वीएलसीसी एकेडमी भारत की एक ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनी है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। उन्होंने 1989 में इस कंपनी की स्थापना की थी और वह इस कंपनी की चेयरपर्सन हैं। इस आर्टिकल में आपको वीएलसीसी अकादमी और कोर्से के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी|
वीएलसीसी का संचालन दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, जीसीसी (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल) क्षेत्र और पूर्वी अफ्रीका में 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर हो रहा है। यह संस्थान 30 वर्षों से भी अधिक समय से लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। भारतीय लोगों के बीच वीएलसीसी ब्रांड सौंदर्य निखारने का साधन बन चुका है।
भारत और अन्य देशों में यह ब्यूटी इंडस्ट्री काफी बड़े पैमाने पर चल रही है। इस इंडस्ट्री का उद्देश्य लोगों के रहन-सहन के तरीके में बदलाव लाकर उन्हें खुशियां देना, खुद में परिवर्तन के लिए प्रेरित करना और सेहत को स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने में मदद करना है। बता दें कि भारत के 106 शहरों में वीएलसीसी के 191 और नौ अन्य देशों में 25 वेलनेस सेंटर और ब्यूटी क्लीनिक चल रहे हैं।
वहीं भारत के 67 शहरों में 94 ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन वीएलसीसी इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। यह एक बड़ी प्रोफेसनल ट्रेनिंग एकेडमी है, जो सालाना 7,300 से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग देती है। साथ ही यह एकेडमी ब्यूटी एंड न्यूट्रिशन के विभिन्न विषयों में स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कराती है।
वीएलसीसी में उपलब्ध कोर्स की बात करें तो यहां आपके लिए विभिन्न तरह के कोर्स हैं। अगर आप सजने-संवरने या दूसरों को संवारने में दिलचस्पी रखते हैं तो ब्यूटी इंडस्ट्री आप जैसे लोगों के लिए ही बनी है। वीएलसीसी के विभिन्न कोर्स के माध्यम से आप को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
Read This Article-
अगर आपको मेकअप पसंद है तो आप मेकअप में एक्सपर्ट बन सकते हैं, वहीं अगर बालों से डिजाइन बनाना भाता है तो हेयर स्टाइलिश बन सकते हैं। वीएलसीसी स्टूडेंट्स को कॉस्मेटोलॉजी से जुड़े विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। कोर्स में आपको पेडीक्योर, मेनीक्योर, फेशियल, मसाज, मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, मेहंदी लगाना, पार्टी से लेकर ब्राइडल मेकअप, नेल आर्ट, आई मेकअप, स्किन केयर और क्लाइंट को खूबसूरत लुक देने के तरीके सिखाए जाते हैं।
इसके साथ ही ब्यूटी और वेलनेस एक्सपर्ट जरूरत के हिसाब से क्लाइंट को डाइट आदि की सलाह भी देते हैं। कोर्स के अलवा वीएलसीसी पर्सनल ग्रूमिंग पर वर्कशॉप और प्रोग्राम भी आयोजित करता है। वीएलसीसी का मकसद पेशेवर तैयार करना है।
वीएलसीसी में उपलब्ध कोर्स
प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल –
- ग्रैंड मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी – 16 माह
- डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 05 माह
- एडवांस डिप्लोमा इन लेजर एस्थेटिक्स – 120 घंटे
- एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 18 दिन (144 घंटे)
सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल –
- माइक्रोनीडलिंग – 12 घंटे
- लेजर हेयर रीडक्शन – 5 दिन
- लेजर टैटू रीमूवल – 8 घंटे
हेयर – इसमें बालों को संवारना और तरह-तरह के स्टाइल बनाना सिखाय जाता है। इसमें भी नौसिखिया से लेकर पेशेवरों तक के लिए सर्टिफिकेट और प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध हैं।
Read This Article- INSTITUTE OF HAIRDRESSERS AND BEAUTICIANS (IHB) – THE BEST CHOICE FOR A CAREER IN BEAUTY INDUSTRY
प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल –
प्रोफेशनल डिप्लामा इन हेयर टेक्नोलॉजी – 368 घंटे
एडवांस डिप्लामा इन हेयर टेक्नोलॉजी – 1 माह
सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल –
- मेन्स हेयर डिजाइनिंग
- हेयर स्टाइलिंग
- सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर टेक्नोलॉजी – 144 घंटे
- एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर टेक्नोलॉजी – 144 घंटे
मेकअप – आज के दौर में नए लुक, युवा और सुंदर दिखने की चाह बढ़ती जा रही है। ऐसे में मेकअप में कोर्स के जरिए आप एक मेकअप आर्टिस्ट, फेशन मेकअप आर्टिस्ट, मेकअप ट्रेनर, काउंसलर, कलर कॉस्मेटिक एडवाइजर बन सकते हैं।
प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल –
- प्रोफेशनल डिप्लामा इन मेकअप – 361 घंटे
- इंटरनेशनल डिप्लोमा इन मेकअप – 340 घंटे
- एडवांस डिप्लोमा इन मेकअप – 69 घंटे
- एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटिक मेकअप – 48 घंटे
सर्टिफिकेट कोर्स में ये हैं शामिल –
- मीडिया मेकअप
- एयरब्रश मेकअप
- सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑर्ट ऑफ मेकअप – 87 घंटे
- एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल मेकअप – 87 घंटे
नेल्स – नाखूनों पर कलाकारी भी आजकल खूब ट्रेंड में है। अगर आप क्रिएटिव हैं तो नेल्स में कोर्स कर अपनी कला को और निखार सकते हैं। इसमें भी प्रोफेशनल और सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध है।
सर्टिफिकेशन कोर्स
न्यूट्रिशन – न्यूट्रिशन के कार्स के बाद आपके लिए रोजगार के कई अवसर मौजूद हैं। आप अस्पताल, नर्सिंग होम्स, कॉरपोरेट हाउस, स्लीमिंग सेंटर, जिम और होटल में बतौर न्यूट्रीशनिस्ट काम कर सकती हैं।
प्रोफेशनल कोर्स में ये हैं शामिल –
- डिप्लोमा इन डाइटेटिक्स, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन – 480 घंटे
- सर्टिफिकेट कोर्स इन वेट मैनेजमेंट एंड स्लीमिंग थेरेपी – 3 माह
सर्टिफिकेट कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स इन चाइल्ड केयर न्यूट्रिशन – 6 माह
- सर्टिफिकेट कोर्स इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स – 6 माह
स्पा थेरेपी – आजकल की भागदौड़ में लोग काफी थकान महसूस करते हैं। ऐसे में वे रिलेक्स होने के लिए स्पा थेरेपी की मदद लेते हैं। आपके हाथों में दूसरों को राहत पहुंचाने का जादू है तो आप स्पा थेरेपी का कोर्स कर सकते हैं। इसमें बॉडी मसाज, बॉडी रैप, सोना बाथ, स्टीम बाथ आदि सिखाया जाता है।
प्रोफेशनल कोर्स
- डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी – 72 घंटे
सर्टिफिकेट कोर्स
- बॉडी मसाज
- हॉट स्टोन थेरेपी
- ओरिएंटल स्पा थेरेपी – 36 घंटे
- वेस्टर्न स्पा थेरेपी – 36 घंटे
कॉस्मेटोलॉजी – इसमें चेहरे और त्वचा का उपचार किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट स्किन टाइप के आधार पर स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए विभिन्न ट्रीटमेंट्स का सुझाव देते हैं।
प्रोफेशनल कोर्स
- इंटरनेशनल डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 1440 घंटे
- ग्रांड मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी – 16 माह
- डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी – 5 माह
- डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर – 288 घंटे
सर्टिफिकेट कोर्स
- जेट पील
- फोटोफेशियल्स
- माइक्रोनीडलिंग
इंडिया की टॉप 5 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी :-
फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर दो पर आती है। इस एकेडमी के एक बैच में 35 -40 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 -4 मंथ का है। इस एकेडमी में कोर्स करने के बाद बच्चों को खुद से ही जॉब और इंटर्नशिप ढूंढनी पड़ती है। इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन भी काफी ज्यादा है।
फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी का पता :-
133, first floor, Gazebo House, Next to Natures Basket, Hill road, Bandra (W),Mumbai – 400050
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
3. एस एम ए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी :-
एस एम ए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां के कुछ ही ट्रेनर प्रोफेशनली है। बच्चो को इस एकेडमी से कोर्स करते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स को फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यह एकेडमी भी किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है।
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का पता :-
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
पता- O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New
WEB:- https://smamakeupacademy.com/
4. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : –
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी भी भारत की काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर चार पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार रूपये हैं। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। यह एकेडमी कोर्स करवाने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता :-
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/
5. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 5 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-
WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026