logo

भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी

चेहरे और बालों को सजाना-संवारना कुछ समय पहले तक आधुनिकता का प्रतीक माना जाता था, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ अब नाखूनों की सजावट को भी महत्वता दी जाने लगी है और खासतौर पर लड़कियों में अपने नाखूनों को सजाने के लिए बहुत उत्सुकता रहती है। पिछले कुछ सालों में महिलाओं में नेल आर्ट का […]

career option for nail technician

चेहरे और बालों को सजाना-संवारना कुछ समय पहले तक आधुनिकता का प्रतीक माना जाता था, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ अब नाखूनों की सजावट को भी महत्वता दी जाने लगी है और खासतौर पर लड़कियों में अपने नाखूनों को सजाने के लिए बहुत उत्सुकता रहती है।

पिछले कुछ सालों में महिलाओं में नेल आर्ट का ऐसा क्रेज़ शुरू हुआ है कि अब ये एक करियर विकल्प के तौर पर तेजी से उभरता फील्ड बनकर सामने आया है। ऐसे में अगर आपको नेल टेक्नीशियन बनना है तो यह आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़े। यह आपके लिए बहुत उपयोगी है हम यहां आपको बताएंगे कि नेल टेक्नीशियन क्या होता है? यह करियर चुनने के बाद कहां-कहां जॉब कर सकते है। चलिए जानते है नेल टेक्नीशियन के बारे में विस्तार से…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards
भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी 4

क्या होता है नेल टेक्नीशियन?

नाखूनों को सजाने के लिए नाखूनों पर नेल आर्ट बनाना साथ ही नाखूनों को अच्छे से फाइल पॉलिश करना एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है। अगर आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो आप में क्रिएटिविटी ज्यादा होनी चहिए। नेल टेक्नीशियन को कई तरह की डिजाइन के बारे में नॉलिज होनी चहिए, जिससे वह अपने क्लाइंट को खुश कर सके।

कैसे बने नेल टेक्नीशियन?

वैसे तो नेल टेक्नीशियन के लिए एजुकेशन की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आपको क्लाइंट को हैंडेल करना होती है, जिसके लिए एजुकेशन की जरूरत होती है। आप चाहे तो 12वीं के बाद इस क्षेत्र में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट एकेडमी | Best Hair Stylist Academy

आजकल तमाम नामी एकेडमी है, जो नेल आर्ट के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स चला रही हैं। आप किसी भी अच्छी एकेडमी से कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है।

नेल टेक्नीशियन कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है?

नेल टेक्नीशियन कोर्स में नेल्स को सजाना ही नहीं, बल्कि नेल्स की साफ-सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है। नेल टेक्नीशियन कोर्स में सिखाये जाने वाले कुछ प्रमुख टॉपिक है

1. किस प्रकार एक सफल नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं।

2. नेल टेक्नीशियन क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं।

3. Nail anatomy

4. Skin Allergies से बचाव

5. Matching Colours का सही प्रयोग

6. Nails को ट्रिम और शेप करना

7. Manicure

8. Silk Nails

9. Nail Art Techniques

10. Paraffin Wax उपचार

11. Professional Pedicure

12.  Acrylic Nails

13. Acrylic Infills

इसके साथ ही यह भी सीखाया जाता है कि सैलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए।

सौंदर्यशास्त्र में एडवांस डिप्लोमा कोर्स: कॉस्मेटोलॉजी डिप्लोमा कोर्स के बेस्ट अकादमी कौन कौन से हैं? Diploma in Advanced Beauty Aesthetics & Cosmetology

नेल टेक्नीशियन बनने के बाद रोज़गार के अवसर

  1. आप एक बार नेल टेक्नीशियन बन जाते है, तो आपके पास काम की कमी नहीं होती है। आप भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में जाकर भी कमा सकते है।
  2. अगर आप भारत में किसी भी यूनिसेक्स सैलून या ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए जाते है, तो वहां नेल टेक्नीशियन की काफी डिमांड होती है। आपको अच्छी सैलरी पर जॉब मिल जाती है। शुरुआती समय में आप 25 से 40 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी और यह लाख तक में पहुंच सकती है।
  3. अगर आपका सपना विदेश में जॉब करने का है, तो नेल टेक्नीशियन बनने के बाद पूरा हो सकता है। विदेश में नेल टेक्नीशियन्स की बहुत डिमांड है। आप अच्छी एकेडमी से कोर्स करके विदेश में जाकर जॉब पा सकते है।
  4. अगर आप फुल टाइम जॉब नहीं करना चाहते है, तो बिलकुल भी टेंशन न लें। एक नेल टेक्नीशियन के रूप में आप किसी भी सैलून में पार्ट टाइम जॉब कर सकते है।
  5. अगर आपको जॉब करना नहीं पसंद, आप खुद का बिजनेस चाहते है, तो आप इस फील्ड में नेल टेक्नीशियन बनकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।
  6. अगर आप चाहते है कि आप स्वतंत्र रूप से काम करें, तो निश्चित हो जाए नेल टेक्नीशियन बनन के बाद आप आराम से फ्रीलांस कर सकते है। फ्रीलांस करके आप हजारों रुपए महीना कमा सकते है।
  7. नेल आर्ट का फैशन आजकल इतना बढ़ गया है कि शादी, पार्टी और व्रत-त्योहार जैसे स्पेशल मौके पर नेल आर्टिस्ट की काफी डिमांड रहती है। इन मौकों पर आप फ्रीलांस करके हजारों रुपए प्रति दिन भी कमा सकते है।

