(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

लिप टिंट कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है? । What is Taught in The Lip Tint Course?

लिप टिंट कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है

सुंदरता आखिरकार किसे पसंद नहीं होती है। कई लोग कई तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं अपनी सुंदरता में और चार चांद लगाने के लिए ऐसे में आजकल महिलाओं की रूचि लिप टिंट ट्रीटमेंट की ओर देखने को ज्यादा मिल रही है। बता दें, लिप टिंट आर्टिस्ट की मार्केट में डिमांड काफी हाई है। आज इस लेख में हम बताएंगे कि लिप टिंट कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को क्या-क्या सीखाया जाता है। आइए सबसे पहले जानते है कि लिप टिंट कोर्स होता है?

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

लिप टिंट ट्रीटमेंट क्या है?

लिप टिंट ट्रीटमेंट की डिमांड देश-विदेश दोनों में बढ़ती जा रही है। बता दें, यह ट्रीटमेंट एक प्रकार का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कहलाता है। लिप टिंट ट्रीटमेंट से आपके लिप पर परमानेंट आपनी पसंद का कलर हो जाता है, जो कि देखने में आपकी खूबसूरती को और भी निखारता है। लिपिस्टिक लगाने का शौक तो हर महिला में होता ही है। ऐसे में इंडिया में लिप टिंट ट्रीटमेंट का बिजनेस काफी अच्छी चल सकता है। 

लिप टिंट कोर्स क्या है?

यह एक परामनेंट मेकअप का मॉड्यूल है। लिप टिंट ट्रीटमेंट कोर्स एक प्रकार का शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को लिप टिंट मशीन से लिप पर कैसे वर्क करना होता है उसके बारे में सीखाया जाता है। इसकी कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। बता दें, यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। आप चाहे तो केवल लिप टिंट ट्रीटमेंट की ट्रेनिंग ले सकते है। या फिर चाहे तो पूरे परामनेंट मेकअप की भी ट्रेनिंग ले सकते है।

कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी लखनऊ: कोर्सेस एंड फीस । koffeure training academy Lucknow : Courses and Fees

लिप टिंट कोर्स में क्या सीखाया जाता है

लिप टिंट ट्रीटमेंट परमानेंट मेकअप का ही एक मॉड्यूल है। परमानेंट मेकअप की ड्यूरेशन लगभग 1 वीक है। और वहीं, लिप टिंट ट्रीटमेंट की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को लिप टिंट ट्रीटमेंट के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। साथ ही यह बताया जाता है यह किस प्रकार से काम करता है, प्रेक्टिस विथ लाइव मॉडल आदि के बारे में सीखाया जाता है। साथ ही इस कोर्स में यह भी सीखाया जाता है कि आप क्लाइंट की काउंसलिंग कैसे कर सकते है। 

यहां हमने बात की लिप टिंट कोर्स के बारे में बात की। अब हम भारत की टॉप लिप टिंट कोर्स की एकेडमी के बारे में बात करेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *