मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बेनिफिट्स

Nail artist banne ke faise

अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और अपनी कमाई बढ़ाना चाहते है, तो आप  नेल टेक्नीशियन का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स आपके करियर में चार-चांद लगा सकता है, क्योंकि एक मेकअप आर्टिस्ट काफी क्रिएटिव होता है और एक नेल टेक्नीशियन भी काफी क्रिएटिव होना चहिए। इसलिए आप मेकअप आर्टिस्ट के बाद एक सफल नेल टेक्नीशियन बनकर अपनी जैब और भारी कर सकते है। चलिए जानते है मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन बनने के बाद और कितने बेनिफिट्स होते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

नेल टेक्नीशियन क्या है?

एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है कि वह अपने क्लाइंट के नाखूनों पर अच्छी  नेल आर्ट करें। साथ ही नाखूनों को अच्छे से फाइल पॉलिश करें। अगर आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो आप में क्रिएटिविटी ज्यादा होनी चहिए। क्रिएटिविटी ज्यादा होगी, तब आप कई डिजाइन्स को क्लाइंट के नेल्स पर डिजाइन कर पाएंगे। इस वर्क में आपको लेस्ट डिजाइन्स की काफी ज्यादा नॉलिज होनी चहिए, जिससे वह अपने क्लाइंट को खुश कर सके।

नेल टेक्नीशियन का कोर्स कैसे करें?

आजकल कई एकेडमी है, जो कि नेल टेक्नीशियन का कोर्स करवाती है। आप किसी भी अच्छी एकेडमी में एडमिशन लेकर नेल टेक्नीशियन बन सकते है। नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आप किसी भी अच्छी एकेडमी से नेल आर्ट के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

नेल टेक्नीशियन बनने के लिए क्या-क्या सिखाया जाता है?

नेल टेक्नीशियन कोर्स में नेल्स को सजाना ही नहीं, बल्कि नेल्स की साफ-सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है। नेल टेक्नीशियन कोर्स में सिखाये जाने वाले कुछ मुख्य टॉपिक है जैसे…

1. किस प्रकार एक सफल नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं।

2. नेल टेक्नीशियन क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं।

3. Nail Anatomy

4. Skin Allergies से बचाव

5. Matching Colors का सही प्रयोग

6. Nails को ट्रिम और शेप करना

7. Manicure

8. Silk Nails

9. Nail Art Techniques

10. Paraffin Wax उपचार

11. Professional Pedicure

12.  Acrylic Nails

13. Acrylic Infills

इसके साथ ही यह भी सीखाया जाता है कि सैलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए।

मेकअप आर्टिस्ट के बाद नेल टेक्नीशियन कैसे बनना

आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और इसके बाद आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो यह आपके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप किसी भी एकेडमी से एडमिशन लेकर अपनी सुविधानुसार कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है।

मेकअप आर्टिस्ट के बाद नेल टेक्नीशियन बनने के फायदे

  1. आप एक मेकअप आर्टिस्ट है और उसके बाद आप एक अच्छे नेल टेक्नीशियन भी बन गए, तो आपके पास वर्क की कमी नहीं रहती है। आप किसी भी बड़े यूनिसेक्स सैलून या ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए जाते है, तो आपको जॉब जल्दी मिलेगी… आप एक मेकअप आर्टिस्ट तो है ही साथ ही नेल टेक्नीशियन भी होंगे, तो सैलून आपको जॉब जल्दी और अच्छी सैलरी देंगा।
  2. मेकअप में परमानेंट वर्क नहीं होता। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट है, तो आपको फ्रीलांस वर्क ज्यादा मिलता है, लेकिन जब आप मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल टेक्नीशियन भी होंगे, तब आपको कोई भी सैलून परमानेंट जॉब जल्द ही दें देगा।
  3. फुल टाइम जॉब नहीं करते है आप, तो मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल आर्ट के लिए भी पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। जब आपको दोनों परफेक्ट तरीके आएगा, तो खुद-व-खुद आपकी डिमांड मार्केट में बढ़ जाएगी।
  4. जब आप एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ नेल टेक्नीशियन भी है, तो आप चाहें तो खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। दोनों काम में आप परफेक्ट होंगे, तो आपका बिजनेस काफी अच्छी रन करेगा।
  5. फ्रीलांस यानि की स्वतंत्र रूप से भी आप काम कर सकते है। जब आपके क्लाइंट आपके मेकअप से इंप्रेस होंगे, तो उन्हें पता होगा कि आप कितने क्रिएटिव है। ऐसे में उन्हें नेल आर्ट करवाना होगा, तब क्लाइंट आप से ही संपर्क करेंगा। ऐसे में आप फ्रीलांस करके काफी ज्यादा कमा सकते है। अब आप खुद ही देख लें, इंडिया में शादी, पार्टी और व्रत-त्योहार जैसे स्पेशल मौके आते ही रहते है। इन मौकों पर मेकअप और नेल आर्ट की डिमांड काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप फ्रीलांस करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
  6. अगर आप पहले से मेकअप आर्टिस्ट के रूप में फ्रीलांस करते है, तो नेल आर्ट के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि आपके मार्केट में नेटवर्क पहले से ही बने होंगे।
  7. ब्यूटी इंडस्ट्री में आप कोई भी कोर्स कर लें। कमाने के अवसर आपको खुद-व-खुद ही मिल जाएंगे। शुरुआती दिनों में 40 से 50 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। बाद में जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी और यह लाख तक में भी पहुंच जाती है।
दिल्ली की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी :-
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और मास्टर कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही डिप्लोमा कोर्स और मास्टर कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।



Atul chauchan makeover Academy Delhi

Atul chauchan makeover Academy मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार वहीं ड्यूरेशन 2 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इस एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। Atul chauchan makeover Academy से स्टूडेंट केवल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।
आप Atul chauchan makeover Academy Delhi के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8383895094 करें।
अतुल चौहान मेकअप एकेडमी के एड्रेस
1856, Wazir Singh St, next to Allahabad Bank, Chuna Mandi, Paharganj, New Delhi, Delhi 110055
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8383895094

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी

पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नम्बर 3 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार + जीएसटी देना पड़ता है। वहीं पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 28 डे का है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी में 50 -60 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट भी स्टूडेंट केवल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।
आप पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8383895094 करें।
पारुल गर्ग एकेडमी के पूरा पता :-
web :- https://www.parulgargmakeup.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  8383895094
Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *