आईलैश कोर्स करने के फायदे बताएं ? What are the benefits of doing an Eyelash Course?

आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स कई करियर अवसर बना सकते है, जो स्टूडेंट्स खासतौर से ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर बनाने में रुचि रखते हैं। आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद कई फायदे हो सकते हैं, जो कि निम्नलिखित है।

  1. व्यावसायिक कौशल विकास

आईलैश एक्सटेंशन कोर्स हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, जो आपको पेशेवर रूप से आईलैश एक्सटेंशन एप्लाई करने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करता है। इसमें उचित टेक्निक्स, हाईजीन, और क्लाइंट हैंडलिंग आनी चाहिए।

  1. करियर के अवसर

आईलैश एक्सटेंशन एक सार्टिफिकेट कोर्स है, जिसे पूरा करने के बाद करियर के अवसर खुल सकते हैं। जैसे आप आईलैश टेक्नीशियन के रूप में ब्यूटी पार्लर, सैलून, स्टूडियों या फिर चाहो तो आप खुद का एक आईलैश एक्सटेंशन का स्टूडियो ऑपन कर सकते है। साथ ही आप चाहे तो फ्रीलांसर वर्क भी कर सकते है।

  1. बढ़ी हुई कमाई की क्षमता

आजकल लोगों में आईलैश एक्सटेंशन करवाने का शौक काफी ज्यादा रहता है। ऐसे में आईलैश टेक्नीशियन की डिमांड भी काफी हाई हो गई है। तो दोस्तों आप प्रोफेशनल आईलैश टेक्नीशियन बनकर मार्केट में काफी ज्यादा अर्न कर सकते है।

  1. क्लाइंट ट्रस्ट

एक प्रोफेशनल एकेडमी से आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। यदि आपके आप प्रोफेशनल एकेडमी का सार्टिफिकेट अपने स्टूडियों में लगाते है या फिर आप जॉब के लिए जाते है और वहां अपना सार्टिफिकेट दिखाते हैं, तो इससे क्लाइंट्स को आप पर ट्रस्ट काफी ज्यादा होता है। जिससे एक ही क्लाइंट आपके स्टूडियों में बार-बार आता है और वह कई लोगों से भी आपके काम की तारीफ करता है।

  1. इंडस्ट्री नॉलेज

पाठ्यक्रम अक्सर न केवल आईलैश एक्सटेंशन लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं को कवर करते हैं, बल्कि इंडस्ट्री में नई-नई टेक्निक्स, प्रोडेक्ट और सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हैं।

  1. नेटवर्किंग के अवसर

प्रशिक्षण कोर्स प्रशिक्षकों और क्लासमेंट के साथ इंडस्ट्री में अन्य प्रोफेशन के साथ जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। यदि आपको इस फील्ड में आगे बढ़ना है, तो नेटवर्किंग होना बहुत ही अनिवार्य है। यदि आपके नेटवर्क अच्छे होगे तो आपको जॉब्स भी जल्दी-जल्दी मिलेगी साथ ही आप बिजनेस भी करना चाहते है, तो उसमें आपको काफी हेल्प मिलेगी।

यहां हमने आईलैश एक्सटेंशन कोर्स के क्या-क्या फायदे हो सकते है। इसके बारे में बात की चलिए अब हम आपको बताते है कि आप आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कहां से कर सकते हैं।

इंडिया मे EYELASH TECHNICIAN Course के लिए बेस्ट 3 संस्थान (Best 3 Academies for Eyelash Course In India)

1. मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

संपर्क करें– 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लैश लाउन्ज, मुंबई

लैश लाउन्ज, मुंबई एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आता है। अगर आप लैश एक्सटेंशन कोर्स में बिगिनर है तो तो ये आपको 3 दिन का कोर्स प्रदान करते हैं। जिसमे ये ट्रेंनिग के शरुआत में पुतले पर थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों माध्यम से सिखाते हैं। दूसरे दिन ये मॉडल पर अभ्यास करवाते हैं। ट्रेनिंग के अंत में ये सर्टिफिकेट भी देते हैं।
इनके लैश एक्सटेंशन कोर्स की फीस लगभग Rs.50, 000/- है। जिसमे ये आपको किट भी प्रदान करते हैं।

3. एस एम् ए एकेडमी

एसएमए एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आता है। एसएमए एक अंतरराष्ट्रीय मेकअप अकादमी है जो भारत सहित पूरे एशिया में फैली हुई हैं। इनके लैश एक्सटेंशन सर्टिफिकेशन (Lash Extension Certification) की कुल अवधि 3 दिन की है। लैश एक्सटेंशन कोर्स की फीस लगभग रु.49200/- है। जिसमें आपको एक स्टार्टर किट भी दिया जायेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *