परमानेंट आईब्रो का क्रेज आजकल के युवाओं में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। शादी, पार्टी के बिना भी ही नार्मल दिनों में भी लोग परमानेंट आईब्रो कराने में रूचि रखते है। यदि ऐसे में आप भी माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स करने का प्लान कर रहे है। लेकिन आप सोच रहे है कि माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स के लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए? कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स कैसे सीखाया जाएगा आदि। तो परेशान मत होना चाहिए बस इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़े। आइए सबसे पहले जानते है कि माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स क्या होता है?

माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स क्या होता है?
माइक्रोब्लैडिंग एक थ्रेडिंग आर्ट है, जो आपके चेहरे के लिए अच्छी आइब्रो शेप बनाने में मदद करता है। यह उपकरण पेन की तरह से काम करता है। इस पेन में 10-12 छोटी सुइयों के साथ एक नीब ब्लेड होता है, जो त्वचा के बस सतह को नाजुक रूप से खरोंच कर देता है। यह बस आइब्रो के आसपास एपिडर्मिस की परत को ठीक करता है और इसे एक बेहतर आकार देता है। वहीं, यह ट्रीटमेंट आइब्रो को लंबे समय तक टिकाए रखने वाला भी है।
बता दें, माइक्रोब्लेड टूल के जरिए से आईब्रो की स्किन में पिग्मेंट डलता है, यह पिग्मेंट हमारे बालों की तरह ही दिखता है। एक समय के साथ इसका रंग भी बदलता है। ऐसे में अच्छा रंग पाने के लिए इसे मेनटेन रखना जरूरी रहता है। माइक्रोब्लेडिंग के जरिए से नेचुरल आईब्रो आदि चीज़ों को हासिल कर सकते है। मगर एक परफेक्टेशन आने में थोड़ा लंबा समय लगता है। इस कोर्स को आप 1 से 3 दिन में कर सकते है। इसकी फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए है।
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन
यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की स्पेशल एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है। यदि आप ग्रेजुएट है, तो यह कोर्स करके आसानी से अच्छी करियर बना सकते है। इसमें टेक्निकल चीज़ों को समझने के लिए स्टूडेंट्स का पढ़ा-लिखा होना उनके करियर के लिए अच्छा रिजल्ट देता है। जिससे आपको प्रोडेक्ट को समझने से लेकर क्लाइंट को कैसे डील करना है इन सभी चीज़ों की समझ होगी।
निशा लांबा सैलून से मेकअप कोर्स । Makeup Course From Nisha Lamba Salon
यहां माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स के बारे में बात की। दिल्ली-एनसीआर परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए हब है। यहां बहुत अच्छी-अच्छी एकेडमियां है। अब हम दिल्ली-एनसीआर की माइक्रोब्लैडिंग कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी के बारे में बात करेंगे।
दिल्ली-एनसीआर की माइक्रोब्लैडिंग एकेडमी
- Meribindiya International Academy, Noida
- Renuka Krishna Academy, Delhi
- Dermalyn International Academy
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा (Meribindiya International Academy, Noida)
भारत की सर्वश्रेष्ठ मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी टॉप 1 नंबर पर आती है। यह एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए लखनऊ की बेस्ट एकेडमी । Best Academy in Lucknow for a Hairdressing Course
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
हाल ही में ब्रांड एंपावर द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया था, जिसमें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी & वैलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द इयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर के हाथों मिला। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। यहां पूरे भारत से स्टूडेंट्स सिखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बढ़े-बढ़े ब्रांड से ऑफर आते है।
अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
याशिका मेकओवर एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Yashika Makeover Academy: Course & Fees
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9582133349, 8130520472
एकेडमी का पता : Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
2. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 1 लाख 50 हजार का खर्चा आएगा। परमानेंट मेकअप के अलावा आप यहां से मेकअप कोर्स आदि भी कर सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
कॉफ्योर ट्रेनिंग एकेडमी लखनऊ: कोर्सेस एंड फीस । koffeure training academy Lucknow : Courses and Fees
एड्रेस- दिल्ली
3. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 वीक की समय लगता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
लाजपत नगर दिल्ली की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lajpat Nagar Delhi
डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
यहां हमने दिल्ली की टॉप 3 माइक्रोब्लैडिंग एकेडमी के बारे में जानकारी दी। यदि आप माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है, तो जल्दी-से-जल्दी इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट कर सकते है।