कुछ लोगों को सजने-संवरने का शौक होता है, तो कुछ लोग दूसरों को खूबसूरत बनाने में काफी रूचि रखते है| खूबसूरती में बालों का विशेष महत्व होता है और अगर आप को भी लोगों के बाल संवारने में मजा आता है, और अलग-अलग हेयर लुक देना पसंद है तो आप हेयर ड्रेसर का करियर चुन सकते हैं। जिसके लिए Hairdresser course बेहतर विकल्प है। इस क्षेत्र में आज प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ रही है|
Read This Article: VLCC है Bridal Makeup Course के लिए बेस्ट विकल्प ,कोर्स ,फीस की पूरी जानकारी
हेयर ड्रेसर होने के नाते व्यक्ति एक से अधिक तरीकों से लोगों के जीवन को छूने का एक वास्तविक अवसर प्रदान करता है। hairdresser course ही एक सही मौका है।
एक हेयर ड्रेसर के रूप में, आप अपने ग्राहक के सामाजिक जीवन और उनके व्यक्तित्व के हिस्से को प्रभावित करते हैं। hair courses से एक अच्छा लुक और एक नया अहसास उन्हें अपने पेशेवर और सामाजिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकता है।
हेयर ड्रेसर की विशेषताएं –
अगर लोगों के बाल संवारने में आपको मजा आता है तो आप हेयर स्टाइलिस्ट का करियर चुन सकते हैं। इस क्षेत्र में अच्छे प्रोफेशनल्स की मांग निरंतर बढ़ रही है। शादी या किसी भी प्रकार के फंक्शन में सौंदर्य निखारने में bridal hair courses की मदद से बालों को सँवारना भी महत्वपूर्ण है। hair and makeup courses आप रचनात्मक हों और प्रयोग करने में विश्वास रखते हों आप को चेहरे के आकार के अनुसार उन पर कैसा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा, इसकी जानकारी होनी चाहिए| साथ ही आप में किसी को हेयरस्टाइल देने से पहले उसे विजुअलाइज करने की क्षमता भी होनी चाहिए।
Read This Article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?
अपने काम में अच्छा होने के अलावा आपका व्यवहार मित्रतापूर्ण होना चाहिए| नए उपचारों और प्रयोगों को सीखने के लिए आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए| hair and makeup courses फैशन और कला की समझ के साथ आपको इस पेशे में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
हेयर स्टाइलिस्ट न सिर्फ कंघी और कैंची के सहारे बालों को काटते हैं, बल्कि उन्हें एक फिनिश लुक देने के लिए इलेक्ट्रिकल उपकरणों की मदद से बालों को सेट करने के अलावा उन्हें रंगने, कंडीशन करने जैसे प्रोफेशनल काम भी करते हैं। इस क्षेत्र में एक जाना-माना नाम बनने के लिए जरूरी है कि आपको बालों के विभिन्न प्रकारों, उनकी जरूरतों और उनके लिए जरूरी उपचारों की गहन जानकारी हो। hairdressing training courses के द्वारा यह संभव हो सकता है। इसके लिए माना जाता है कि आपको रसायन और कॉस्मेटिक्स दोनों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
एक हेयर ड्रेसर में निम्न कौशल और गुण शामिल चाहिए-
रचनात्मकता, अच्छा कार्य, एक चतुर, मैत्रीपूर्ण तरीके को बनाए रखना, संचार कौशल, नए विचारों और तकनीकों को सीखने के लिए तत्पर,हुनर का विस्तार करने की लालसा। अपने सर्वश्रेष्ठ हेयरड्रेसिंग कार्य का एक पोर्टफोलियो बनाएं और इसे अपने ग्राहकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए संकलित करें।
Read This Article: Noida’s Best Makeup institute in Hindi | नोएडा में सबसे अच्छा मेकअप संस्थान
रोज़गार के अवसर- वर्तमान स्थिति का सामना करने हेतु “आत्मनिर्भर भारत” केवल एक नारा न होकर, हम सभी के लिए रोज़गार का एक अवसर बन कर हमारे समक्ष है। इसी को ध्यान में रखकर स्वयं को हेयर ड्रेसर के रूप में स्थापित करने का अच्छा मौका हमें प्राप्त हुआ है। अपने करियर को सही दिशा देने के लिए हेयर ड्रेसर कोर्स सफलता की सीढ़ी का काम करेगा।
किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व यदि हमें उसका पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त हो, तो कोई परिस्थितिती हमें मंज़िल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। एक बार जब आप एक प्रभावी हेयर सैलून प्रशिक्षण ले चुके होते हैं, तो विभिन्न सैलून सेटिंग और स्पा में काम करना संभव होता है। आपके पास इस क्षेत्र में एक सफल कैरियर प्राप्त करने या अपना खुद का सैलून व्यवसाय खोलकर उद्यमी बनने का कौशल होना चाहिए।
वेतन-
हेयरस्टाइल सीखने के बाद आप आकर्षक रूप से कमा सकते हैं। होम-सैलून सेवाओं की पेशकश करने वाली कई कंपनियां फ्रीलांसर हेयरड्रेसर किराए पर लेती हैं और उन्हें अपनी सेवाओं के लिए अच्छी राशि का भुगतान करती हैं। आप 25 – 40k की प्रारंभिक कमाई के साथ प्रतिष्ठित सैलून में काम करना शुरू कर सकते हैं जो 2-3 साल के अनुभव के बाद, 50-60 k तक बढ़ सकता है।
Read This Article: मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy
यदि आप अपना खुद का सैलून व्यवसाय स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, तो आप हर महीने लाखों की कमाई के साथ एक लाभदायक उद्यम का नेतृत्व कर सकते हैं। हेयर स्टाइलिस्ट, कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट के वेतन में बहुत कम विविधताएं हैं। साथ ही आज की परिस्थितिती को देखते हुए आप ऑनलाइन माध्यम से अपने चैनल द्वारा दूसरों को भी सीखा सकते हैं।
Hair stylist courses and training के प्रकार-
हेयर स्टाइलिंग पाठ्यक्रमों को तीन मुख्य प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है वो हैं –
1. बेसिक हेयर स्टाइलिंग कोर्स-
बनावट स्टाइलिंग पाठ्यक्रम, hair cutting courses, हेयर कलरिंग कोर्स हेयरड्रेसिंग और बालों की देखभाल में बेसिक कोर्स आपको विभिन्न हेयरड्रेसिंग तकनीकों और नवीनतम हेयर ट्रेंड्स पर गहराई से ज्ञान देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये आपको फैशन और सौंदर्य की दुनिया में हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में उत्कृष्ट बनाने में मदद करते हैं।बेसिक कोर्स में शैम्पू और कंडीशनिंग, hair cutting training बुनियादी बाल कटाने और बालों के रंग की मूल बातें जैसे विषय शामिल हैं।
2. उन्नत पाठ्यक्रम –
हेयर स्टाइलिंग में उन्नत डिप्लोमा, हेयर स्टाइलिंग और ड्रेसिंग में उन्नत पाठ्यक्रम, बाल डिजाइन में उन्नत डिप्लोमा, हेयर ड्रेसिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा।
उपर्युक्त पाठ्यक्रम छात्रों को ऐसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित करते हैं जैसे – बालों की स्थापना और स्टाइलिंग, कटिंग, हेयरस्पा और मसाज, हेयर स्टाइलिंग उपकरण, हेयर कलरिंग, हेयर ट्रीटमेंट आदि।
हेयरड्रेसिंग पाठ्यक्रम मुख्य रूप से सौंदर्य स्कूलों hair styling classes में कार्यक्रमों के माध्यम से पाए जाते हैं।
हेयर स्टाइलिस्ट के प्रमुख संस्थान-
यदि आप महत्तवकांक्षी हैं और हेयरड्रेसिंग करियर बनाने के लिए दृढ़ हैं, तो हेयरड्रेसिंग में कॉस्मेटोलॉजी पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले शीर्ष विद्यालयों और अकादमियों की खोज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। कई अकादमियाँ इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती हैं, और आप बुनियादी प्रशिक्षण के साथ शुरू कर सकते हैं और फिर उन्नत पाठ्यक्रमों में बदल सकते हैं।
Read This Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?
आप अपने ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप पैकेज की पेशकश करने के लिए हेयरस्टाइल के साथ बुनियादी मेकअप प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप किसी एक कोर्स या कई कोर्सेस के विशेषज्ञ होना चाहते हैं। हमारे देश में इसके कई नामी सलॉन या संस्थान हैं, जो इस हेयर स्टाइलिंग या डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट diploma in hairdressing कोर्स मुहैया करा रहे हैं। आप अपने आसपास hairdressing courses near me की खोज कर सकते हैं।
अगर आप हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी 5 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर ग्रोथ किया जा सकता है। यह एकेडमी भारत की फेमस एकेडमी में से एक है।
इंडिया की टॉप 5 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी
- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
- टोनी एंड गए एकेडमी
टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है |
टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :-
M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
3. लोरियल एकेडमी
लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां से अगर आप हेयर का कोर्स करते हैं तो प्रोफेशनली हेयर ड्रेसर बनकर ही निकलते हैं। इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और 2 लाख 50 हजार तक फ़ीस देना पड़ता है। लोरियल एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लोरियल एकेडमी का पता :-
Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/
- कपिल एकेडमी
कपिल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यहाँ कुछ स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।
कपिल एकेडमी का पता :-
Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi
WEB: https://www.kapilssalon.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
5. वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भारत की काफी पुरानी एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें हैं। हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए यह एकेडमी नंबर 5 पर आती है। वीएलसीसी एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
इसे भी पढ़े :
कॉस्मेटोलॉजी एक आकर्षक और सुरक्षित कैरियर – Glamorous & Secure career option in Beauty Industry
Professional Makeup Artist कैसे बनें – Makeup Artist Course – Details
राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर