आजकल के युवाओं में परमानेंट मेकअप में ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिल रही है। ऐसे में जाहिर है कि परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड भी मार्केट में बढ़ती जा रही है। ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करते है और अपने करियर को ऊंचाई देना चाहते है, तो आप इस कोर्स का चुनाव कर सकते है। इस कोर्स के बाद आपके लिए कई करियर ऑप्शन्स खुल जाते है। तो आज इस आर्टिकल में हम परमानेंट मेकअप की जानकारी के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि परमानेंट मेकअप कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है। आइए सबसे पहले जानते है कि परमानेंट मेकअप क्या होता है?
इस ट्रीटमेंट को कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कहा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में कॉस्मेटिक टैटूइंग की जाती है। दूसरे शब्दों में इस प्रक्रिया को माइक्रोपिग्मेंट इम्प्लांटेशन, माइक्रोपिग्मेंटेशन या फिर डर्माग्राफिक्स भी कहा जाता है। इस प्रोसेसर में कॉस्मेटिक इम्प्लांटेशन टेक्निक का यूज किया जाता है। जिसमें कलर पिग्मेंट को स्किन के ऊपरी रेटिकुलर लेयर में डाला जाता है।
विदेशों में इसका चलन काफी ज्यादा देखने को मिलता है। भारत में अभी युवा पीढ़ी का ही रूख इस ट्रीटमेंट की ओर है। इंडिया में काफी कम ऐसी एकेडमियां है, जो इस कोर्स को करवाती है।
यहां हम PRO PMU COURSE के ट्रेनिंग मॉड्यूल के बारे में बताएंगे।
माइक्रोब्लेड टूल के जरिए से आईब्रो की स्किन में पिग्मेंट डलता है, यह पिग्मेंट हमारे बालों की तरह ही दिखता है। एक समय के साथ इसका रंग भी बदलता है। ऐसे में अच्छा रंग पाने के लिए इसे मेनटेन रखना जरूरी रहता है। माइक्रोब्लेडिंग के जरिए से नेचुरल आईब्रो आदि चीज़ों को हासिल कर सकते है। मगर एक परफेक्टेशन आने में थोड़ा लंबा समय लगता है। इस कोर्स को आप 1 से 3 दिन में कर सकते है।
त्वचा की गहरी डर्मिस परतों में पिगमेंट लगाने के लिए सुई जैसी डिवाइस का उपयोग करके माइक्रोपिगमेंटेशन किया जाता है। इसी प्रक्रिया को माइक्रोपिगमेंटशन तकनीक कहते है।
इस प्रक्रिया में व्यक्ति की आईब्रो के हर पार्ट को मैरजमेंट करके एक आइडल आईब्रो की लाइन ड्रॉ की जाती है। यह लाइन गोंडल ब्यूटी रेश्यो की मदद से ड्रॉ की जाती है। सबसे पहले क्रीम क्लाइंट की आईब्रो पर लगा कर उसे 30 सेकंड के लिए छोड़ देते है। यह क्रीम आपकी आईब्रो में पग्मेंट होकर आपकी स्किन को नम कर देती है। दोनों साइड की आईब्रो में बराबर होनी चाहिए।
लैक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees
कोर्स में स्टूडेंट्स को हर एक चीज़ के बारे में प्रेक्टिकल के जरिए से सीखाया जाता है। इस प्रकार आपको आईब्रो को डार्क और लाइट रखना है। इस पूरे प्रोसिजर को ओम्बरे पावर ब्रोज कहा जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स 50 हजार से 1 लाख 50 हजार तक की होती है कोर्स के साथ-साथ आपको इसकी पूरी किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।
आप लिप ब्रश टैटू का कोर्स करते है, तो इसमें इंफेक्शन कंट्रोल स्टैंड्स एंड प्रोसिजर्स बेसिक, स्किन टाइप, कलर थ्योरी, मशीन& इक्विपमेंट, क्लाइंट हैंडलिंग, ड्रॉ लिपलाइनर, लिप तकनीक एंड स्ट्राइल, लाइव प्रैक्टिस आदि के बारे में सीखाया जाता है।
परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy
इस कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार तक है। इस कोर्स को करने में 2 दिन का समय लगता है। साथ ही स्टूडेंट्स को मेकअप किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को क्लाइंट को कैसे डील करना है, इस बारे में बताया जाता है। साथ ही जनरल शेप, मेंटेनेंस, ट्रीटमेंट प्रोसीजर, आईलैश लिफ्ट एंड टींट आदि के बारे में बताया जाता है। यह 1 दिन की क्लास होती है। इस कोर्स की फीस 10 हजार से 45 हजार है।
इसमें स्टूडेंट्स को आईब्रोश की मैपिंग, ब्रश अप लुक, कंसल्टेंट स्किल्स, ब्रो लेमिनेशन टेक्नीक्स, बेस्पोक ब्रो टिंटिंग, ब्रो मैपिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन की होती है। इसमें 10 हजार से 50 हजार तक का खर्चा आता है।
बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी कोर्स एंड फीस।। BHI Makeup and Hair Academy Course and Fees
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को BB ग्लो ट्रीटमेंट क्या होता है, BB ग्लो कैसे काम करता है, स्किन एनाटॉमी/ लेयर्स, BB ग्लो पैन को कैसे यूज करें, गोलकी मसाज, BB ग्लो सीरम, थ्योरी टेस्ट, प्रेक्टिस विथ लाइव मॉडल आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 दिन की होती है। इस कोर्स में 30 हजार से लेकर 90 हजार तक का खर्चा आता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को मेकअप किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।
यहां हमने बात की परमानेंट मेकअप कोर्स के बारे में बात की। परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस कोर्स को करके न सिर्फ आप करियर बना सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। आइए आज हम आपको इंडिया के कुछ ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहां इस कोर्स को करवाया जाता है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केइंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
Zorains Studio Bangalore में भी परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह कोर्स 7 दिनों का होता है। यहां 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की फ़ीस 150000 है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। Zorains Studio Bangalore परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है।
Zorains Studio Bangalore add:-
WEB: https://www.zorainsstudio.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
रेणुका कृष्णा एकेडमी परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। इस एकेडमी में भी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी का पता :-
Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019
WEB: https://www.renukakrishna.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। यहां बहुत कम ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
भारती तनेजा एकेडमी का पता :-
B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020
website :- https://bhartitaneja.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 5 पर आती है। यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फिस एक लाख 30 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों को कोर्स करवाए जाने के बाद में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
WEB: https://dermalyn.in/
एड्रेस- A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024
उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
Microblading Course
Microblading / Micropigmentation
Scalpicropigmention / Micropigmentation
Lip neutralization / Lip Blush
Eyebrows, Ombre Brow, Power Brow, Microblading, Micropigmentation
Beaut mole
BB Glow
उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स करके स्टूडेंट यहां करें जॉब :-
Career Prospects
Beauty expert
Cosmetic tattooing
Medical tattooing
Cosmetology
Healthcare industry
उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 के पास है तो दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन के पास है।
उत्तर :- परमानेंट मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 7 -10 दिन होती है। अलग – अलग एकेडमी में इसकी ड्यूरेशन अलग होती है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय पर जानकारी ले सकते है।