मेकअप की दुनिया में माहिर बनना: राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट का मेकअप कोर्स । Mastering the world of makeup: Makeup course from Orane International Institute, Rajouri Garden

क्या मेकअप कोर्स करने के लिए आप बहतरीन मेकअप एकेडमी की तलाश कर रहे है? अगर यस तो दोस्तो आज मैं आपको राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशन इंस्टीट्यूट के बारे में पूरी जानकारी दूंगी, जहां से आप कोर्स करके अपना करियर बहतरीन बना सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स में सार्टिफिकेट से लेकर एडवांस डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस आसानी से कर सकते हैं। बता दें, इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स के अलावा और भी कई कोर्सेस आसानी से सकते हैं। मगर आज हम राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के बारे में जानेंगे। साथ ही इसके मेकअप कोर्स के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए दोस्तो ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के बारे में जानते है।

राजौरी गार्डन का ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुुरुआत दिल्ली में नहीं बल्कि पंजाब में साल  2009 में हुई थी। और देखिए देखते ही देखते आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। साथ ही यहां के ट्रेनर्स काफी ज्यादा एजुकेडेट है, जो कि स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों सेशन के बारे में प्रोपर बताते हैं। राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की बात करें, तो यहां के ट्रेनर्स भी बहुत ट्रेनड होते हैं।

राजौरी गार्डन का ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट का मेकअप कोर्स 

ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से आप मेकअप कोर्स में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के नीचे दिए गए सभी कोर्सेस कर सकते हैं।

  1. ADVANCED DIPLOMA IN PRO MAKEUP ARTISTRY
  2. DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP
  3. CERTIFICATE IN BRIDAL MAKE-UP
  4. CERTIFICATE IN ART OF MAKEUP
  5. CERTIFICATE IN EYE LASH EXTENSION
  6. CERTIFICATE IN AIRBRUSH MAKE-UP

1. एडवांस डिप्लोमा इन प्रो मेकअप आर्टिस्ट्री (ADVANCED DIPLOMA IN PRO MAKEUP ARTISTRY)

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप मेकअप कोर्स में एडवांस डिप्लोमा इन प्रो मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में आप फेस स्ट्रेचर/फेस शेप्स, कॉनटोरिंग, आई शेप्स, कॉनटोरिंग विथ आई शैडो, नोड शेप एंड नोड कॉनटोरिंग, ब्रो शेपिंग एकोडिंग टू फेस शेप, मेनेजनिंग फेशियल हेयर टू क्रिएट डिवा-लाइक लुक्स, ग्लैमर्स एंड बॉलीवुड मेकअप, केटवॉक मेकअप, मेकअप फॉर ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी, रेटरो मेकअप, फेशन एडिटोरियल मेकअप, टैटू, ब्राइडल मेकअप इंडियन ट्रेडिशनल एंड कैथोलिक ब्राइड, मैटालिक मेकअप, यैलो मेकअप, खालेजी मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने में 15 दिन का समय लगेगा।

2. डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप (DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP)

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स में आप डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कलर थ्योरी, फाउंडेशन थ्योरी, न्यूट्रालाइजर्स, कलर विल, करेक्टिव मेकअप (नोस, आई, लिप), डे ड्रॉ नैचुयरल लुक/ ग्लोसी लुक, डे-पार्टी/ इवनिंग मेकअप, इंगेजमेंट/शगुन लुक, रिशेप्शन लुक, इंडियन इथनिक ब्राइडल लुक डे/नाइट एंड आईलैश एप्लिकेशन, ग्रोम मेकअप, 5 टाइप्स ऑफ आई मेकअप एंड आईलैश एप्लिकेशन, रेड कारपेट लुक, मीडिया मेकअप लुक, फेनटली, कट बर्न, बीडिंग, मार्डन ब्राइडल लुक, ब्रॉन्ज़ टेन कुल आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।

https://www.meribindiya.com/blog/nail-extension-course-career-earning-potential

3. सार्टिफिकेट इन ब्राइडल मेकअप (CERTIFICATE IN BRIDAL MAKE-UP)

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन ब्राइडल मेकअप कोर्स कर सकते है। इसमें आप ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, आईमेकअप, लिप मेकअप आदि के बारे में स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

4. सार्टिफिकेट इन आर्ट ऑफ मेकअप (CERTIFICATE IN ART OF MAKEUP)

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन आर्ट ऑफ मेकअप कोर्स भी कर सकते है। इस कोर्स में 1 महीने का समय लगता है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में ब्यूटी प्रोडेक्ट्स नॉलेज, टूल एंड ईक्यूपमेंट, एनालाइजिंग द फेस, नोस, आई, इंडियन एथनिक ब्राइडल लुक, थ्योरटिकल नॉलेज भी दी जाती है।

5. सार्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन (CERTIFICATE IN EYE LASH EXTENSION)

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 1 दिन का होता है। इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों करवाया जाता है। आईलैश का यूज, कैसे लगाते है आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।

6. सार्टिफिकेट इन एयरब्रश मेकअप (CERTIFICATE IN AIRBRUSH MAKE-UP)

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स में आप सार्टिफिकेट इन एयरब्रश मेकअप कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 6 दिन का होता है। इसमें थ्योरी और प्रेक्टिकल पार्ट सीखाया जाता है, साथ ही एयरब्रश कैसे यूज करते है, एयरब्रश ब्राइडल पर एप्लाई करने का तरीका आदि के बारे में सीखाया जाता है।

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के स्किन कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन से लेकर 1 महीने तक की होती है।

मेकअप कोर्स करने के बाद राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

दिल्ली के राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है। मेकअप कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट्स की जॉब इसलिए भी नहीं लगवाई क्योंकि मेकअप कोर्स के बाद जॉब किसी की भी परमानेंट नहीं होती है। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप काम कर सकते है।

https://www.meribindiya.com/blog/where-to-do-a-job-after-nail-course

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट

  1. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
  2. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर ओरेन एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
  3. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर ओरेन एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान

  1. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
  2. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
  3. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का एड्रेस

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। यहां हम नीचे आपको दिल्ली के राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांचेज में राजौरी गार्डन की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

एड्रेस: A 11 3rd Floor Rajouri Garden, Delhi 110027.

यहां हमने दिल्ली की राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप मेकअप कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।

दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 5 मेकअप एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy, Rajouri Garden
  2. Pearl Academy, Rajouri Garden
  3. Cyruss Mathew Makeup Academy, Rajouri Garden
  4. Sanya and Shifa Makeup Academy
  5. The Red Fox academy

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, राजौरी गार्डन

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

web:- https://www.meribindiya.com/

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. पर्ल एकेडमी, दिल्ली

पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

web:- https://admission.pearlacademy.com/

एड्रेस: TDI Mall, Eros Mall 10 Vishal Cinema Road Behind, Shivaji Place, Vishal Enclave, Rajouri Garden, New Delhi, Delhi.

3. साइरस मैथ्यू मेकअप एकेडमी

साइरस मैथ्यू मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी में से एक है। यहां से आप कोर्स करके सार्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। मेकअप के कई प्रकार के कोर्सेस आप यहां से कर सकते है।  बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

अगर आप साइरस मैथ्यू मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

web:-

एड्रेस: S-23, Janta Market, Rajouri Garden, New Delhi, Delhi 110027

4. सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी

सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते हैं। यदि आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस लगभग 60 हजार रुपए है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

अगर आप सान्या एंड सिफा मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

add:- J2 15B SECOND FLOOR RAJOURI GARDEN Opposite Pillar No. 412
Collab

5. द रेड फॉक्स एकेडमी

द रेड फॉक्स एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है। यहां से आप मेकअप से रिलेटेड कई कोर्सेस कर सकते हैं। यदि आप यहां से मेकअप कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस लगभग 86 हजार रुपए है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

F – 5 Shivaji Enclave,Road no.28 – Rajouri Garden, New Delhi – 110027

अगर आप द रेड फॉक्स एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094

यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की राजौरी गार्डन की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में एडमिशन के लिए आज की संपर्क कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *