लाइफ में आगे बढ़ने के लिए करियर एक अहम भूमिका निभाता है। अगर आप अपनी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो देर ना करते हुए मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में रजिस्ट्रेशन करा लें। आजकल, हर स्ट्रीम में लाखों अवसर उपलब्ध हैं, जिनमें से मेकअप भी है। अगर आप मेकअप, बाल संवारने और इन्हीं सब में कुछ हटकर करना पसंद करते है, तो आप मेकअप की दुनिया में अपने कदम रख सकते है। यहां से सीखकर आप खुद में फ्रनीशिंग ला पाएंगे और खुद को एक शानदार कलाकार में बदल सकते हैं।
मेकअप एक ऐसी कला है जो कि व्यक्ति को सुंदर, आत्मविश्वासी और सुंदर महसूस कराती है। यह आप केवल तभी ही प्राप्त कर सकते हैं, जब आप अत्यधिक प्रतिभाशाली हों और व्यक्ति को अपनी जादू की छड़ी यानि की अपने मेकअप ब्रश से बदलने की शक्ति रखते हो। मीनाक्षी दत्त एकेडमी के पास कौशल भारत और एनएसडीसी का प्रमाणन है। यहां एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट को ट्रैनिंग दी जाती है। इस एकेडमी की खास बात यह है कि कुछ क्लासेंस मीनाक्षी दत्त खुद देती है।
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी के कोर्स
1- प्राइवेट प्रो मेकअप कोर्स
इस कोर्स में 21 इंडिविजुअल क्लास और प्रैक्टिकल क्लासेस भी दी जाती है। स्टूडेंड्स को 2 दिन की एयरब्रश मेकअप क्लास साथ में सीखाई जाती है।
यहां पर आपको प्रोडेक्ट, टूल्स, फेस शेप, फेस फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, स्कीन के बारे में बताया जाएगा, आई मेकअप, एचडी मेकअप, Glitter Application आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी
2. प्राइवेट प्रो मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स
इस कोर्स में 30 इंडिविजुअल क्लास और प्रैक्टिकल क्लासेस भी दी जाती है। साथ ही स्टूडेंट्स को दो दिन की एयरब्रश मेकअप क्लास और एक पोर्टफोलियो शूट भी करवाया जाता है।
इसमें मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइलिंग कोर्स के बारे में भी बताया जाएगा। हेयर टूल्स की जानकारी, अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल बनाना आदि की पूरी जानकारी दी जाएगी।
3- प्रो हेयरस्टाइलिंग कोर्स
यह कोर्स 15 दिन का होता है। इन 15 दिन में आपकी क्लासेस 2 से 3 घंटे की लगती है। इसमें टूल्स की जानकारी के साथ-साथ बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी दी जाएगी, ब्राइडल हेयरस्टाइल आदि के बारे में बताया जाएगा।
4- पर्सनल मेकअप कोर्स
यह कोर्स 5 दिन का होता है। इन क्लासेस को अटेंट करने के लिए आपको रोजाना 2 से 3 घंटे के लिए आना होगा। इसमें खुद की हेयरस्टाइल, Glitter Makeup, पार्टी मेकअप आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कोर्स का समय और कोर्सेस की फीस
1- प्राइवेट प्रो मेकअप कोर्स
इस कोर्स में मेकअप की पूरी जानकारी दी जाती है। हेयर स्टाइल के बारे में कुछ नहीं बताया जाता है। बता दें, इसमें 21 इंडिविजुअल क्लास और प्रैक्टिकल क्लासेस भी दी जाएंगी। स्टूडेंड्स को 2 दिन की एयरब्रश मेकअप क्लास साथ में सीखाया जाता है। कुल मिलाकर यह कोर्स 1 महीने में पूरा होगा और इस कोर्सेस की फीस की बात करें, तो 1 लाख 25 हजार है।
2. प्राइवेट प्रो मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स
इस कोर्स में मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग सीखाई जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 30 क्लास की होती है और साथ ही इसमें प्रैक्टिकल क्लासेस भी दी जाती है। बता दें, इसमें स्टूडेंट्स को दो दिन की एयरब्रश मेकअप क्लास और एक पोर्टफोलियो शूट भी करवाया जाता है। इस तरह इस कोर्स को पूरा होने में 45 दिन लगते है। बता दें, इस कोर्स 1 लाख 75 हजार रुपए है।
3- प्रो हेयरस्टाइलिंग कोर्स
इस कोर्स में बेसिक हेयरस्टाइल कोर्स सीखाए जाते है। इस कोर्स में 15 दिन लगते है और इस कोर्स को पूरा करने में 60 हजार रुपए लगते है।
4- पर्सनल मेकअप कोर्स
यह 5 दिन का होता है। इस कोर्स को पूरा करने में 35 हजार रुपए लगते है।
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की ब्रांच
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की दिल्ली में 2 ब्रांच है..
1- पंजाबी बाग, नई दिल्ली
2- मालवीय नगर, नई दिल्ली
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते है-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस
1- 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
2- B-21, Shivalik Rd, Block B, Shivalik Colony, Malviya Nagar, New Delhi, Delhi 110017
प्लेसमेंट
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप करवाई जाती है और मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी प्लेसमेंट्स नहीं करवाता है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही इंटर्नशीप और जॉब्स सर्च करनी पड़ती है।
मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है। अगर आप मेकअप कोर्स करके करियर बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते है तो नीचे टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी का डिटेल्स दिया गया है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमियों में भी दाखिला लेकर कोर्स कर सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-
WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
लेक्मे एकेडमी :-
लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारुल गर्ग में भी मेकअप कोर्स करवाया जाता है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से आकर स्टूडेंट कोर्स करते है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स का फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही यह एकेडमी अपने कुछ बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता :-
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002