बीबी ग्लो कोर्स क्या होता है? । What is the BB Glow Course?

आखिर में सुंदर त्वचा किसे पसंद नहीं आती है। हर कोई चाहते है उसकी स्किन हमेशा ग्लो करती रहें। लेकिन आजकल की जिदंगी इतनी व्यस्त रहती है कि किसी के पास इतना टाइम नहीं होता कि वह हर महीने में फेशियल करवाएं। बता दें, बीबी ग्लो ट्रीटमेंट से इंस्टेंट ग्लो आता है। ऐसे में आजकल लोगों में बीबी ग्लो ट्रीटमेंट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। महिलाएं बीबी ग्लो ट्रीटमेंट की ओर अपना रूझान काफी ज्यादा दिखा रही है।

जैसे-जैसे बीबी ग्लो ट्रीटमेंट की डिमांड बढ़ रही है, वैसे-वैसे बीबी ग्लो ट्रीटमेंट एक्सपर्ट की भी डिमांड हाई होती जा रही है। ऐसे में यदि आप भी बीबी ग्लो कोर्स करने में रूचि रखते है, तो आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़े। यह लेख आपके काम आने वाला है। आज हम इस आर्टिकल आपको बीबी ग्लो कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे कि इसमें कितना समय लगेगा और कितना खर्चा आएगा आदि के बारे में जानकारी देंगे। 

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

बीबी ग्लो ट्रीटमेंट

यह फाउंडेशन की तरह होता है, जिन महिलाओं को रेडिएंट स्किन की चाहत होती है वो इस ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में सेमी फाउंडेशन लुक चेहरे पर देखने को मिलता है। यह दरअसल, कम इनवेसिव और नॉन सर्जिकल प्रोसीजर होता है। इसमें कई सारे प्रोसेस होते हैं, जिसमें डीप क्लीन, एक्सफोलिएशन आदि शामिल हैं।

बीबी ग्लो कोर्स

यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह स्किन कोर्स का एक एडवांस माड्यूल है। इस कोर्स में आपको बीबी ग्लो मशीन से स्किन ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है। इसकी कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है, लेकिन यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। यदि आप सैलून चलाते है, तो इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलून की सेल्स कई गुना बढ़ जाएगी। और यदि आप जॉब करते है, तो यह कोर्स करके आप अपनी सैलरी बढ़वा सकते है। इस कोर्स के बाद आपके पास कभी-भी जॉब की कमी नहीं रहेगी। 

अनुराग मेकअप मंत्रा गुरुकुल एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Anurag Makeup Mantra Gurukul Academy VS Meribindiya International Academy

बीबी ग्लो कोर्स के फायदे

  1. यदि आप सैलून चलाते है, तो आपकी इनकम कई गुना बढ़ जाएगी।
  2. आपका सैलून पूरे एरिया में फेमस हो जाएगा। साथ ही काफी दूर-दूर से क्लाइंट आपके सैलून में आएंगे।
  3. यदि आप जॉब करते है, तो आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के लिए ऑफर आएंगे।
  4.  बीबी ग्लो कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी इनक्रीज हो जाएगी।

बीबी ग्लो कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 20 से 30 हजार तक होती है।

बीबी ग्लो कोर्स कोर्स कहां करें

इस कोर्स को करना चाहते है तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप बीबी ग्लो कोर्स को कर सकते है।

delhi 's top 3 beauty academy in bb glow course
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *