अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और अपनी कमाई बढ़ाना चाहते है, तो आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स आपके करियर में चार-चांद लगा सकता है, क्योंकि एक मेकअप आर्टिस्ट काफी क्रिएटिव होता है और एक नेल टेक्नीशियन भी काफी क्रिएटिव होना चहिए। इसलिए आप मेकअप आर्टिस्ट के बाद एक सफल नेल टेक्नीशियन बनकर अपनी जैब और भारी कर सकते है। चलिए जानते है मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन बनने के बाद और कितने बेनिफिट्स होते है।
नेल टेक्नीशियन क्या है?
एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है कि वह अपने क्लाइंट के नाखूनों पर अच्छी नेल आर्ट करें। साथ ही नाखूनों को अच्छे से फाइल पॉलिश करें। अगर आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो आप में क्रिएटिविटी ज्यादा होनी चहिए। क्रिएटिविटी ज्यादा होगी, तब आप कई डिजाइन्स को क्लाइंट के नेल्स पर डिजाइन कर पाएंगे। इस वर्क में आपको लेस्ट डिजाइन्स की काफी ज्यादा नॉलिज होनी चहिए, जिससे वह अपने क्लाइंट को खुश कर सके।
नेल टेक्नीशियन का कोर्स कैसे करें?
आजकल कई एकेडमी है, जो कि नेल टेक्नीशियन का कोर्स करवाती है। आप किसी भी अच्छी एकेडमी में एडमिशन लेकर नेल टेक्नीशियन बन सकते है। नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आप किसी भी अच्छी एकेडमी से नेल आर्ट के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।
नेल टेक्नीशियन बनने के लिए क्या-क्या सिखाया जाता है?
नेल टेक्नीशियन कोर्स में नेल्स को सजाना ही नहीं, बल्कि नेल्स की साफ-सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है। नेल टेक्नीशियन कोर्स में सिखाये जाने वाले कुछ मुख्य टॉपिक है जैसे…
1. किस प्रकार एक सफल नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं।
2. नेल टेक्नीशियन क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं।
3. Nail Anatomy
4. Skin Allergies से बचाव
5. Matching Colors का सही प्रयोग
6. Nails को ट्रिम और शेप करना
7. Manicure
8. Silk Nails
10. Paraffin Wax उपचार
11. Professional Pedicure
12. Acrylic Nails
13. Acrylic Infills
इसके साथ ही यह भी सीखाया जाता है कि सैलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए।
मेकअप आर्टिस्ट के बाद नेल टेक्नीशियन कैसे बनना
आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और इसके बाद आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो यह आपके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप किसी भी एकेडमी से एडमिशन लेकर अपनी सुविधानुसार कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है।
मेकअप आर्टिस्ट के बाद नेल टेक्नीशियन बनने के फायदे
- आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और उसके बाद आप एक अच्छे नेल टेक्नीशियन भी बन गए, तो आपके पास वर्क की कमी नहीं रहती है। आप किसी भी बड़े यूनिसेक्स सैलून या ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए जाते है, तो आपको जॉब जल्दी मिलेगी… आप एक मेकअप आर्टिस्ट तो है ही साथ ही नेल टेक्नीशियन भी होंगे, तो सैलून आपको जॉब जल्दी और अच्छी सैलरी देंगा।
- मेकअप में परमानेंट वर्क नहीं होता। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट है, तो आपको फ्रीलांस वर्क ज्यादा मिलता है, लेकिन जब आप मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल टेक्नीशियन भी होंगे, तब आपको कोई भी सैलून परमानेंट जॉब जल्द ही दें देगा।
- फुल टाइम जॉब नहीं करते है आप, तो मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल आर्ट के लिए भी पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। जब आपको दोनों परफेक्ट तरीके आएगा, तो खुद-व-खुद आपकी डिमांड मार्केट में बढ़ जाएगी।
- जब आप एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल टेक्नीशियन भी है, तो आप चाहें तो खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। दोनों काम में आप परफेक्ट होंगे, तो आपका बिजनेस काफी अच्छी रन करेगा।
- फ्रीलांस यानि की स्वतंत्र रूप से भी आप काम कर सकते है। जब आपके क्लाइंट आपके मेकअप से इंप्रेस होंगे, तो उन्हें पता होगा कि आप कितने क्रिएटिव है। ऐसे में उन्हें नेल आर्ट करवाना होगा, तब क्लाइंट आप से ही संपर्क करेंगा। ऐसे में आप फ्रीलांस करके काफी ज्यादा कमा सकते है। अब आप खुद ही देख लें, इंडिया में शादी, पार्टी और व्रत-त्योहार जैसे स्पेशल मौके आते ही रहते है। इन मौकों पर मेकअप और नेल आर्ट की डिमांड काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप फ्रीलांस करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
- अगर आप पहले से मेकअप आर्टिस्ट के रूप में फ्रीलांस करते है, तो नेल आर्ट के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि आपके मार्केट में नेटवर्क पहले से ही बने होंगे।
- ब्यूटी इंडस्ट्री में आप कोई भी कोर्स कर लें। कमाने के अवसर आपको खुद-व-खुद ही मिल जाएंगे। शुरुआती दिनों में 40 से 50 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। बाद में जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी और यह लाख तक में भी पहुंच जाती है।