परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट क्या होता है? । What is Permanent Makeup Treatment ?

What is Permanent Makeup Treatment

मेकअप के बारे में हर कोई जानता है, मगर कई लोग नहीं जानते है कि परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट भी होता है। बार-बार मेकअप कराना आपको पसंद नहीं होता है, तो ऐसे लोगों के लिए आज हम एक ऐसे ट्रीटमेंट के बारे में बताएंगे। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इस लेख में परमानेंट मेकअप कोर्स की पूरी जानकारी के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि परमानेंट मेकअप क्या होता है? आप इसे इतने कितने दिनों में कर सकते है। इस पूरी प्रक्रिया में क्या-क्या चीज़े है। चलिए शुरुआत करते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

क्या होता है परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट? (What is permanent makeup treatment?)

यह एक प्रकार का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है। इस ट्रीटमेंट के दौरान कॉस्मेटिक टैटूइंग की जाती है। इसे माइक्रोपिग्मेंट इम्प्लांटेशन, माइक्रोपिग्मेंटेशन या फिर डर्माग्राफिक्स भी कहा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में कॉस्मेटिक इम्प्लांटेशन टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है।

जिसमें कलर पिग्मेंट को स्किन के ऊपरी रेटिकुलर लेयर में डाला जाता है। भारत में परमानेंट ट्रीटमेंट का चलन इतना ज्यादा नहीं, जितना विदेशों में है। भारत में काफी कम ऐसी एकेडमियां है, जो इस कोर्स को करवाती है। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

परमानेंट मेकअप कोर्स में किन-किन टॉपिक को कवर किया जाता है (What topics are covered in permanent makeup course)

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Shahnaz Husain Beauty Academy VS Meribindiya International Academy

यहां हम PRO PMU COURSE के ट्रेनिंग मॉड्यूल के बारे में बताएंगे।

  1. Microblading
  2. Micropigmentation Techniques
  3. Ombrè Powder Brows
  4. Combination Brows
  5. Lip Blush Tattoo
  6. Dark Lip Correction
  7. Eyelash Lift
  8. Eyelash Tint
  9. Eyebrow Lamination
  10. Eyebrow Tint
  11. BB GLOW

1. माइक्रोब्लेडिंग कोर्स (Microblading)

माइक्रोब्लेड टूल के जरिए से आईब्रो के स्किन में पिग्मेंट डलता है, यह पिग्मेंट हमारे बालों की तरह ही दिखता है। एक समय के साथ इसका रंग भी बदलता है। ऐसे में अच्छा रंग पाने के लिए इसे मेनटेन रखना जरूरी रहता है। माइक्रोब्लेडिंग के जरिए से नेचुरल आईब्रो आदि चीज़ों को हासिल कर सकते है। मगर एक परफेक्टेशन आने में थोड़ा लंबा समय लगता है। इस कोर्स को आप 1 से 3 दिन में कर सकते है।

2. माइक्रोपिगमेंटेशन तकनीक कोर्स (Micropigmentation Techniques)

त्वचा की गहरी डर्मिस परतों में पिगमेंट लगाने के लिए सुई जैसी डिवाइस का उपयोग करके माइक्रोपिगमेंटेशन किया जाता है। इसी प्रक्रिया को माइक्रोपिगमेंटशन तकनीक कहते है।

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Meenakshi Dutt Makeover Academy VS Meribindiya International Academy

3. ओम्बरे पावर ब्रोज कोर्स (Ombrè Powder Brows)

इस प्रक्रिया में व्यक्ति की आईब्रो के हर पार्ट को मैरजमेंट करके एक आइडल आईब्रो की लाइन तैयार कर देते है। आइडल आइब्रो गोंडल ब्यूटी रेश्यो की मदद से ड्रॉ की जाती है। एक क्रीम आपकी आईब्रो पर लगाई जाती है, जिसे 30 से 40 मिनट के लिए रखते है। यह क्रीम आपकी आईब्रो में पग्मेंट होकर आपकी स्किन को नम कर देती है। दोनों साइड की आईब्रो में बराबर होनी चाहिए। जब आप इस कोर्स को करेंगे तब यह सारी जानकारी विथ प्रैक्टिकल आपको दी जाती है कि आपको आईब्रो कहां ज्यादा डार्क और कहां ज्यादा लाइट करनी है। इस पूरे प्रोसिजर को ओम्बरे पावर ब्रोज कहा जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स 50 हजार से 1 लाख 50 हजार तक की होती है कोर्स के साथ-साथ आपको इसकी पूरी किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।

4. लिप ब्रश टैटू कोर्स (Lip Blush Tattoo)

आप लिप ब्रश टैटू का कोर्स करते है, तो इसमें  इंफेक्शन कंट्रोल स्टैंड्स एंड प्रोसिजर्स बेसिक, स्किन टाइप, कलर थ्योरी, मशीन& इक्विपमेंट, क्लाइंट हैंडलिंग, ड्रॉ लिपलाइनर, लिप तकनीक एंड स्ट्राइल, लाइव प्रैक्टिस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार तक है। इस कोर्स को करने में  2 दिन का समय लगता है। साथ ही स्टूडेंट्स को मेकअप किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।

5. आईलैश लिफ्ट कोर्स (Eyelash Lift)

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को क्लाइंट को कैसे डील करना है, इस बारे में बताया जाता है। साथ ही जनरल शेप, मेंटेनेंस, ट्रीटमेंट प्रोसीजर, आईलैश लिफ्ट एंड टींट आदि के बारे में बताया जाता है। यह एक दिन ही क्लास होती है। इस कोर्स की फीस 10 हजार से 45 हजार है।

मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees

6. आईब्रो लैमिनेशन कोर्स (Eyebrow Lamination)

इसमें स्टूडेंट्स को आईब्रोश की मैपिंग, ब्रश अप लुक, कंसल्टेंट स्किल्स, ब्रो लेमिनेशन टेक्नीक्स, बेस्पोक ब्रो टिंटिंग, ब्रो मैपिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन की होती है। इसमें 10 हजार से 50 हजार तक का खर्चा आता है।

7. बी.बी ग्लो कोर्स (BB GLOW)

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को BB ग्लो ट्रीटमेंट क्या होता है, BB ग्लो कैसे काम करता है, स्किन एनाटॉमी/ लेयर्स, BB ग्लो पैन को कैसे यूज करें, गोलकी मसाज, BB ग्लो सीरम, थ्योरी टेस्ट, प्रेक्टिस विथ लाइव मॉडल आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 दिन की होती है। इस कोर्स में 30 हजार से लेकर 90 हजार तक का खर्चा आता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को मेकअप किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है। 

चेहरे के किन-किन हिस्सों में किया जाता है परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट On which parts of the face is permanent makeup treatment done?

  1. आईलाइनर
  2. चोट के निशान को छुपाने के लिए 
  3. आईब्रो
  4. लिपलाइनर
  5. लिप कलर
  6. पलकों को बड़ा और ब्रॉड करने के लिए
  7. ब्यूटी मार्क्स बनाने के लिए
  8. बाल कम होने पर हेयर इमिटेशन कराना

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस।। Shweta Gaur Makeup Academy : Courses and Fees

किसे होती है परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट की जरूरत? (Who needs permanent makeup treatment?)

इस ट्रीटमेंट को आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकते है। लेकिन कुछ लोगों को परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट लेनी की नीड हो सकती है।

  • जैसे कुछ लोग होते है उनका किसी दुर्घटना के कारण उनके चेहरे पर किसी प्रकार का निशान बन जाता है। ऐसे में वह लोग उन निशानों को छुपाने के लिए परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट ले सकते है।
  • यदि किसी व्यक्ति के चेहरे पर दाग-धब्बे, सफेद दाग आदि हो जाते है, तो ऐसे में आप परमानेंट मेकअप ले सकते है।
  • कई लोग होते है, जिन्हें नहीं पसंद होता रोजाना मेकअप करना, या उनके पास टाइम की कमी रहती है, ऐसे में आप इस ट्रीटमेंट को करा सकते है।

परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट के फायदे (Benefits of permanent makeup treatment)

  • इस प्रक्रिया को कराने के बाद आपकी खूबसूरती हमेशा बरकरार रहती है।
  • एक बार परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट कराने के बाद आपको कहीं भी जाने से पहले बार-बार मेकअप नहीं करना पड़ता है।
  • गर्मी के मौसम में पसीना आने पर या कभी-बारिश में भीग जाने पर मेकअप फैलने का डर नहीं रहता है।

परमानेंट मेकअप कोर्स के बाद करियर अपॉर्च्युनिटी (Career opportunity after permanent makeup course)

आजकल कई लोग है, जो कि परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट में इंटरेस्ट दिखा रहे है। ऐसे में आप भी परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। इस कोर्स के बाद आप पार्लर्स, फ्रीलासंर, विदेश में जॉब या फिर चाहे तो अपने खुद के क्लीनिक की भी शुरुआत कर सकते है। एक-एक क्लाइंट से आप 20-25 हजार एक बार में अर्न कर सकते है। इस कोर्स के बाद आपकी सैलरी भी शुरुआती दिनों में 40-50 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर एक्सपीरियंस के साथ-साथ यह सैलरी भी आपकी बढ़ जाएगी।

परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस कोर्स को करके न सिर्फ आप करियर बना सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। आइए आज हम आपको इंडिया के कुछ ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहां इस कोर्स को करवाया जाता है।

इंडिया की टॉप 3 परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी (India’s top 3 permanent makeup course academies)

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की इकलौती ऐसी एकेडमी है जहां नेशनल के साथ – साथ इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

Zorains Studio Bangalore

Zorains Studio Bangalore में भी परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह कोर्स 7 दिनों का होता है। यहां 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की फ़ीस 150000 है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। Zorains Studio Bangalore परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है।

Zorains Studio Bangalore add:-

WEB: https://www.zorainsstudio.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071

रेणुका कृष्णा एकेडमी (Renuka Krishna Academy)

रेणुका कृष्णा एकेडमी परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। इस एकेडमी में भी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।

रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :- 

Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019

WEB: https://www.renukakrishna.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट क्या होता है?

उत्तर :- यह एक प्रकार का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है। इस ट्रीटमेंट के दौरान कॉस्मेटिक टैटूइंग की जाती है। इसे माइक्रोपिग्मेंट इम्प्लांटेशन, माइक्रोपिग्मेंटेशन या फिर डर्माग्राफिक्स भी कहा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में कॉस्मेटिक इम्प्लांटेशन टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है।

प्रश्न :- परमानेंट मेकअप कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को Microblading , Micropigmentation Techniques , Ombrè Powder Brows , Combination Brows के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। स्टूडेंट कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी एडमिशन के समय पर ले सकते हैं।

प्रश्न :- परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट के फायदे (Benefits of permanent makeup treatment) क्या – क्या है ?

उत्तर :- परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट को कराने के बाद आपकी खूबसूरती हमेशा बरकरार रहती है। एक बार परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट कराने के बाद आपको कहीं भी जाने से पहले बार-बार मेकअप नहीं करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में पसीना आने पर या कभी-बारिश में भीग जाने पर मेकअप फैलने का डर नहीं रहता है।

प्रश्न :- परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यह एकेडमी नोएडा सेक्टर 18 और राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *