
खूबसूरत दिखना हर लड़की का पहला ख्वाब होता है ….और इसी के चलते आजकल Beauty Industry में करियर बनाने का चलन बहुत बढ़ गया है ….जिन लड़कियों को मेकअप, स्किन केयर, हेयर स्टाइल में रूचि उनके लिए इस फील्ड में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं |आज हम आपको ब्यूटिशियन क्या हैं और कैसे बनें ? के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |
एक सफल ब्यूटिशियन वो होता है जो किसी भी चेहरे को सुन्दर बना सके | किसी भी चेहरे के दाग धब्बो को छुपा कर उसे परियों जैसा सुन्दर बना सके और ऐसे ही रिजल्ट (Result ) के लिए लडकियां ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour ) जाती हैं |और वो वहां पे कई सारे मेकअप ट्रीटमेंट (Makeup Treatment ) लेती है |
ब्यूटीशियन कोर्स आज के समय में सबसे ज्यादा हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है। beautician course in hindi करके आज के समय में बहुत से स्टूडेंट महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं।
भारत के साथ – साथ विदेशों में भी ब्यूटीशियन की काफी डिमांड है। ब्यूटीशियन कोर्स 15 महीने का होता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि beautician kaise bane तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

इस तरह ब्यूटिशियन का काम केवल मेकअप करना ही नहीं बल्कि फेशिअल , आइब्रो, मेहंदी, हेयर कट, हेयर कलर, बॉडी मसाज, हेड मसाज भी इसी का हिस्सा होते हैं | और आप का अनुभव और Perfection इस फील्ड में आपकी सफलता की गारंटी होता है |
आजकल ब्यूटीशियन की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है क्योंकि इस फील्ड में आप बहुत पैसे कमा सकती हैं। इसके अलावा फैशन इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से यहाँ ग्लेमर और शोहरत भी जल्दी मिलती है | इस फील्ड में बहुत ज्यादा स्कोप है क्यूंकि टीवी , फिल्म , फैशन इंडस्ट्री और लगभग हर क्षेत्र में ब्यूटिशियन को काम मिल सकता है | और इसके अलावा अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो अपना खुद का पार्लर भी खोल सकते हैं | अगर आप चाहे तो अपना खुद का कोई भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं।
Read This Article: Noida में Professional Makeup Artist Course कहाँ से करें ?
आप अगर फुल टाइम जॉब नहीं कर सकते तो आप फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं।
कुल मिलकर यह कहा जा सकता है की अगर आप एक सफल और सुरक्षित करियर चाहते हैं तो ब्यूटिशियन से बेहतर कोई फील्ड नहीं हैं |
| (Stage) | मुख्य फोकस (Key Focus) | समय (Duration) | एक्सपर्ट टिप (Expert Secret) |
| 1. सही कोर्स का चयन | Basic to Advanced Beautician Course (ISO Certified) | 3 – 6 महीने | सिर्फ मेकअप नहीं, Skin Science और Chemical Treatments वाले कोर्स चुनें। |
| 2. स्पेशलाइजेशन | Bridal Makeup, Hair Styling, या Medical Aesthetics | 2 – 3 महीने | 2026 में Organic & Vegan Beauty एक्सपर्ट्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। |
| 3. डिजिटल प्रेजेंस | Instagram, YouTube और Portfolio बनाना | पहले दिन से ही | अपने काम की ‘Before & After’ वीडियो ज़रूर बनाएं, यह आपके Digital Resume जैसा है। |
| 4. इंटर्नशिप | किसी नामी सैलून या सीनियर एक्सपर्ट के साथ काम | 3 – 4 महीने | यहाँ आप Client Handling और Salon Management की बारीकियां सीखते हैं। |
| 5. लाइसेंस और ब्रांडिंग | अपना छोटा स्टूडियो या फ्रीलांसिंग शुरू करना | लाइफटाइम | 2026 में Personal Branding ही आपको भीड़ से अलग बनाएगी। |
वैसे तो ब्यूटीशियन बनने के लिए किसी ख़ास डिग्री की जरूरत नहीं होती लेकिन अगर आप 10 या 12 के बाद यह कोर्स करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ मिलेगा । इसके लिए कोई भी एज लिमिट भी निर्धारित है बस आपके अंदर एक अच्छा ब्यूटीशियन स्किल होना आवश्यक है।
इस कोर्स की फीस इस बात के ऊपर निर्भर करती है कि किस इंस्टिट्यूट से कोर्स करते हैं | सरकारी institute में जहां बहुत ही कम फीस में ब्यूटी कोर्स कराए जाते हैं ,पर प्राइवेट संस्थान में इसके लिए काफी अधिक फीस ली जाती है।
Read This Article: Nail Art Technician कोर्स एक नया कैरियर विकल्प , कहाँ से करें और फीस कितनी होगी ?
कई बड़े institute में 1 year के कोर्स की फीस 300,000 से लेकर 6,00,000 तक होती हैं। वैसे आमतौर पर ब्यूटीशियन का कोर्स 100,000 रुपए से लेकर 500,000 तक में किया जा सकता है
भारत में वैसे तो बहुत सी एकेडमी है जो ब्यूटीशियन का कोर्स लेकिन सबसे बेस्ट और 5 बार की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब जितने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ब्यूटीशियन कोर्स इंडिया के बेस्ट ट्रेनर के द्वारा करवाया जाता है।
भारत में ब्यूटीशियन कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कम पढ़ाई के बावजूद अच्छा करियर बनाया जा सकता है। स्टूडेंट को एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए किसी भी तरह के खास डिग्री की जरूरत नहीं होती है बस स्टूडेंट किसी अच्छी एकेडमी से कोर्स किया हुआ होना चाहिए साथ ही एक्स्पीरियस होना चाहिए। इस कोर्स में सही स्किल और सही प्रैक्टिकल हाई पेइंग जॉब दिला सकती है।
स्टूडेंट प्रोफेशनल ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद सैलून, स्पा, ब्यूटी क्लिनिक या मेकअप स्टूडियो में जॉब कर सकते हैं। भारत में एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन की सैलरी 50 -70 हजार के करीब में होती है। एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन का एक्स्पीरियस जैसे – जैसे बढ़ता जाता है सैलरी भी उस हिसाब से ही बढ़ती जाती है। इसके अलावा इस प्रोफेशन में काम के समय की flexibility होती है, यानी आप फुल-टाइम, पार्ट-टाइम या अपने हिसाब से काम कर सकते हैं।
इसके साथ ही ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद अपना खुद का भी बिजनेस शुरू कर सकते है या फिर फ्रीलांसिंग वर्क भी कर सकते है। आज बहुत से स्टूडेंट ऐसे है जिन्होंने कोर्स करके अपना खुद का काम घर से ही शुरू किया है। आज के समय में सोशल मीडिया और Instagram के जरिए client ढूंढना आसान हो गया है, जिससे नए ब्यूटिशियन भी जल्दी पहचान बना सकते हैं। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी यह फील्ड तेजी से बढ़ रही है, इसलिए आने वाले समय में इसमें करियर के मौके और बढ़ने वाले हैं।
जहाँ एक तरफ ब्यूटीशियन कोर्स करने के फायदें है वहीं दूसरी तरफ इसके नुकशान भी है। ब्यूटीशियन कोर्स वही स्टूडेंट के लिए अच्छा है जिन्हें ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनना हो या फिर इसकी समझ हो। शुरुआत में ब्यूटी फिल्ड में थोड़ा संघर्ष है क्योंकि अगर आप नए है तो तुरंत क्लाइंट नहीं मिलेगा। इसके साथ ही हो सकता है कि शुरुआत में कम पैसे में ही काम करना पड़े ऐसे में कई बार सरवाईब करना थोड़ा दिक्क्त भरा हो सकता है। ब्यूटीशियन कोर्स के बाद आपको experience, practice और customer trust बनाना होता है, जिसमें समय लगता है। कई बार trainee level पर काम करते समय कम पैसे में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे कुछ लोग बीच में ही हतोत्साहित हो जाते हैं।
इसके साथ ही अब कम्पटीशन भी बढ़ता जा रहा है ऐसे में आपको अलग पहचान बनाना पड़ेगा साथ ही अपने स्किल को हमेशा अपडेट करते रहना होगा। नए trends नहीं सीखते और quality पर ध्यान नहीं देते, तो आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है। इस प्रोफेशन में लंबे समय तक खड़े रहकर काम करना, client satisfaction का दबाव और त्योहारों या शादी के सीजन में ज्यादा काम भी कभी-कभी थकाने वाला हो सकता है। इसलिए इस कोर्स को करने से पहले यह समझना जरूरी है कि यह फील्ड मेहनत, धैर्य और लगातार सीखने की मांग करती है।
ब्यूटीशियन के कोर्स में सबसे ज्यादा जरूरी होता है स्किन के बारे में सही और पूरी जानकारी होना। स्किन की सही देखभाल और स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem ) के सही उपचार की जानकारी होना भी आवश्यक है | ब्यूटिशियन के कोर्स में आपको निम्न चीज़े सिखाई जाती हैं |
हो सकता है की शुरुआत में आपको ज्यादा अच्छी सेलरी न मिल सके लेकिन जैसे जैसे इस फील्ड में आपका एक्सपीरियेंस बढ़ता है वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ते चली जाती है वैसे शुरुआत में आप 15000 से 20,000 तक कमा सकते है लेकिन अनुभव के बाद आपको 50000 से 1 लाख तक सेलरी मिल सकती है और अगर आपकी पहचान बन जाती है तो फिर इस कमाई की कोई सीमा नहीं | लोग आपसे अपने मेक अप और ट्रीटमेंट के लिए मूंह मांगे दाम भी देने को तैयार रहेंगे |
आइए टेबल के माध्यम से हम आपको इंडिया की नंबर 1 ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बताते है :-
| मुख्य विशेषता (Features) | विवरण (Description) |
| इंडिया की नंबर 1 एकेडमी | इसे कई बार भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। |
| छोटे बैच (Small Batches) | यहाँ एक बैच में केवल 10-12 छात्र होते हैं, ताकि हर छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जा सके। |
| इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन | यहाँ से कोर्स करने पर आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य सर्टिफिकेट मिलता है। |
| 100% प्लेसमेंट सहायता | एकेडमी अपने छात्रों को बड़े ब्रांड्स और सैलून में नौकरी दिलाने में पूरी मदद करती है। |
| एक्सपर्ट ट्रेनर्स | यहाँ के प्रशिक्षक (Trainers) हाई-प्रोफाइल और इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्सपर्ट्स हैं। |
| प्रैक्टिकल ट्रेनिंग | यहाँ थ्योरी से ज्यादा हाथों-हाथ (Hands-on) प्रैक्टिकल काम सिखाने पर जोर दिया जाता है। |
| लोन की सुविधा | छात्रों की सुविधा के लिए यहाँ आसान किस्तों (EMI) और लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। |
तो अगर आप भी अपने ब्यूटिशियन बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो फ़ौरन किसी अच्छे ब्यूटी institute में एडमिशन ले और कोर्स को पूरा करके इस फील्ड में अपने करियर की शुरुआत करें | यह एक ऐसा फील्ड है जहाँ आपकी सफलता आपकी मेहनत उअर लगन पर निर्भर करती है |
अगर आप कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
वीएलसीसी एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है। यहां एक बैच में 40 -50 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
वीएलसीसी एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://www.vlccinstitute.com/
एड्रेस: Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
लेक्मे एकेडमी का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
Website: https://www.lakme-academy.com/
एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi
उत्तर :- ब्यूटिशियन कोर्स में मेकअप कोर्स, हेयर कोर्स, नेल कोर्स, स्किन कोर्स आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। ब्यूटीशियन कोर्स आज के समय में हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है। ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद स्टूडेंट किसी बड़े सैलून में,मेकअप एकेडमी में या फिर किसी बड़े एकेडमी में ट्रेनर के रूप में काम कर सकते है।
उत्तर :- ब्यूटिशियन कोर्स की ड्यूरेशन12 -15 महीने होता है। भारत की अलग – अलग एकेडमी अपने कोर्स के हिसाब से ड्यूरेशन तय करती है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय कोर्स के ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिला है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की 2 ब्रांच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो के पास स्थित है तो दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। यहाँ कोर्स करवाए जाने के बाद 100% प्लेसमेंट दिया जाता है।
उत्तर :- इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए स्टूडेंट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in International Cosmetology कोर्स या फिर Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। यह दोनों ही कोर्स करवाने के बाद मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट देती है।
उत्तर :- प्रोफेशनल ब्यूटीशियन कोर्स करके स्टूडेंट निम्नलिखित जगह करियर बना सकते है।
Beauty expert
Work in salons and spas
Work as an educator or trainer
Stylist/Hairdresser
Nail technician
Skin Specialist
Makeup artist