क्या आप दिल्ली के पूर्वी एरिया में रहते है? यदि हां तो आज हम आपको ईस्ट दिल्ली की बेस्ट एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप मेकअप कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप फ्रीलांसर, सैलून में पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब या फिर चाहें तो आप खुद का भी मेकअप स्टूडियो खोल सकते है। और अपने करियर में चार चांद लगा सकते है। तो चलिए जानते है ईस्ट दिल्ली की बेस्ट एकेडमी के बारे में और साथ ही यह भी जानते है कि मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होता हैं और उस कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है।

मेकअप कोर्स
ब्यूटी उद्योग में अपना कदम बढ़ाना हैं, तो आपको मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेकअप कोर्स करना रहेगा। प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करना होगा। मेकअप कोर्स करने के बाद ही आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
बता दें, इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, आईशैडो, लिप कलर, फाउंडेशन, डे-पार्टी मेकअप, नाइट-पार्टी मेकअप, नॉर्मल पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।
मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
डिप्लोमा इन मेकअप करते हैं, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं, आप सार्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन का होता है। मेकअप कोर्स करने में लगभग 1 लाख 20 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक का समय लगता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।
यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए और कोर्स की ड्यूरेशन एंड फीस आदि के बारे में बात की। अब हम आपके एरिया दिल्ली के जनकपुरी की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।
दिल्ली के जनकपुरी की टॉप 3 मेकअप एकेडमी
1. Khushbu Dua Makeovers & Academy
2. Deepa Jain Makeup Academy
3. Style’s Make-up Studio & Academy
खुशबू दुआ मेकओवर एंड एकेडमी, दिल्ली (Khushbu Dua Makeovers & Academy)
यह एकेडमी दिल्ली के जनकपुरी की टॉप 1 मेकअप एकेडमी है। यहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद आप अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद आप एक सर्टिफाइड आर्टिस्ट होंगे। यहां से कोर्स करने में 1 से 2 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 70 से 90 हजार रुपए है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।
अगर आप इस एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस: D-1B/14A, Janakpuri,Pankha Road,Sagarpur New Delhi-110058.
दीपा जैन मेकअप एकेडमी, दिल्ली(Deepa Jain Makeup Academy)
दीपा जैन मेकअप एकेडमी दिल्ली के जनकपुरी एरिया की टॉप नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। बता दें, इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते है। यहां से मेकअप कोर्स करने में 4 हफ्ते यानि कि 1 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस की बात करें, तो लगभग 50 हजार से लेकर 70 हजार तक का खर्चा आता है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को इस एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं की जाती है। इस एकेडमी की ओर से प्लेसमेंट्स/जॉब भी प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
दीपा जैन मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संर्पक कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: BK1/7, first floor , opposite bharat sweet, near fortis hospital, Shalimar Bagh, New Delhi, Delhi 110088.
स्टाइल मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी, दिल्ली (Style’s Make-up Studio & Academy)
स्टाइल मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी दिल्ली के जनकपुरी एरिया की टॉप नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। बता दें, इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते है। यहां से मेकअप कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस की बात करें, तो लगभग 73 हजार तक का खर्चा आता है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को इस एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं की जाती है। साथ न ही किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स/जॉब नहीं लगवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
इस एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संर्पक कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: D-1B, 14A, Janak Puri, Pankha Road, Delhi 110058.
यहां हमने दिल्ली के जनकपुरी एरिया की टॉप 3 एकेडमियों के बारे में बात की। अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप यह कोर्स करके अपने करियर को बढ़ा सकते है।
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Parul Garg Makeup Academy Gurgaon
- Meenakshi Dutt Makeup Academy Delhi
1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम
यह एकेडमी गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। यहां से आप मेकअप के कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। साथ ही बता दें, यहां पर स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। यहां से कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 1 लाख 77 हजार रुपए है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
एड्रेस- गुरुग्राम, हरियाणा
3- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी, दिल्ली
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 4 नबंर पर आती है। यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद आप अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद आप एक सर्टिफाइड आर्टिस्ट होंगे। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के पास कौशल भारत और एनएसडीसी का प्रमाणन है। मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी प्लेसमेंट्स नहीं करवाते है। यहां से कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है।
अगर आप मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
यहां हमने भारत की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में मेकअप कोर्स के लिए रजिट्रेशन कराने के लिए आज ही वीजिट करें।