(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

नोएडा के बेस्ट ब्यूटीशियन कोर्स में आप क्या सिख सकते हैं? | Best Beautician Courses In Noida

आजकल ग्लैमर की दुनिया में मेकअप एक हिस्सा बन चुका है। यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की इच्छा रखते हैं तो आप 6 महीने की ब्यूटीशियन कोर्स (Beautician Course) कर सकते हैं जो आपको ब्यूटीशियन क्षेत्र की एहम जानकारी हासिल करने में मदद करेगा। इससे आप एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

नोएडा में ब्यूटीशियन कोर्स में क्या सिखाई जाती है?

ज्यादातर लड़कियां पार्लर में जाकर हेयर कट, हेयर कलर, आईब्रो, बॉडी मसाज, फेशियल, आदि चीज़े करवाती हैं।आप ब्यूटीशियन क्लास (Beautician Class) में फुल एचडी मेकअप, एयर ब्रश मेकअप, दुल्हन मेकअप और भी बहुत कुछ सीखते हैं। 

छात्रों को ब्यूटीशियन कोर्स में मेकअप के विभिन्न रूप, स्टाइलिंग और उत्पादों को सही ढंग से प्रयोग करना आदि सिखाये जातें हैं।

इसके अलावा ब्यूटी क्षेत्र के छात्रों को हमेशा अप-टू-डेट रहने बोला जाता है। नोएडा में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में ब्यूटीशियन के डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और मास्टर कोर्स कराई जाती है।

ब्यूटीशियन ट्रेनिंग में क्या-क्या सिखाया जाता है?

इस ट्रेनिंग में चेहरे की मालिश, फेशियल करना, क्लीनअप करना, मेनिक्योर पेडीक्योर, बालों को रंगना, आईब्रो शेप देना, मेहंदी लगाना आदि चीज़े शामिल हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स करने में कितना समय लगता है?

यदि आप ब्यूटी के सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहते हैं तो 6 महीने का समय लगता हैं। और डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। ब्यूटीशियन के पीजी डिप्लोमा और मास्टर्स कोर्स में लगभग 2 वर्ष का समय लगता हैं।

नोएडा में ब्यूटीशियन कोर्स करने की पात्रता क्या होनी चाहिए?

ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए छात्रों को कम से कम 10th या 12th पास होना जरूरी है। आमतौर पर कहा जाए तो ब्यूटी कोर्स करने की की कोई उम्र सीमा नहीं है। लेकिन आप अगर 12th के बाद सीखते हैं तो आप ब्यूटी के बुक्स को भी पढ़ कर भी अच्छे से समझ सकते हैं।

आप ब्यूटी के कोर्स कर कितना कमा सकते हैं?

आपको बता दें कि एक अच्छी ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद आप शादी में जाकर अगर आप दुल्हन मेकअप करते हैं तो लगभग 20 से 30 हजार रूपए तक कमा सकते हैं। और अगर आप अपना ब्यूटी पार्लर खोलते हैं तो लगभग 80 से 90 हजार रूपए तक हर महीने कमा सकते हैं। इसके अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री, टीवी, धारावाहिक, फ़ैशन शो आदि में काम कर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

क्या आप जानना चाहते हैं कि ब्यूटी कोर्स के बाद करियर कहां से शुरू कर सकते हैं?

इस कोर्स में करियर के कई ऑप्शन है जैसे शुरुआती दौर पर आप छोटे-छोटे अवसरों में मेकअप का काम कर सकते हैं। फिर शादी – पार्टी में, उसके बाद बड़े- बड़े होटलों और पार्लर में काम कर करियर शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप  फ़ैशन शो, फ़िल्म इंडस्ट्री, टीवी, धारावाहिक, आदि में काम कर एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

Read More: नॉएडा के बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में | Best Beauty Parlour Course in Noida

बेस्ट ब्यूटीशियन कोर्स (Best Beautician Course) करने के लिए 5 टॉप एकेडमी कौन-कौन से हैं?

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  

8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:    9958600827

एड्रेस: दिल्ली

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 9958600827

एड्रेस- दिल्ली

4. ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   9958600827

एड्रेस: दिल्ली

5. शहनाज हुसैन एकेडमी

शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 9958600827

एड्रेस: दिल्ली

ब्यूटिशियन कोर्स करके अच्छी सैलरी पे विदेश में जॉब कैसे पाएँ?

लोगों की यह सोंच रहती है की विदेश में जॉब पाना बहुत ही कठिन होता है, जबकि हकीकत में यह बिलकुल मुमकिन है। अगर आप भी विदेश में जॉब करने के लिए इक्षुक हैं तो सबसे पहले आपको एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है । और भारत में IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट) एकमात्र ऐसी संस्था है जो विदेश में जॉब लेने के लिए हर कदम पर आपका साथ देती है।

आईबीई बहुत हीं किफायती फ़ी पर आपको एक अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का ब्यूटीशियन कोर्स कराती है और साथ हीं 100% जॉब की गारंटी भी देती है । कोर्स कम्पलीट होने के बाद विदेश में इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।

यदि आपने किसी भारतीय अकादमी से कोर्स किया हैं तो आप सिर्फ IBE का एग्जाम देकर भी IBE का सर्टिफिकेट ले सकते हैं जो की आपके प्रोफाइल को विदेशों में जॉब करने के लिए बहुत मजबूत बनाता है।

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) क्यों ज्वाइन करें ?

  • IBE के द्वारा करवाए जाने वाले सिर्फ एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब लेने के लिए पूरी तरह तैयार करता है।
  • अगर आपको कोई आर्थिक तंगी हो तब भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एजुकेशन लोन लेने से लेकर पढाई में आने वाले हर तरह की बाधाओं से निपटने का मार्गदर्शन करती है ।
  • IBE द्वारा समय समय पर मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, पोषण, तथा अन्य कई कोर्स से रिलेटेड ऑनलाइन सेमीनार भी करवाई जाती है।
  • आईबीई द्वारा देश-विदेश के बड़े ब्रांड में जॉब के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है ।
  • फिल्म इंडस्ट्री या फिर कई अन्य शीर्ष स्थानों में आयोजित फैशन शो में भाग लेने का अवसर प्रदान होता है।

अगर आप विदेश में जॉब करके अच्छा पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो उस सपने को साकार करने से अब आप सिर्फ एक कदम की हीं दूरी पर हैं ।

जी हाँ, अब आपका अंतर्राष्ट्रीय जॉब करने का सपना बिल्कुल हकीकत हो सकता है। तो फिर देर किस बात की? अब समय सिर्फ सोंचते रहने का नहीं बल्कि मिले हुए मौके को बिना गवाए अपने करियर को एक अहम् मुकाम देने का है । ज़्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके IBE के एक्सपर्ट टीम से फ़्री में परामर्श ले सकते हैं।

इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 85951 72415.
ऑफिस का पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत.

निष्कर्ष

ब्यूटीशियन की खास बात यह है कि आजकल यह कोर्स करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं क्योंकि अभी सभी शहरों में लगभग हर 1-2 KM की दूरी पर ब्यूटीपार्लर खुल गए हैं। जहां सिखाने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी करवाई जाती है। इसके अलावा आप ब्यूटीशियन के कोर्स (Beautician Course) ब्यूटी पार्लर में ही नहीं बल्कि प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत स्किल इंडिया अभियान के तहत भी सीख सकते हैं।

हालांकि अगर आप एक किफायती और प्रैक्टिकल ब्यूटी कोर्स की तलाश में हैं तो नॉएडा में स्थित मेरिबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी आपके लिए बेस्ट है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472.

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *