जितना स्कोप मेकअप आर्टिस्ट, हेयर ड्रेसर की फील्ड में है, उतना ही स्कोप अब नेल टेक्नीशियन के करियर में भी है। नेल एक्सट्रेंशन और नेल आर्ट का चलन इस दौर में रफ्तार पकड़कर चल रहा है। शादी, पार्टी होना जरूरी नहीं है, आजकल लोग नॉर्मल-डे में भी नेल एक्सट्रेंशन कराने का शौक रखते है। ऐसे में नेल टेक्नीशियन बनकर आप अपने करयिर को आसमान में उड़ने के पंख दें देंगे।
आज हम इसी टॉपिक को लेकर आए है कि आखिकार नेल टेक्नीशियन को करियर विकल्प के रूप में क्यों चुने? करियर ऑप्च्युनिटी के बारे में पता चलते के बाद आप खुद को नेल टेक्नीशियन के कोर्स से दूर नहीं रख पाएंगे। चलिए शुरुआत करते है। सबसे पहले जानते है आखिर क्या होता है नेल टेक्नीशियन

12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th
नेल टेक्नीशियन
वह व्यक्ति जो हाथ-पैर दोनों के नाखूनों की देखभाल कर सकें। साथ ही नक्ली नाखूनों को नाखूनों के ऊपर इस प्रकार एटेच करें, कि देखने वाला कंफ्यूज़ हो जाए कि यह नाखून असली है या फिर नकली। इसके बाद उन पर अपनी क्रिएटिवी देखाते हुए बेहतरीन लेटेस्ट या क्लाइंट की मनपसंद डिजाइन की आर्ट उन नेल्स पर बनाते है। वह नेल टेक्नीशियन कहलाते है।
चलिए अब जानते है नेल टेक्नीशियन को करियर विकल्प के रूप में क्यों चुने?
नेल टेक्नीशियन को करियर के रूप में चुनते है, तो आर्निंग के कई विकल्प आपके लिए उपलब्ध रहते है…
- कम समय में ज्यादा इनकम
- फ्रीलांसर वर्क
- ब्यूटी पॉर्लर में वर्क
- व्यवहार बढ़ेगा
- विदेश जाने के ऑपशन
- बातचीत करने की स्किल बढ़ेगी
- ब्यूटी एकेडमी में फूल टाइम जॉब/ पार्ट टाइम जॉब
- नेल आर्ट का स्टोर
- काम के साथ-साथ क्रिएटिविटी बढ़ेगी
- सिक्योर एंड ग्लेमसर करियर
भव्या कपूर मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Bhaavya Kapur Makeup Academy : Course and Fees
1- कम समय में ज्यादा इनकम
नेल टेक्नीशियन के रूप में आप जब आप काम करते है, तो इसमें ज्यादा समय नहीं देना पड़ता है। एक क्लाइंट पर ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 घंटे लगते है। ऐसे में आप एक दिन में कई क्लाइंट को डील कर सकते है। इस प्रकार आप कम समय में ज्यादा अर्न कर सकते है। इस तरह आप शुरुआती दिनों में 40-50 हजार प्रति माह कमा सकते है।
2- फ्रीलांसर वर्क
यदि आप फूल टाइम जॉब में इंट्रस्टिड नहीं है, तो आप फ्रीलांसर यानि कि स्वतंत्र रूप से काम कर सकते है। इसमें आपको अपना नेटवर्क काफी स्ट्रांग बनाना रहता है। फ्रीलांसर वर्क में आप ज्यादा अर्न कर सकते है। नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन या फिर मैनिक्योर, पेडिक्योर आदि चीज़ों को लोग नॉर्मल दिनों में भी कराना चाहते है। इस तरह आप क्लाइंट के घर जाकर नेल टेक्नीशियन के रूप में वर्क करके अच्छा-खासा कमा सकते है। यदि आपके एक दिन में 2 से 3 क्लाइंट को भी डील करते है, तो आप प्रति माह 50-60 हजार आराम से अर्न कर सकते है।
3- ब्यूटी पॉर्लर में वर्क
नेल टेक्नीशियन के रूप में आप ब्यूटी पॉर्लर में भी जॉब कर सकते है। आजकल ब्यूटी पार्लर्स में नेल टेक्नीशियन की डिमांड काफी हाई रहती है। शुरुआती दौरान में आपकी सैलरी 30-40 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी में हाई होती जाएगी।
4- व्यवहार बढ़ेगा
नेल टेक्नीशियन के बनने के बाद सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि इस फील्ड में आपका व्यवहार काफी ज्यादा बनता जाता है। और यदि आपकी क्रिएटिवी काफी अच्छी है, तो कुछ ही महीनों में आप मार्केट में फैमस होने लगते है। आजकल लोग शादी, पार्टी के अलावा त्यौहारों आदि पर भी नेल एक्सटेंशन कराना पसंद करते है। ऐसे में आप अपने काम को लेकर जितने ज्यादा लोगों से मिलेंगे उतना ज्यादा आपका व्यवहार बढ़ेगा।
5- विदेश जाने के ऑपशन
इंडिया ही नहीं विदेश में भी नेल टेक्नीशियन की डिमांड दिन-पर-दिन हाई होती जा रही है। अभिनेत्री से लेकर मॉडल्स तक सभी को नेल एक्सटेंशन करना काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में यदि आप विदेश जाकर अपने करियर में नाम कमाना चाहते है, तो आजकल के दौर में नेल टेक्नीशियन की फील्ड काफी अच्छी साबित हो सकती है। इसके लिए आपको किसी भी संस्था से नेल टेक्नीशियन का कोर्स करना रहेगा।
विदेश में आप ब्यूटी पार्लर, फ्रीलांसर, या फिर किसी भी अभिनेत्री के पर्सनल नेल टेक्नीशियन बन सकते है। शुरुआती दौरान में आप 70 से 80 हजार प्रति माह अर्न कर सकते है। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरिंयस बढ़ता जाएगा और विदेश में आपका व्यवहार भी बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी अर्निंग भी हाई हो सकती है। यह अर्निंग 1 से 2 लाख के बीच की हो सकती है।
6- बातचीत करने की स्किल बढ़ेगी
यदि आप शाइ है और बातचीत करने में झकझकाते है, तो नेल टेक्नीशियन बनने के बाद आपकी यह परेशानी भी दूर हो जाएगी। एक नेल टेक्नीशियन के रूप में क्लाइंट डील आपको ही करना रहेगा, जिससे आपकी बातचीत करने की स्किल और अच्छी हो जाएगी। फिर आप फुल कॉन्फिडेंस के साथ क्लाइंट को डील करेंगे और अपने काम को और भी ज्यादा अच्छे से करेंगे।
7- ब्यूटी एकेडमी में फूल टाइम जॉब/ पार्ट टाइम जॉब
नेल टेक्नीशियन के बाद आप किसी भी ब्यूटी संस्थान में नेल टेक्नीशियन ट्रेनर के रूप में जॉब कर कर सकते है। यह ब्यूटी एकेडमियां ट्रेनर्स को काफी हाई सैलरी पे करती है। यदि आप चाहे, तो फुल टाइम ट्रेनर या फिर पार्ट टाइम ट्रेनर के रूप में भी जॉब कर सकते है। फुल टाइम ट्रेनर की सैलरी शुरुआती दिनों में 20-30 रुपए प्रति माह रहती है। फिर धीरे-धीरे एक्सपिरियंस के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है।
8- नेल आर्ट का स्टोर
बिजनेस करने का प्लान कर रहे, तो आप नेल टेक्नीशियन बनने के बाद नेल आर्ट का स्टोर खोल सकते है। नेल स्टोर खोलने में केवल शुरुआती दिनों में ही आपको इनवेस्टमेंट करना होगा। उसके बाद जैसे-जैसे आपका बिजनेस जमता जाएगा वैसे-वैसे अर्निंग भी बढ़ती जाएगी। इस तरह से आप शुरुआती दिनों में 1 से 2 लाख रुपए तक कमा सकते है। फिर धीरे-धीरे आपकी अर्निंग 4-5 लाख रुपए प्रति माह होने लगेगी।
9- काम के साथ-साथ क्रिएटिविटी बढ़ेगी
नेल टेक्नीशियन के रूप में आप जब काम करेंगे, तब आपकी क्रिएटिविटी भी दिन-पर-दिन बढ़ती जाएगी। और आपकों काम में भी ज्यादा इंटरेस्ट आएगा।
10- सिक्योर एंड ग्लेमसर करियर
यह वर्क सिक्योर तो है ही साथ-साथ के यह फील्ड ग्लेमसर भी है। आप नेल टेक्नीशियन के रूप में बढ़ी-बढ़ी मॉडल्स और अभिनेत्रियों के संपर्क में आओंगे। फिर आप बॉलीवुड में भी एक अलग ही नाम से मशहूर हो जाएंगे।
यहां हमने नेल टेक्नीशियन को करियर विकल्प के रूप में क्यों चुने। इस बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप बहरतीन नेल टेक्नीशियन बन सकते है।
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 नेल एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Lakme Academy, Delhi
- Vlcc Institute, Delhi
- Orane Institute, Delhi
- Bharti Taneja Institute, Delhi
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
लखनऊ की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Lucknow
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2- लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स लेक्मे एकेडमी से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। लैक्मे एकेडमी से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
एड्रेस- अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
3- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली
आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
एड्रेस- अगर आप वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
4- ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली
आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स ऑरेन इंस्टीट्यूट से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 45 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
एड्रेस- अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
5- नेल मंत्र, दिल्ली
आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स नेल मंत्र से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 30 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। नेल मंत्र से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
एड्रेस- अगर आप नेल मंत्र में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली