी और मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी तीनों का कंपेयर करते है :-

विशेषताएँ (Features)मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमीपारुल गर्ग मेकअप एकेडमीमीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी
पुरस्कार और रेटिंगभारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी (ISO सर्टिफाइड)प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्टप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट
कोर्स की रेंजमेकअप, स्किन, हेयर, नेल्स, और न्यूट्रिशन ,ब्यूटी, इंटरनेशनल(ऑल-इन-वन)मुख्य रूप से मेकअप पर केंद्रितमुख्य रूप से मेकअप पर केंद्रित
प्रशिक्षण का तरीकाप्रैक्टिकल और थ्योरीथ्योरी ज्यादा प्रैक्टिकल कमथ्योरी ज्यादा प्रैक्टिकल कम
इंटर्नशिपइन-हाउस और बड़े ब्रांड्स के साथ गारंटीड इंटर्नशिपकुछ स्टूडेंट कोकुछ स्टूडेंट को
जॉब प्लेसमेंट100% लाइफटाइम जॉब प्लेसमेंट सहायताकुछ स्टूडेंट कोकुछ स्टूडेंट को
बैच का आकारछोटे बैच 12-15 छात्र (ताकि हर छात्र पर ध्यान दिया जा सके)बहुत बड़े बैचबड़े बैच
सर्टिफिकेशनइंटरनेशनल लेवल सर्टिफिकेशन (VTCT/ITEC)एकेडमी सर्टिफिकेशनएकेडमी सर्टिफिकेशन
बिजनेस सपोर्टखुद का सैलून खोलने के लिए पूरा सपोर्ट और गाइडेंसउपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है। 

मीनाक्षी दत्त मकओवर एकेडमी का प्लेसमेंट

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में मेकअप कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही किसी प्रकार का प्लेसमेंट करवाया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही इंटर्नशीप/जॉब्स सर्च करनी पड़ती है।

याशिका मेकओवर एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Yashika Makeup Academy Vs Meribindiya International Academy Comparison in Hindi

दोनों एकेडमियों की खासियत

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत

  1. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत है कि वह खुद ही स्टूडेंट्स को क्लासेस देती है।
  2. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में एक बैच में 50 से 60 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है।
  3. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम है, ऐसे में स्टूडेंट्स जल्दी-जल्दी कोर्स को सीखकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
  4. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का मेकअप कोर्स पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैमस है।

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की खासियत

1- मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की दिल्ली-एनसीआर में 2 ब्रांच में आप किसी भी ब्रांच में अपनी सुविधानुसार एडमिशन ले सकते है।

2- मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी के कोर्सेस में एक बैच में 35-40 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। इसलिए स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।

लक्मे एकेडमी – Lakme Academy: Admission, Courses, Fees

3- मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में मेकअप कोर्स 5 दिन से लेकर 1 महीने तक की ड्यूरेशन के है। यहां से आप जल्दी कोर्स पूरा करके जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।

A professional promotional poster featuring the same elegant woman in a red and gold saree within a luxurious setting. The text overlay is updated for Meenakshi Dutt Makeup Academy. The bullet points in English highlight Led by Iconic Artist Meenakshi Dutt, Focus on Signature Bridal Looks, Expert Hair Styling Sessions, Professional Portfolio Development, and Global Recognition & Certification. The bottom of the image features the source credit 'SOURCE BECOME BEAUTY EXPERT'.

दोनों एकेडमियों की खामियां

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खामियां

  1.  पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की ड्यूरेशन काफी कम होती है। ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स इतने कम समय सही से ब्रश पकड़ना भी नहीं समझ पाते, तब तक कोर्स खत्म हो जाता है।
  2.  पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटरनशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
  3.  पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप बैच में 50 से 60 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  4. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको गुरुग्राम ही जाना पड़ेगा।
  5. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स कोई भी बैंक फाइनेंस नहीं करती। इसलिए आप फीस को EMI में पै नहीं कर सकते है।
  6. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम होने की वजह से बिगनर को कोर्स सीखने में प्रोवलम आती है।
  7. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी का सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होता है इसलिए पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के सर्टिफिकेट पर कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलती है।

टाइम मशीन सैलून और अकादमी की कोर्स और फीस | Time Machine Salon and Academy : Courses and Fee

 मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की खामियां

  1. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में एक बैच में 35 से 40 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की दो ब्रांच है, दोनों ही ब्रांच दिल्ली-एनसीआर में स्थित है। इसलिए कोर्स करने के लिए आपको दिल्ली ही जाना पड़ेगा।
  3. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की दिल्ली-एनसीआर में 2 ब्रांच है। दोनों ब्रांच में मेकअप कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट्स नहीं होता है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
  4. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।
  5. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम होने की वजह से बिगनर को कोर्स सीखने में प्रोवलम आती है।
  6. मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी का सर्टिफिकेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होता है इसलिए मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी के सर्टिफिकेट पर कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलती है।

लैक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी – कौन सी एकेडमी बेस्ट है? आइए टेबल के माध्यम से जानते है :-

पैरामीटरपारूल गर्ग मेकअप एकेडमी मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी
कोर्सेज पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट Professional Makeup & Hair Course , Professional Makeup Course , Online MasterClass by Parul Garg , Airbrush Makeup Course SELF MAKEUP COURSE आदि कोर्सेज कर सकती है।मीनाक्षी दत्त एकेडमी से स्टूडेंट प्राइवेट प्रो मेकअप कोर्स और प्राइवेट प्रो मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स साथ ही प्रो हेयरस्टाइलिंग कोर्स और पर्सनल मेकअप कोर्स कर सकते है।
प्लेसमेंटपारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स करने पर स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।मीनाक्षी दत्त एकेडमी से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है।
ब्रांचपारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है।मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की दिल्ली-एनसीआर में 2 ब्रांच है।
बैच साइजपारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक बैच में 50 से 60 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में एक बैच में 35 से 40 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है।

स्टूडेंट जब भी इन दोनों ही एकेडमी में एडमिशन के लिए जाएँ तो यह सवाल जरूर पूछे कि वहाँ सिर्फ कोर्स पढ़ाया जा रहा है या सच में इंडस्ट्री लेवल की ट्रेनिंग दी जा रही है ।

स्टूडेंट एडमिशन के समय नीचे दिए गए सवाल कर सकते है :_

पहला सवाल – क्या ट्रेनर्स के पास रियल इंडस्ट्री एक्सपीरियंस होता है?

स्टूडेंट एडमिशन के समय यह सवाल जरूर करें। बता दे कि अच्छी एकेडमी वही है जहाँ ट्रेनर खुद प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट रहे हों, जिन्होंने ब्राइडल मेकअप, फैशन शूट, सेलिब्रिटी या रियल क्लाइंट्स के साथ काम किया हो। जिन ट्रेनर्स ने खुद फील्ड में काम किया होता है, वे सिर्फ किताबों का ज्ञान नहीं बल्कि ग्राउंड रियलिटी, क्लाइंट हैंडलिंग और प्रैक्टिकल ट्रिक्स भी सिखाते हैं।

दूसरा – प्रैक्टिकल और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कितनी होती है?

आप मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री में जितना प्रैक्टिकल और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग करेंगे आपके काम में उतना ही निखार आएगा। ऐसे में यह भी सवाल जरूर करें कि प्रैक्टिकल और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कितनी होती है? अगर एकेडमी सिर्फ डेमो दिखाए तो भरोसा न करें। एक अच्छी एकेडमी में ज्यादातर समय हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस करवाया जाता है। वहां स्टूडेंट खुद मॉडल पर मेकअप करते है। गलतियां होने पर ट्रेनर का सपोर्ट रहता है।

तीसरा – क्या रियल क्लाइंट्स पर प्रैक्टिस करवाई जाती है?

कई एकेडमी सिर्फ स्टूडेंट्स को आपस में ही प्रैक्टिस करवाती हैं, जबकि कुछ एकेडमी रियल ब्राइड्स, फोटोशूट या लाइव क्लाइंट्स पर काम करने का मौका देती हैं। रियल क्लाइंट्स पर काम करने से स्टूडेंट्स को टाइम मैनेजमेंट, प्रेशर हैंडलिंग और प्रोफेशनल बिहेवियर सीखने का अनुभव मिलता है, जो आगे करियर में बहुत काम आता है।

चौथा – एक बैच में कितने स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है ?

स्टूडेंट को यह जानने का अधिकार है कि एक बैच में कितने स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अगर 10 -12 स्टूडेंट से ज्यादा का बैच चल रहा है तो समझ जाये वहां सिखने को कम मिलेगा।

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की ब्रांच

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है।

एड्रेस- Power Grid Township Gate, Sushant Lok 1, Sector 43, Gurgaon ।।

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की ब्रांच

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की दिल्ली में 2 ब्रांच है..

1- पंजाबी बाग, नई दिल्ली

2- मालवीय नगर, नई दिल्ली

शहनाज हुसैन ब्यूटी ट्रैनिंग एकेडमी और मेरीबिंदियां इंटरनेशनल एकेडमी के बीच तुलना | Shahnaz Husain’s Beauty Training Academy VS MeriBindiya International Academy

एड्रेस- 

1- 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

2- B-21, Shivalik Rd, Block B, Shivalik Colony, Malviya Nagar, New Delhi, Delhi 110017.

यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी और मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी की पूरी जानकारी दी। यदि आप दिल्ली के किसी भी एरिया में जाकर मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करना चाहते है, तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे।

दिल्ली एनसीआर की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

2. पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

पर्ल एकेडमी का पता :-

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEBSITE :- https://www.pearlacademy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

3. एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली एकेडमी का पता

O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

WEBSITE :- https://smamakeupacademy.com/

4. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 50 -60 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी में बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान नहीं किया जाता है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता

Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

WEBSITE :- https://www.parulgargmakeup.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान कीजिए ?

उत्तर : – पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी दिल्ली एनसीआर की अच्छी एकेडमी मानी जाती है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि यहां स्टूडेंट्स को पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है स्टूडेंट को कोर्स करने के लिए गुरुग्राम ही आना पड़ेगा। यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है।

प्रश्न :- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दीजिए ?

उत्तर :- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए दिल्ली की काफी फेमस मेकअप एकेडमी है। मीनाक्षी दत्त मेकओवर सैलून एंड एकेडमी से स्टूडेंट मेकअप से लेकर हेयर तक कोर्स कर सकते हैं। यहां एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आपके लिए मीनाक्षी दत्त एकेडमी काफी अच्छा ऑप्शन है। मीनाक्षी दत्त एकेडमी में स्टूडेंट को प्लेसमेंट नहीं दिया जाता है और इंटर्नशिप भी नहीं प्रदान किया जाता है।

प्रश्न :- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दोनों में कहाँ प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर : – पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दोनों ही एकेडमियों में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढनी पड़ती है।

प्रश्न :- भारत में मेकअप कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर : – भारत में मेकअप कोर्स करवाने वाली वैसे तो कई एकेडमियां मौजूद है लेकिन सबसे पहले नंबर पर आती है इंडिया की बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। यहां हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियस ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को कितनी बार इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

प्रश्न :- पारूल गर्ग ने कौन सा मेकअप कोर्स किया है और किस एकेडमी से सीखा है?

उत्तर :- परुल गर्ग ने भारत की मशहूर मेकअप इंस्टिट्यूट, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से “मास्टर इन मेकअप और हेयरस्टाइल” कोर्स किया है—कम से कम यही बताया जाता है। हालांकि, ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि पूरी तरह से उनकी सफलता का मुख्य श्रेय इस कोर्स को ही दिया जाए, क्योंकि कई बार अन्य फैक्टर्स भी काम करते हैं। इस बारे में अलग-अलग जानकारी और राय देखने को मिलती हैं।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now