ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए कई युवाओं में रूचि आजकल काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे में ब्यूटीशियन कोर्स आजकल के युवाओं में सबसे ज्यादा पसंदीदा कोर्स बन गया है। आज हम भी आपको ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही आप यह कोर्स कहां से कर सकते है इसके लिए हम आपको इंडिया की टॉप ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में भी बताएंगे।
ब्यूटीशियन कोर्स को अलग शब्दों में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कहते है। कॉस्मेटोलॉजी शब्द को ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। इसका सीधा मतलब होता है ‘ब्यूटी प्रसाधन के उपयोग में परफेक्ट होना’। यह पूरा प्रोसेस साइंस की तरह प्रयोग किया जाता है। लोगों पर इस प्रक्रिया को एप्लाई करके उन्हें खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जा सकता है। कई प्रकार की इसमें थेरेपी होती है, जिससे व्यक्ति के फेस, हेयर और फुल बॉडी ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। ब्यूटीशियन ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, हेयर कट मेकअप और स्किन की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।
यदि आप ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो सभी एकेडमी की फीस एंड ड्यूरेशन अलग-अलग होती है। मगर हम लगभग फीस की बात करें, तो इस कोर्स में Approx. 80 हजार से लेकर 6 लाख तक लग सकता है। और इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। और ज्यादातर एकेडमी में यह क्लासेस रोजाना दिन में 2 से 3 घंटे की होती है। और वीक में यह क्लासेस लगभग 5 दिन की होती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद भी कर सकते है। मगर आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करते हैं, तो आपको टेक्निकल टर्मस समझने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है।
चलिए अब हम आपको इंडिया की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स करके अपना करियर बना सकते है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
VLCC Institute Mumbai ब्यूटीशियन कोर्स करवाने के लिए इंडिया में नंबर 3 पर आती है। यहां पर ब्यूटीशियन कोर्स की फ़ीस 5 लाख है और ड्यूरेशन 1 साल है। VLCC Institute Mumbai में ब्यूटीशियन कोर्स करवाए जाने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूंढना पड़ता है। VLCC Institute Mumbai के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
लेक्मे एकेडमी mumbai मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
web:- https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
उत्तर :- बेसिक टू एडवांस मेकअप, हेयर ड्रेसिंग और हेयर स्टाइलिंग, नेल टेक्नीशियन आदि चीजों की जानकारी ब्यूटीशियन कोर्स में दिया जाता है। स्टूडेंट एडिशन के समय पर कोर्स स्ट्रक्चर मांग सकते है। अलग – अलग एकेडमी में कोर्स का स्ट्रक्चर भी अलग होता है।
उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल से लेकर 15 महीने तक होती है। वहीं इसकी फ़ीस भी 3 लाख से लेकर 5 लाख के बीच में होती है। स्टूडेंट एडमिशन के समय में फ़ीस और कोर्स ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर :- इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की गिनती भारत के टॉप ब्यूटी एकेडमी में होती है।
उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है। इन दोनों ही कोर्सेज में 100%इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। आज भारत के बहुत से स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स करके विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं।