हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए लखनऊ की बेस्ट एकेडमी । Best Academy in Lucknow for a Hairdressing Course

Best Academy in Lucknow for a Hairdressing Course

यदि आपको लोगों के बालों को संवारना पसंद है। और आप काफी स्टाइलिस्ट हेयर स्टाइल बना सकते है। साथ ही अपनी इस कला को अपने प्रोफेशन में बदलना चाहते है, तो निश्चित हो जाए। आज हम आपको हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए आपके शहर लखनऊ की ऐसी बेहरतीन एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके बेस्ट हेयर ड्रेसर बन सकते है। चलिए सबसे पहले जानते है कि हेयर ड्रेसर क्या होता है? 

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

हेयर ड्रेसर क्या होता?

हेयर ड्रेसर वह होता है, जो लोगों के बालों को संवारने का काम करता है और इसके साथ-साथ कई प्रकार के स्टाइल में बालों की कटिंग भी करता है।

किसी भी व्यक्ति के चेहरे के अनुसार बाल काटने का काम हेयर ड्रेसर ही करता है, जिसको हेयर स्टाइलिस्ट भी कहा जाता है। हेयर ड्रेसर ग्राहक की उपस्थिति को बढ़ाने या बनाए रखने के लिए बालों को काटने, ट्रिम करने, रंगने और स्टाइल करने में माहिर होते हैं।

कॉस्मेटोलॉजी सर्टिफिकेट कोर्स में आप क्या सीखेंगे? What Will You Learn In Certificate Course In Cosmetology?

हेयर ड्रेसर बनने के लिए कौन-कौन से कोर्सेस करने चाहिए

1. बेसिक हेयर स्टाइलिंग कोर्स

लखनऊ की एकेडमी से आप इस कोर्स को सकते है। इसमें हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग, हेयरड्रेसिंग और बालों की देखभाल कैसे करनी है ये सब बताया जाएगा। साथ ही विभिन्न हेयरड्रेसिंग तकनीकों और नई हेयर ट्रेंड्स के बारे में बारिकी से बताया जाएगा। ये कोर्स फैशन और ब्यूटी की दुनिया में हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में बेहतरीन करियर है।

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर के अवसर।। Career Opportunities For a Professional Makeup Artist

2. एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स

हेयर स्टाइलिंग में डिप्लोमा, हेयर स्टाइलिंग, ड्रेसिंग, बाल डिजाइन में डिप्लोमा, हेयर ड्रेसिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा आदि कर सकते है। इनमें आपको बालों की स्टाइलिंग, कटिंग, हेयरस्पा, मसाज, हेयर स्टाइलिंग उपकरण की जानकारी, हेयर कलरिंग, हेयर ट्रीटमेंट आदि सीखाया जाता है।

3. डिप्लोमा इन हेयरड्रेसिंग कोर्स

स्टूडेंट्स को इस कोर्स में हेयर कलर, हेयर थ्योरी, हेयर ऑयलिंग, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, ब्राइडल हेयर स्टाइल आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स अवधि  4 महीने की होती है।

4. सार्टिफिकेट इन हेयर कटिंग कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर मसाज, हेयर कटिंग, हेयर के टाइप्स, हेयर ग्रोथ आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

अनुराग मेकअप मंत्र गुरुकुल एकेडमी: कोर्स एंड फीस । Anurag Makeup Mantra Gurukul Academy : Courses and Fees

5. सार्टिफिकेट इन हेयर कैमिकल कोर्स

यह भी सार्टिफिकेट कोर्स है। इसमें हेयर थ्योरी, हेयर कलर, हेयर कैमिकल आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स के बाद सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। कोर्स की अवधि 1 महीने की है।

हेयर ड्रेसर के लिए करियर अपॉर्चुनिटी

हेयर स्टाइलिस्ट बनकर सैलून में हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब्स कर सकते है, टेक्निकल ट्रेनर के रूप में किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जॉब कर सकते है, आप खुद का सैलून और एकेडमी शुरू करके ऑनर या फिर एजुकेटर के रूप में काम कर सकते है। यदि विदेश में जॉब पाना है, तो वहां भी कर सकते है। विदेश में हेयर ड्रेसर आपकी सैलरी काफी हाई होती है।

B-Blunt एकेडमी कोर्स एंड फी | B-Blunt Academy Courses and Fee

क्रूज  में भी जॉब कर सकते है यहां जॉब करने पर आप दुनिया की सैर सकते है। आप चाहे तो खुद के सेमिनार भी होस्ट कर सकते है या फिर किसी और के साथ मिलकर खुद का इवेंट भी ऑर्गेनाइज कर सकते है, खुद का प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी कर सकते है, मूवीज, सैट, शूट में काम कर सकते है या फिर किसी सेलिब्रिटी का पर्सनल आर्टिस्ट बन सकते है।

एक बार जब आप एक प्रभावी हेयर सैलून प्रशिक्षण ले चुके होते हैं, तो विभिन्न सैलून सेटिंग और स्पा में काम करना संभव होता है। आपके पास इस क्षेत्र में एक सफल कैरियर प्राप्त करने या अपना खुद का सैलून व्यवसाय खोलकर उद्यमी बनने का कौशल होना चाहिए।

लखनऊ की एकेडमी से कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

हेयरड्रेसिंग कोर्स को पूरा करने में अलग-अलग एकेडमी में अलग-अलग समय लगेगा। मान के चलिए लगभग आपको कोर्स पूरा करने में 2 से 4 महीने लग सकते है। फीस भी सभी एकेडमी अपनी अलग-अलग होती है लगभग फीस आपकी इस कोर्स में 90 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक लग सकती है।

परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy

कोर्स के बाद कितना अर्न कर सकते है

हेयरड्रेसर बनने के बाद आप होम-सैलून सेवाओं की पेशकश करने वाली कई कंपनियां फ्रीलांसर हेयरड्रेसर किराए पर लेती हैं और उन्हें अपनी सेवाओं के लिए अच्छी राशि का भुगतान करती हैं। आप शुरुआती दौर में 25 से 40 हजार तक कमा सकते है। जैसे-जैसे आप सैलून में काम करना शुरू कर सकते हैं, जो 2-3 साल के अनुभव के बाद आपकी सैलरी 50 से 60 हजार तक से भी ज्यादा हो सकती है।

चलिए अब हम आपको आपके शहर लखनऊ की बेहतरीन हेयर एकेडमी के बारे में जानकारी साझा करेंगे। जहां से कोर्स करके आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते है। 

लैक्मे एकेडमी मेकअप कोर्स, रिव्यू एंड फीस की पूरी जानकारी। Lakme Academy Makeup Course, Review & Fees Details

लखनऊ की टॉप 3 हेयर एकेडमी

  1. Lakme Academy
  2. Vlcc Institute 
  3. Jawed Habib Academy

1- लेक्मे एकेडमी, लखनऊ

लखनऊ की यह एकेडमी हेयर कोर्स के लिए टॉप 1 नंबर पर है। इस एकेडमी से आप हेयर कोर्स कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 1 लाख 60 हजार रुपए का खर्च आएगा। यहां से कोर्स करने बाद कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स/जॉब लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है। लखनऊ में लेक्मे एकेडमी की 4 ब्रांच है। आप किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

लेक्मे एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें… 

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस

1-  HAZRATGANJ- 5a, Park Road, Thapar House Opposite Civil Hospital, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh, India Pin Code: 226001

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस।। SMA INTERNATIONAL MAKEUP ACADEMY: COURSE AND FEES

2-  ALIGANJ- B-1/56,sector P,sector Q,aliganj Near Swaad Sweet Shop, Sector Q, Aliganj, Adidas Showroom Lucknow, Uttar Pradesh India- 226024

3-  ASHIYANA- A/866 Sector-1 Lda Colony Ashiyana, Khazana Market Chauraha Lucknow, Uttar Pradesh India – 226012

4-  INDIRANAGAR- C-2/7, Agarwal Plaza, Church Road Indiranagar Lucknow, Uttar Pradesh India – 226016

 2- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, लखनऊ

लखनऊ में यह एकेडमी हेयर कोर्स के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है।

हेयर एक्सटेंशन कोर्स कैसे और कहाँ से शुरू करें? Hair Extension Course For Beginners

यहां से कोर्स करने बाद कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स/जॉब लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है। लखनऊ में वीएलसीसी इंस्टीट्यूट 3 ब्रांच है। आप किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है। 

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें… 

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस

  1.   INDIRA NAGAR- 2nd floor, 10/703, sector-10 Indira Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh- 226016
  2. HAZRATGANJ- A-1, Ist floor, Shravan plaza, Sapru Marg, Near Gomti Hotel, Hazratganj Lucknow,. Uttar Pradesh- 226001
  3. ALAMBAGH- 2nd floor, B3-B6 sector-B LDA Colony, Kanpur Rd, Opposite Pheonix Mall, Alambagh, Lucknow, Uttar Pradesh- 226012

3- जावेद हबीब एकेडमी, लखनऊ

यह एकेडमी लखनऊ में हेयर कोर्स के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से कोर्स करने में लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक का खर्चा आएगा। वहीं, इस कोर्स की अवधि 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है।

यहां से कोर्स करने बाद कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स/जॉब लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है। लखनऊ में जावेद हबीब एकेडमी की 5 ब्रांच है। आप किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है। 

जावेद हबीब एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें… 

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

नौसिखियों के लिए हेयर स्टाइलिंग कोर्स | Hair Styling Course For Beginners

एड्रेस

  1. Gomti Nagar- 1 St Floor , Srs City Mall, Vipul Khand & Gomti Nagar Lucknow -226010
  2. Gomti Nagar- 3/89, Vivek Khand, Near A1 Bakery, Mithaiwala Chauraha, Gomtinagar, Lucknow
  3. Indira Nagar- Big Bazaar Building, Bhoothnath Market, Indira Nagar, Lucknow- 226016
  4. Alambagh- 3rd Floor, Phoenix United Mall, Kanpur Road, Alambag, Lucknow
  5. Hazratganj- 2nd Floor, Radha Krishna Bhawan, Park Road, Hazratganj, Lucknow – 226001, Opposite Civil Hospital.

यहां हमने लखनऊ की टॉप हेयर एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप या हेयर कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट बनाते है। चलिए अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

दिल्ली-एनसीआर से हेयर ड्रेसरिंग कोर्स करने के फायदे

  1. दिल्ली-एनसीआर से हेयर ड्रेसरिंग कोर्स करते है, तो आप लेटस्ट ट्रेंड को सीख पाते है, जो कि आपके करियर के लिए अच्छा रहता है।
  2. दिल्ली-एनसीआर की एकेडमी में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को नई-नई तकनीकों के बारे में बारिकी से बताते है। इससे आप हाईली प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकते है।
  3. दिल्ली-एनसीआर में जॉब के ऑपशन्स ज्यादा रहते है, इसलिए यहां पर आपको बड़े ब्रांड्स में अच्छी सैलरी पर जॉब मिलने के चांस भी काफी रहते है।

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी इंडिया की 4 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर में ग्रोथ कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 4 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

टोनी एंड गए एकेडमी

टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है |

WEB: https://www.toniguy.com/

लोरियल एकेडमी

लोरियल एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। वहीं इसके बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दिया जाता है।

WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

कपिल एकेडमी

कपिल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यहाँ कुछ स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *