ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस क्या है, ब्यूटीशियन कोर्स के बाद करियर कैसे बनाएं? What is the syllabus of beautician course, how to make beautician course a career afterwards?

ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस क्या है, ब्यूटीशियन कोर्स को बाद करियर कैसे बनाएं?

क्या आप ब्यूटीशियन कोर्स करना चाहते है? और ब्यूटीशियन कोर्स के बाद अपने करियर में ऊंचान भरना चाहते हैं? अगर आप ऐसा कुछ करना तो आप बिल्कुल ठीक आर्टिकल पर आकर रूके हैं, क्योंकि आज हम आपको ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में पूरी डिटेल्स देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे इस कोर्स का सिलेबस कैसा है और इस कोर्स को करने के बाद आप आपका करियर कैसा होगा इस बारे में भी बात करेंगे तो चलिए सबसे पहले ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में जानते है…

ब्यूटीशियन कोर्स

ब्यूटीशियन कोर्स को दूसरे शब्दों में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। कॉस्मेटोलॉजी शब्द को ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। जिसका मतलब होता है कि ‘ब्यूटी प्रसाधन के उपयोग में परफेक्ट होना’। यह पूरी प्रक्रिया विज्ञान की तरह ही है। लोगों पर इस प्रक्रिया को एप्लाई करके उन्हें खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जा सकता है। कई प्रकार की इसमें थेरेपी होती है, जिससे व्यक्ति के फेस, हेयर और फुल बॉडी ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। ब्यूटीशियन ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, हेयर कट मेकअप और स्किन की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है। 

ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस

ब्यूटीशियन कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन एनालिस, फेशियल, थ्रेडिंग, बेक्सिंग, डीटेन, क्लीनअप, बॉडी बेक्स, बॉडी पॉलिशिंग, कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, स्मोकी आई, पार्टी मेकअप, इंग्जेमेंट मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कटिंग, हेयर कलर, हेयर स्पा, हेयर बन, कई तरह की हेयर स्टाइलिंग, कई तरह की हेयर कटिंग, नेल क्लीनिंग, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, 3-डी नेल आर्ट, एडवांस लेवल नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है।

ब्यूटीशियन कोर्स कोर्स की फीस

यदि आप ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो इसमें ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है और इस कोर्स की फीस लगभग 80 हजार से लेकर 6 लाख रुपए तक की होती है। इस कोर्स की क्लासेस प्रति दिन 2 से 3 घंटे की होती है। हफ्ते में  4 से 5 दिन की क्लासेस होती है। इस कोर्स को आप 10वीं या 12वीं के बाद भी कर सकते है। इस कोर्स को आप 12वीं या फिर ग्रेजुएशन के बाद किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से कर सकते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स के बाद करियर में अवसर

यहां हमने ब्यूटीशियन कोर्स का क्या सिलेबस हैं इस बारे में बात की। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बताते हैं।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. VLCC Institute
  3. Lakme Academy
  4. Shahnaz Husain Beauty Academy

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

https://www.meribindiya.com/blog/master-the-art-of-hair-extensions-at-mbia

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

Web: Best Beauty School in Noida | Meribindiya International Academy | MIA

2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094

web :- https://www.vlccinstitute.com/

एड्रेस: Metro Station, A-15, Swasthya Vihar, Vikas Marg, Near Preet Vihar, Opp. Metro Pillar Number 79, C Block, Preet Vihar, Delhi, 110092, India, Delhi 110092.

3. लेक्मे एकेडमी 

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

web :- https://www.lakme-academy.com/

एड्रेस: Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi

4. शहनाज हुसैन एकेडमी

शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करते हैं, तो 6 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इस कोर्स को करने में 1 साल का समय लगेगा। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

add :- 2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)

web:- https://shahnazhusaininternationalbeautyacademy.com/

यहां हमने ब्यूटीशियन के बारे में बात की। ब्यूटीशियन कोर्स के सिलेबस में क्या होता है इस बारे में भी बात की। साथ ही हमने टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में भी बात की।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *