यदि आप मेकअप कोर्स के लिए ज़ोरेंस स्टूडियों एंड एकेडमी को चुज़ करते हैं, तो आज हम आपको यहां के मेकअप कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप अपने कोर्स पर अच्छे से फोकस कर पाएंगे।
कोर्स की फीस
ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के मेकअप कोर्स की फीस कई स्टूडेंट्स को काफी लगती है, जिस हिसाब से यहां की फीस है उस हिसाब से यहां के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम है। तो कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी है, जिनको इस एकेडमी की फीस काफी ज्यादा लगती है।
लिमेट एरिया
ज़ोरेंस स्टूडियो परमानेट मेकअप कोर्स के लिए काफी फेमस है। मगर पूरे इंडिया में इसकी एक ही ब्रांच है, जो कि बेंगलुरु में स्थित है। एक ही ब्रांच होने की वजह से यह स्टूडियो कई स्टूड्रेट्स को एक साथ भर लेते है और स्टूडेंट्स को जल्दी-जल्दी कोर्स की नॉलेज देते हैं।
कोर्स स्ट्रेचर
कोर्स स्ट्रेचर और कॉटेंट हर स्टूडेंट्स की अपेक्षाओं और जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती है। कुछ स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के मेकअप कोर्स में कुछ पॉइंट्स को कवर नहीं किया जा रहा है।
ट्रेनिंग
ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी में कुछ-कुछ ट्रेनर्स तो ठीक है, लेकिन कई ऐसे ट्रेनर्स भी है, जो कोर्स को ना तो थीअरेटिकली समझा पाते है और ना ही प्रैक्टिकली, जिससे स्टूडेंट्स को कई ज्यादा परेशानी होती है।
इक्यूवमेंट एंड प्रोडेक्ट एवीलीवल्टी
प्रोडेक्ट और इक्यूवमेंट ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी में अच्छा नहीं है, जिससे स्टूडेंट्स को जॉब के टाइम काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यहां ऊपर हमने ज़ोरेंस स्टूडियो एंड एकेडमी के मेकअप कोर्स की कुछ कमियों के बारे में बताया। चलिए अब हम आपको टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
FD-4, 1st Floor, Pitampura Below Pitampura Metro Station, above Axis Bank Branch, Delhi 110034