आखिर में सुंदर त्वचा किसे पसंद नहीं आती है। हर कोई चाहते है उसकी स्किन हमेशा ग्लो करती रहें। लेकिन आजकल की जिदंगी इतनी व्यस्त रहती है कि किसी के पास इतना टाइम नहीं होता कि वह हर महीने में फेशियल करवाएं। बता दें, बीबी ग्लो ट्रीटमेंट से इंस्टेंट ग्लो आता है। ऐसे में आजकल लोगों में बीबी ग्लो ट्रीटमेंट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। महिलाएं बीबी ग्लो ट्रीटमेंट की ओर अपना रूझान काफी ज्यादा दिखा रही है।
जैसे-जैसे बीबी ग्लो ट्रीटमेंट की डिमांड बढ़ रही है, वैसे-वैसे बीबी ग्लो ट्रीटमेंट एक्सपर्ट की भी डिमांड हाई होती जा रही है। ऐसे में यदि आप भी बीबी ग्लो कोर्स करने में रूचि रखते है, तो आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़े। यह लेख आपके काम आने वाला है। आज हम इस आर्टिकल आपको बीबी ग्लो कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे कि इसमें कितना समय लगेगा और कितना खर्चा आएगा आदि के बारे में जानकारी देंगे।
यह फाउंडेशन की तरह होता है, जिन महिलाओं को रेडिएंट स्किन की चाहत होती है वो इस ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में सेमी फाउंडेशन लुक चेहरे पर देखने को मिलता है। यह दरअसल, कम इनवेसिव और नॉन सर्जिकल प्रोसीजर होता है। इसमें कई सारे प्रोसेस होते हैं, जिसमें डीप क्लीन, एक्सफोलिएशन आदि शामिल हैं।
यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह स्किन कोर्स का एक एडवांस माड्यूल है। इस कोर्स में आपको बीबी ग्लो मशीन से स्किन ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है। इसकी कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है, लेकिन यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। यदि आप सैलून चलाते है, तो इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलून की सेल्स कई गुना बढ़ जाएगी। और यदि आप जॉब करते है, तो यह कोर्स करके आप अपनी सैलरी बढ़वा सकते है। इस कोर्स के बाद आपके पास कभी-भी जॉब की कमी नहीं रहेगी।
इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 20 से 30 हजार तक होती है।
इस कोर्स को करना चाहते है तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप बीबी ग्लो कोर्स को कर सकते है।
दिल्ली की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप international course के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
वीएलसीसी एकेडमी :-
वीएलसीसी एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
WEB – https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
ADD – Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।
ओरेन एकेडमी का पता :-
WEB – https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
उत्तर :- बीबी ग्लो कोर्स में स्टूडेंट निम्नलिखित चीजें सिख सकते हैं।
Theory classes – Product Knowledge
Theory classes – Personal Hygiene
Theory classes – Brush Knowledge
Theory classes – Skin type & skin tone knowledge
Theory classes – Makeup Knowledge(Contouring, Highlighting, Blusher and Eye Shadow Application)
Day Makeup
Different Types Of Eye Makeup
Nude Makeup / Corporate Makeup
Party Makeup
Night Party Makeup
Festival Makeup
Engagement Makeup
उत्तर :- बीबी ग्लो कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 7 दिन होती है। बीबी ग्लो कोर्स 50 हजार के करीब में होता है। बीबी ग्लो कोर्स की ड्यूरेशन और फ़ीस अलग – अलग एकेडमी में अलग होती है ऐसे में स्टूडेंट सही जानकारी के लिए एडमिशन के समय पूछ सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट चाहें तो एकेडमी की वेबसाइट पर जाकर भी बीबी ग्लो कोर्स की ड्यूरेशन और फ़ीस की जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर :-बीबी ग्लो कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 के पास में स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
become beauty expart की वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपको IBE में ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रोवाइड हो जाएगा। इसके बाद आप विदेशों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही विदेशों से जॉब करने के लिए आपको ऑफर भी आते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का इंटरनेशनल कोर्स करके भी इंटरनेशनल जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप international course के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।