12th के बाद मेकअपआर्टिस्ट कैसे बने? How to Become a Makeup Artist After 12th?

अगर आप नेल कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको इंडिया की टॉप 3 नेल एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज की काफी डिमांड रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाए जाते हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

2. लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी नेल करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते हैं। यहां नेल कोर्स की फ़ीस 5000 है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094  

3. वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

प्रश्न :- नेल टेक्नीशियन क्या होते हैं ?

उत्तर :- एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है हमारे नाखूनों को सजाना नाखूनों पर नेल आर्ट बनाना, साथ ही नाखूनों को अच्छे से फाइल पॉलिश करना एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है। एक नेल टेक्नीशियन हमारे नाखूनों को इस तरह से बनाता है कि दूर से ही देखने में हमारे नाख़ून सुंदर दिखाई देने लगते हैं।

प्रश्न :- नेल टेक्नीशियन कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- नेल टेक्नीशियन कोर्स में स्टूडेंट को Nail Anatomy,Theory, Practical Included, Client Management ,Engagement Makeup , Festivals Make , Client Handling , Client Requirement , Nail Remonal , Temporary Nails Application Types of Buffing Prestro Nails (gel tip)Drill. Level-1 (Nail Extension) , Acrylic Extension , (Natural & French) , Gel Extension (Natural & French)Overlay (Acrylic & Gel) Application on Original Nails Refiling (Acrylic & Gel) ,Refill (Overlay) आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- नेल टेक्नीशियन कोर्स की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

उत्तर :- अगर आप नेल टेक्नीशियन का डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो 1 मंथ का होता है। वहीं नेल टेक्नीशियन का मास्टर कोर्स का ड्यूरेशन 45 दिन होता है। अलग – अलग एकेडमी में इसका ड्यूरेशन अलग होता है ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय इसकी सही जानकारी ले सकते हैं।

प्रश्न :- नेल टेक्नीशियन के बाद कैसे पाएं इंटरनेशनल जॉब ?

उत्तर :- नेल टेक्नीशियन कोर्स के बाद स्टूडेंट को इंटरनेशनल जॉब के लिए इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के सर्टिफिकेट ले लिए स्टूडेंट become beauty expert की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद एक ऑनलाइन एग्जाम होगा ऑनलाइन एग्जाम देने के 5 -7 दिन बाद सर्टिफिकट मिल जाएगा। सर्टिफिकेट के बाद स्टूडेंट विदेशों के नेल स्टूडियो में आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर जॉब पा सकते हैं।

प्रश्न :- नेल टेक्नीशियन को कितना मिलती है सैलरी ?

उत्तर :- नेल टेक्नीशियन को शुरुआत में 20 से 25 हजार मिलता है। नेल टेक्नीशियन का जैसे – जैसे एक्स्पीरियस बढ़ता जाता है उस हिसाब से सैलरी भी बढ़ जाती है। आज के समय में बहुत से नेल स्टूडियो खुल गए हैं जहाँ नेल टेक्नीशियन की काफी डिमांड है।

प्रश्न :- नेल टेक्नीशियन कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- नेल टेक्नीशियन कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। स्टूडेंट यहां से कोर्स करके आज भारत के बड़े – बड़े ब्यूटी सैलूनों में नेल स्टूडियो में जॉब कर रहे हैं।

प्रश्न :- नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी क्या – क्या है ?

उत्तर :- नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बाद Nail Technician Instructor , Nail Technician , Nail Salon Owner ,Professional Nail Consultant Spa Manicurist आदि के रूप में करियर बना सकते हैं।

Leave a Reply to Maya Shivthare Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. Makeup artists, nails artist, & beautician

logo
© 2025 Become Beauty Expert (BBE India). All Rights Reserved.