क्या आप दिल्ली-एनसीआर में रहते है? और मेकअप कोर्स की प्लानिंग नोएडा से करने की सोच रहे है? यदि हां तो दोस्तों आज हम आपको मेकअप कोर्स से लेकर मेकअप आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे, साथ ही नोएडा की टॉप मेकअप एकेडमियों के बारे में भी बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स आराम से कर […]
क्या आप दिल्ली-एनसीआर में रहते है? और मेकअप कोर्स की प्लानिंग नोएडा से करने की सोच रहे है? यदि हां तो दोस्तों आज हम आपको मेकअप कोर्स से लेकर मेकअप आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे, साथ ही नोएडा की टॉप मेकअप एकेडमियों के बारे में भी बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स आराम से कर सकते है और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में मार्केट में लॉन्च हो सकते है। तो दोस्तों चलिए जानते है मेकअप आर्टिस्ट आखिरकार होते कौन है?
मेकअप आर्टिस्ट वह व्यक्ति होते हैं, जो कि विभिन्न रूपों का मेकअप करने में माहिर होते हैं और लोगों को बेहतर दिखने में मदद करते हैं। ये विशेषकर सिनेमा, टेलीविजन, फैशन शोज, फोटोग्राफी और विभिन्न सामाजिक घटनाओं के लिए काम कर सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट का काम होता है चेहरे को स्वरूपित करना, फेस की सुंदरता और चमक को बढ़ाना या किसी विशेष प्रदर्शन के लिए मेकअप और हेयरस्टाइलिंग करना हो सकता है। बता दें, मेकअप आर्टिस्ट्स का काम उनकी निरीक्षण क्षमता, रंग समझ और रूप-शास्त्र के प्रति जागरूकता पर आधारित होता है। मेकअप कोर्स नए ट्रेंड्स और टेक्निक्स का संदर्भ रखकर अपने कला को समृद्ध करते हैं और अपने ग्राहकों को उनकी सांगीतिकता और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर सेवाएं प्रदान करते हैं।
मेकअप कोर्स में स्टूडेंट्स को कई चीज़ों के बारे में सीखाया जाता है, जिससे व्यक्ति एकदम प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर उभरे जैसे- स्किन केयर, प्रीमेकअप, बेस मेकअप, फाउंडेशन एप्लाई करना, कंसीलर और कॉरेक्टर्स को फेस पर एप्लाई करना, पाउडर लगाना, हाइलाइटर एप्लाई करना, आई मेकअप करना, आईशैडो लगाना, आईलाइनर लगाना, आईलैशेस कर्ल्स करना और आईलैशेस का यूज करना, ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, मेकअप टूल्स यूज करना, फेशन मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।
मेकअप कोर्स में आप सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। यदि मेकअप कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन की बात करें, तो सभी एकेडमियों में इसकी फीस एंड ड्यूरेशन अलग-अलग होती है। वहीं, हम आपको एक आईडिया दे देते है कि मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन से लेकर 4 महीने की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस की बात करें, तो इस कोर्स फीस 10 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार रुपए होती है। यह फीस और ड्यूरेशन सभी एकेडमियों में अलग-अलग होती है।
मेकअप कोर्स के बाद किसी भी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट ज्यादतर एकेडमियों में नहीं करवाया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दोस्तों मेकअप कोर्स के बाद मार्केट में मेकअप आर्टिस्टों की प्रोपर जॉब नहीं होती है। इस कोर्स के बाद फ्रीलांसर वर्क कर सकते है, जिससे आपकी अर्निंग काफी ज्यादा हो सकती है। अब आप ऐसे समझ लीजिए इंडिया में इस साल ही 25 लाख शादियां है, ऐसे में आपको पूरे महीने में 30 शादी का भी प्रोजेक्ट मिलता है और आप एक ब्राइडल मेकअप में 20 हजार रुपए चार्ज करते है, तो पूरे महीने में आप आराम से लगभग 6 लाख रुपए कमा सकते है। अब ऐसे ही समझ लीजिए फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने पर आप इतना अर्न कर सकते है। सब इसके लिए आपके नेटवर्क काफी स्ट्रोग होने चाहिए। एकबार जब आपके नेटवर्क स्टोग हो गए तो आपके पास कभी-भी काम की कमी नहीं देखने को मिलेगी।
मेकअप कोर्स कहां से करें यह सबसे ज्यादा मेटर करता है क्योंकि अगर बेस ही अच्छा नहीं होगा तो आप क्या ही अपने करियर में कर सकते है। तो हम आपको नोएडा की टॉप 3 मेकअप एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है।
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की ऐसी इकलौती एकेडमी है जहाँ नेशनल कोर्सेज के साथ – साथ इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
2. पर्ल एकेडमी, नोएडा
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको 3 से 4 महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB: https://www.pearlacademy.com/
एड्रेस: B-25, Sector 59, Near Noida City Center Metro Station, Noida, Delhi NCR 201301.
3. श्वैता गौर मेकअप एकेडमी, नोएडा
श्वैता गौर मेकअप एकेडमी से आप हेयर, मेकअप, नेल के साथ-साथ सार्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है। यहां से मेकअप कोर्स में 7 दिन से लेकर 2 महीने का समय लगता है। और इन कोर्सेस की फीस 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए है। यहां से कोर्स करने के बाद जॉब स्टूडेंट्स को खुद ही सर्च करनी होती है। एकेडमी से कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी दिया जाता है।
श्वैता गौर मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB: https://shwetagaurmakeupartist.com/
एड्रेस: P-15, 5th Floor, Above Airtel Showroom, Sector 18, Noida, 201301.
यहां हमने नोएडा की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में बात की। आप आज ही किसी भी एकेडमी में जाकर वीजिट करें।
उत्तर :- मेकअप कोर्स में स्टूडेंट What is Makeup, Scope of the Makeup, Advance Makeup theory, Skin care & hygiene, Advance Makeup Technique, International Product knowledge, Skin tone knowledge, Advance Correction & Derm , Theory of HD Makeup and Airbrush , Makeup consultation, Brush types and uses, Bridal Makeup –Traditional, Matte Makeup, Mineral Makeup, Bengali Makeup, Shimmer Makeup, European Makeup, Arabic Makeup look, Camera facing makeup, Fashion Makeup, Advanced corrections & sculpting, Airbrush techniques for flawless look, Hi-definition makeup , Groom Makeup, Makeup for portfolio & shoots Client management , Bullet Hole , Old and Fresh Scars , Burn Marks , Makeup Removal and Scratches , Tools and Products Application of Foam Latex , Skin Decay आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।
उत्तर :- मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने से लेकर 15 महीने तक होता है। मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन अलग – अलग एकेडमी में अलग होता है ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय पर जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर :- नोएडा में मेकअप कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यह एकेडमी नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
उत्तर :- अगर स्टूडेंट इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए पहले उन्हें किसी एकेडमी से कोर्स करना होगा और स्टूडेंट के पास 1 -2 साल का एक्स्पीरियस होना जरुरी है। एक्स्पीरियस होने के बाद स्टूडेंट IBE का सर्टिफिकेट लेकर BECOME BEAUTY EXPART की मदद से इंटरनेशनल जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर :- इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले BECOME BEAUTY EXPART की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।