खूबसूरत दिखना हर लड़की का पहला ख्वाब होता है ….और इसी के चलते आजकल Beauty Industry में करियर बनाने का चलन बहुत बढ़ गया है ….जिन लड़कियों को मेकअप, स्किन केयर, हेयर स्टाइल में रूचि उनके लिए इस फील्ड में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं |आज हम आपको ब्यूटिशियन क्या हैं और कैसे बनें ? के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |
ब्यूटीशियन कोर्स क्या है (What is Beautician Course ?)
एक सफल ब्यूटिशियन वो होता है जो किसी भी चेहरे को सुन्दर बना सके | किसी भी चेहरे के दाग धब्बो को छुपा कर उसे परियों जैसा सुन्दर बना सके | और ऐसे ही रिजल्ट (Result ) के लिए लडकियां ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour ) जाती हैं |और वो वहां पे कई सारे मेकअप ट्रीटमेंट (Makeup Treatment ) लेती है
इस तरह ब्यूटिशियन का काम केवल मेकअप करना ही नहीं बल्कि फेशिअल , आइब्रो, मेहंदी, हेयर कट, हेयर कलर, बॉडी मसाज, हेड मसाज भी इसी का हिस्सा होते हैं | और आप का अनुभव और Perfection इस फील्ड में आपकी सफलता की गारंटी होता है |
ब्यूटिशियन में करियर स्कोप ( Career Scope in Beautician )
आजकल ब्यूटीशियन की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है क्योंकि इस फील्ड में आप बहुत पैसे कमा सकती हैं। इसके अलावा फैशन इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से यहाँ ग्लेमर और शोहरत भी जल्दी मिलती है | इस फील्ड में बहुत ज्यादा स्कोप है क्यूंकि टीवी , फिल्म , फैशन इंडस्ट्री और लगभग हर क्षेत्र में ब्यूटिशियन को काम मिल सकता है | और इसके अलावा अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो अपना खुद का पार्लर भी खोल सकते हैं | अगर आप चाहे तो अपना खुद का कोई भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं।
Read This Article: Noida में Professional Makeup Artist Course कहाँ से करें ?
आप अगर फुल टाइम जॉब नहीं कर सकते तो आप फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं।
कुल मिलकर यह कहा जा सकता है की अगर आप एक सफल और सुरक्षित करियर चाहते हैं तो ब्यूटिशियन से बेहतर कोई फील्ड नहीं हैं |
ब्यूटीशियन कोर्स के लिए योग्यता ( Eligibility for Beautician )
वैसे तो ब्यूटीशियन बनने के लिए किसी ख़ास डिग्री की जरूरत नहीं होती लेकिन अगर आप 10 या 12 के बाद यह कोर्स करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ मिलेगा । इसके लिए कोई भी एज लिमिट भी निर्धारित है बस आपके अंदर एक अच्छा ब्यूटीशियन स्किल होना आवश्यक है।
ब्यूटीशियन कोर्स की फीस (Fees of Beautician Course )
इस कोर्स की फीस इस बात के ऊपर निर्भर करती है कि किस इंस्टिट्यूट से कोर्स करते हैं | सरकारी institute में जहां बहुत ही कम फीस में ब्यूटी कोर्स कराए जाते हैं ,पर प्राइवेट संस्थान में इसके लिए काफी अधिक फीस ली जाती है।
Read This Article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?
कई बड़े institute में 1 year के कोर्स की फीस 300,000 से लेकर 6,00,000 तक होती हैं। वैसे आमतौर पर ब्यूटीशियन का कोर्स 100,000 रुपए से लेकर 500,000 तक में किया जा सकता है
ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस (Syllabus Of Beautician Course )
ब्यूटीशियन के कोर्स में सबसे ज्यादा जरूरी होता है स्किन के बारे में सही और पूरी जानकारी होना। स्किन की सही देखभाल और स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem ) के सही उपचार की जानकारी होना भी आवश्यक है | ब्यूटिशियन के कोर्स में आपको निम्न चीज़े सिखाई जाती हैं |
- स्किन एनाटॉमी
- स्किन केयर
- हेयर स्टाइल
- हेयर कलरिंग
- हेयर केयर
- बेसिक मेकअप
- एडवांस मेकअप
- पेडीक्योर/ मेनिक्योर
- कॉस्मेटोलॉजी
- फेशियल
- ब्लीचिंग
- मेहंदी डिजाइन
- ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोला जा सकता है
- अगर आप चाहें तो अपने घर से भी ब्यूटी पार्लर की शुरुआत कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप घर बैठे ही अपना काम कर सकेंगे।
ब्यूटिशियन की वेतन (Beautician Salary)
हो सकता है की शुरुआत में आपको ज्यादा अच्छी सेलरी न मिल सके लेकिन जैसे जैसे इस फील्ड में आपका एक्सपीरियेंस बढ़ता है वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ते चली जाती है वैसे शुरुआत में आप 15000 से 20,000 तक कमा सकते है लेकिन अनुभव के बाद आपको 50000 से 1 लाख तक सेलरी मिल सकती है और अगर आपकी पहचान बन जाती है तो फिर इस कमाई की कोई सीमा नहीं | लोग आपसे अपने मेक अप और ट्रीटमेंट के लिए मूंह मांगे दाम भी देने को तैयार रहेंगे |
तो अगर आप भी अपने ब्यूटिशियन बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो फ़ौरन किसी अच्छे ब्यूटी institute में एडमिशन ले और कोर्स को पूरा करके इस फील्ड में अपने करियर की शुरुआत करें | यह एक ऐसा फील्ड है जहाँ आपकी सफलता आपकी मेहनत उअर लगन पर निर्भर करती है |
अगर आप कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करवाने वाली एकेडमी
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। यहां एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://www.vlccinstitute.com/
एड्रेस: Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
3. लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
लेक्मे एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://www.lakme-academy.com/
एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi