क्या आप भी सोच रहे है? कि आप मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपनी एक अलग दुनिया बनाएं, जहां सिर्फ आपका ही राज हो, तो अब आप निश्चित हो जाए। आज हम आपके लिए मेकअप एंड हेयर कोर्स के लिए एक ऐसी एकेडमी लेकर आ रहे है, जहां से आप कोर्स करके अपने करियर को संवार सकते है।
इस बेहतरीन एकेडमी का नाम है सैम एंड जैस हेयर एंड मेकअप एकेडमी। आज हम आपको इस पूरे आर्टिकल में इस एकेडमी के बारे में, एकेडमी के कोर्सेस, एकेडमी का प्लेसमेंट आदि के बारे में पूरी जानकारी देते है। आइए शुरुआत करते है।
सैम एंड जैस हेयर & मेकअप एकेडमी
यह एकेडमी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए परफेक्ट एकेडमी है। इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। यहां से आप मेकअप, हेयर आदि से जुड़े हुए कई कोर्सेस कर सकते है। यह एकेडमी इंडिया की बेहतरीन एकेडमियों में आती है।
सैम एंड जैस हेयर & मेकअप एकेडमी के कोर्सेस
यहां से आप कई कोर्सेस कर सकते है।
- मेकअप कोर्स
- हेयर कोर्स
- मेकअप एंड हेयर कोर्स
1. मेकअप कोर्स
इस एकेडमी यदि आप मेकअप कोर्स करते है, तो स्टूडेंट्स को मेकअप थ्योरी, कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, बेस्कि मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स को करने में 30 हजार रुपए का खर्च आता है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।
2. हेयर कोर्स
यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को हेयर कलर, हेयर कटिंग, कलरिंग, डाई आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स को करने में 30 हजार रुपए का खर्च आता है।
3. मेकअप एंड हेयर कोर्स
यहां से आप फुल कोर्स भी कर सकते है। इसमें आपको मेकअप से लेकर हेयर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स को करने में 1 लाख रुपए का खर्च आता है। और इस कोर्स को करने में 1.5 महीने का समय लगता है।
टाइम मशीन सैलून और अकादमी की कोर्स और फीस | Time Machine Salon and Academy : Courses and Fee
फीस एंड ड्यूरेशन
मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स को करने में 30 हजार रुपए का खर्च आता है। हेयर कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स को करने में 30 हजार रुपए का खर्च आता है। फुल कोर्स को करने में 1 लाख रुपए का खर्च आता है। और इस कोर्स को करने में 1.5 महीने का समय लगता है।
प्लेसमेंट
इस एकेडमी से यदि आप मेकअप एंड हेयर कोर्स करते है, तो किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है। यहां से प्लेंसट्स/जॉब के लिए भी स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना पड़ता है।
ब्रांच
सैम एंड जैस हेयर एंड मेकअप एकेडमी लखनई उत्तर प्रदेश में है।
एड्रेस- 8B, Station Road, Hazratganj Road, opp. Hotel Golden Tulip, Husainganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226001. India
यहां हमने सैम एंड जैस हेयर एंड मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप या हेयर कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की मेकअप एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको मेकअप में एक्सपर्ट बनाते है।
चलिए अब इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानते है:-
लैक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees