हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट की डिमांड दिन-पर-दिन इस तरह बढ़ती जा रही हैं कि लोगों में इस कोर्स को करने का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप भी इस कोर्स को करना चाह रहे हैं, तो यह आपके करियर के लिए काफी अच्छी बात है। आप इस कोर्स को करने के बाद कई जगह पर जॉब कर सकते हैं, जिससे आपकी इनकम कम समय में काफी हाई पहुंच सकती है।
ऐसे में आप भी हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स (Hydra Facial Skin Treatment Course) करना चाहते हैं, मगर आप समझ नहीं पाते हैं कि आपकी क्वॉलिफिकेशन क्या होनी चाहिए। जिससे आप इस कोर्स को कर पाएं, तो आप इस बात की टेंशन मत लीजिए। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आपकी हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट करने के लिए क्या एजुकेशन होनी चाहिए। चलिए उससे पहले जान लेते है हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स आखिरकार होता क्या हैं?
हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स क्या होता है?
हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट (Hydra Facial Skin Treatment Course) एक स्किन का एडवांस लेवल कोर्स है। यह एक प्रकार का शॉर्ट टर्म कोर्स है। हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स में स्टूडेंट्स को फेशियल करने का तरीका, साफ-सफाई आदि के बारे में सीखाया जाता हैं।
साथ ही एकेडमी में स्टूडेंट्स से लाइव मॉडल पर प्रेक्टिस भी करवाई जाती है। बता दें, इस कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है, मगर यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है।
हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स एंड ड्यूरेशन
हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स (Hydra Facial Skin Treatment Course) की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स में 30 हजार से लेकर 90 हजार तक का खर्चा आता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट में यूज की जाने वाली किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।
हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स (Hydra Facial Skin Treatment Course) के लिए क्वॉलिफिकेशन
हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट (Hydra Facial Skin Treatment Course) स्किन का एडवांस लेवल कोर्स है। यह कोर्स शॉर्ट टर्म कोर्स कहलाता है। यह कोर्स करने में रूचि रखते हैं, तो इसमें आपको ज्यादा एजुकेशन की नीड नहीं होती है। यदि आप ग्रेजुएट है, तो यह कोर्स करके आसानी से अच्छा करियर बना सकते है। इसमें टेक्निकल टर्म्स को समझने के लिए स्टूडेंट्स का थोड़ा-बहुत पढ़ा-लिखा होना उनके करियर के लिए अच्छा रिजल्ट देता है। जिससे आपको प्रोडेक्ट को समझने से लेकर क्लाइंट को कैसे डील करना है इन सभी चीज़ों की समझ होगी।
दिल्ली में लिप टिंट कोर्स कहाँ से करें? Where to do a Lip Tint Course in Delhi?
यहां हमने हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के बारे में बात की। बता दें, हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर बहुत बड़ा हब है। यहां काफी अच्छी-अच्छी एकेडमियां है। अब हम दिल्ली-एनसीआर की हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी के बारे में बात करेंगे।
हाइड्रा फेशियल कोर्स (Hydra Facial Skin Treatment Course) के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi
- Renuka Krishna Academy, Delhi
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)
यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?
डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स का पता :-
WEB: https://dermalyn.in/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
एड्रेस- A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024
3. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन की है। साथ ही इस कोर्स को करने में30 हजार का खर्चा आएगा। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
WEB: https://www.renukakrishna.com/
Renuka Krishna Beauty & Training Academy,
South Delhi: Pocket 40/61, GF, Chittaranjan Park, Delhi, 110019, India
East Delhi: G/2, Parmesh Business Center-1, Karkardooma Community Center, Delhi-110092, India
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हाइड्रा फेशियल एकेडमी के बारे में जानकारी दी। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।